अनियमितता बरतने के आरोप में प्रधानाचार्य को प्रबंधक ने किया निलंबित

रायबरेली।दीनशाह गौरा विकास क्षेत्र के गोविन्दपुर माधव के श्री शीतला सहाय मौनी स्वामी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को अनियमितता करने पर प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है।

दरअसल बीती 31 मार्च को सूर्य नारायण तिवारी को इस विद्यालय का कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रबन्ध समिति ने नियुक्त किया था। प्रबंधक का आरोप है की उसके बाद से ही प्रबन्धक समिति के आदेशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता, मनमाने तरीके का विद्यालयी कार्य, वित्तीय अनियमिततायें व संस्था के प्राभूत को क्षति आदि अन्य अनियमितताओं के प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।

इस पर प्रबन्ध समिति ने बैठक कर बीती तीन अक्तूबर को प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इस निलम्बन अवधि में विद्यालय की प्रशासनिक , सामान्य व्यवस्था विद्यालय के शिक्षक लाल प्रताप सिंह को सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रधानाचार्य के खिलाफ सभी आरोपों की जांच प्रबंध समिति कराएगी।

प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा की इस अवधि में बुलाये जाने पर विद्यालय में प्रवेश होगा। इस अवधि का वेतन निलम्बन नियमावली के अनुरूप प्रदान किया जायेगा।

क्या बोले प्रबंधक

विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया की प्रधानाचार्य को अनियमितता बरतने और कई मामलों में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है। सभी आरोपों की जांच कराई जाएगी। इस निलंबन की सूचना से विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

पुरानी रंजिश मे युवक को मारी गोली , रेफर

रायबरेली। पुरानी रंजिश को लेकर घर के दरवाजे पर युवक को बेखौफ दबंगों मारी गोली। गोली युवक के बांये हाथ मे लगने से युवक की एक उंगली उड़ गई। आनन फानन मे घायल युवक को सी एच सी नसीराबाद मे भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक में उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है ।मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरांय मजरे बिन्नावा का है। बुधबार की सुबह संजीव पुत्र राधेश्याम उम्र 20 वर्ष अपने घर के दरवाजे मंजन कर रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही संतलाल, महिपाल, विनोद अनिल व हीरालाल ने एक राय होकर संजू के दरवाजे पहुंचे और गालियां देते हुए कनपटी पर तमंचा लगाकर कहा मारो आज बचने ना पाए तभी संजीव ने तमंचे की नाल को हाथ से पकड़ लिया इतने में ही हमलावरों ने गोली चला दी जिससे युवक का बायां हाथ की एक उंगली उड़ गयी।

और युवक घायल होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने घायल युवक को सी एच सी नसीराबाद मैं भर्ती कराया जहां सी एच सी मे मौजूद चिकित्सक डाक्टर लक्ष्मी नारायण ने घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में थाना प्रभारी राम लखन पटेल का कहना है कि मामला संदिग्ध है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बालिका के साथ दुराचार, आरोपी फरार

पीड़िता ने एस पी से की शिकायत

रायबरेली।बछरावां थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली बालिका ने पड़ोस के गांव के एक युवक के ऊपर दुराचार का आरोप लगाया है। बालिका का कहना है कि उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई।

थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बालिका ने पड़ोस के गांव की एक युवक पर आरोप लगाया है कि जब वह रात को सो रही थी इसी दौरान उक्त युवक उसके घर आया और उसके साथ गलत काम किया और जब उसने शोर मचाना शुरू किया तब उक्त युवक ने उसे जान से मार देने की धमकी दी और कहा कि यदि किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे। शोर मचाने पर उक्त पीड़िता के घर वाले भी जाग गए। इस वारदात से पीडित हुआ उसके घर वाले काफी भयभीत हैं।

थाने में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एस पी को इसकी सूचना दी है।

प्रधानाध्यापक की बहाली को लेकर आरएसएम ने तीसरे दिन दिया धरना

रायबरेली। डीह ब्लॉक में कार्यरत प्रधानाध्यापक की बहाली को लेकर शिक्षकों ने तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह अध्यक्षता में शिक्षकों ने आज स्कूल के बाद शाम में 3:30 बजे से विभागीय अधिकारियों के अन्याय, शोषणकारी व निरंकुश नीतियों के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना दिया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने कहा कि अधिकारियों की कुत्सित मानसिकता की ओर आगाह करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रधानाध्यापक की बहाली को लेकर धरना देता रहेगा। जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को महानिदेशक व बेसिक शिक्षा के सचिव से संगठन करेगा। उन्होंने कहा कि निलंबन में अगर किसी शिक्षक के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही की जाती है तो आरएसएस सिर्फ आग्रह ही करता है।

लेकिन दुर्भावना से कोई कार्य अधिकारी करता है तो उसके खिलाफ़ हम लोग धरने पर बैठेंगे। खीरों अध्यक्ष रमेश सिंह ने कठोर लहजे में सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बी०ई०ओ०कार्यालय डीह में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रतीक दलाल द्वारा समस्त घटना का कुचक्र रचा गया।

इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेहतर समझ का परिचय देते हुए कर्मठ शिक्षक रवीन्द्र सिंह यादव जी को सम्मान सहित बहाल करना चाहिए । अन्यथा की स्थिति ने आर - पार की लड़ाई जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ी जाएगी।

जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने इस प्रकरण की गंभीरता को स्पष्ट करते हुए कड़े स्वर में कहा कि इस कुकृत्य का समस्त विवरण साक्ष्य सहित जिलाधिकारी रायबरेली के समक्ष रखा जाएगा। कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने धरने में उपस्थित सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आज के धरने में कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य, संगठन मंत्री मधुकर सिंह, महामंत्री संजय कनौजिया, जिला मंत्री शशि देवी, वीरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिमोहन यादव संयुक्त महामंत्री, जयकरन जिला मीडिया प्रभारी, अनुराग मिश्र अध्यक्ष डीह, हरिबंश सिंह व रणविजय सिंह गंगापारी, रवीन्द्र सिंह यादव महामंत्री डीह, हनी गुलाटी, विमला यादव, प्रतिभा बाजपेई, वर्तिका सोनकर, ज्योति चौधरी, अनूप सिंह अध्यक्ष हरचंदपुर, हरिशरण मौर्य अध्यक्ष ऊँचाहार, आशुतोष मौर्य, संजय सिंह अध्यक्ष डलमऊ, अवनीश सिंह अध्यक्ष सताव, योगेन्द्र यादव, दिनेश सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, मोहित कुमार पटेल, अखिलेश चौरसिया, रितेश वर्मा, अवध किशोर, आशुतोष सिंह, दिग्विजय सिंह, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

*तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती,जिंदगी मिलती है रोते को हंसी मिलती है, तेरे दरबार में*

रायबरेली। सोमवार को शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन रहा इस दिन महानवमी पर मां दुर्गा की नववीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की उपासना की गई।माता सिद्धिदात्री की पूजा करने से नवरात्रि में नौ दिन व्रत रखने के समान पुण्य मिलता है। शहर से लेकर गांव तक कन्या भोज और हवन से वातावरण भक्तिमय हो गया। मां के मंदिरों और पंडालों में भक्तों का तांता लगा हुआ था।

मां सिद्धिदात्री अपने नाम के स्वरूप सिद्धियां प्रदान करने वाली देवी मानी गई हैं। स्वंय शिव जी ने भी मां सिद्धिदात्री की कृपा से नौ सिद्धियों को प्राप्त किया था।यही वजह है कि शारदीय नवरात्रि की दुर्गा नवमी बहुत महत्वपूर्ण होती है।इस दिन माता ने महिषासुर का वध किया था।

मां सिद्धिदात्री की पूजा का महत्व

महानवमी पर देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं।अगर कोई नौकरी या व्यापार को लेकर परेशानी झेल रहे हैं तो नवरात्रि की नवमी तिथि पर देवी को एक कमल का पुष्प श्रद्धा के साथ अर्पित किया जाता है।साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाए तो इससे सारी बाधाओं का अंत होता है और धन, नौकरी, व्यापार में सफलता मिलती है।

मां सिद्धिदात्री को प्रसन्न करने के लिए न सिर्फ देवता बल्कि राक्षस, गंधर्व, ऋषि मुनि भी कठोर तपस्या करते हैं।

मां सिद्धिदात्री का स्वरूप

सामान्य रूप से मां सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर आसीन होती हैं, हालांकि इनका भी वाहन सिंह है। मां सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं।इनकी दाहिनी ओर की पहली भुजा मेंं गदा और दूसरी भुजा में चक्र है। बांई ओर की भुजाओं में कमल और शंख है।

इस तरह हुई मां सिद्धिदात्री पूजा और लगा भोग

शारदीय नवरात्रि की नवमी पर स्नान के बाद हरा मोर रंग वाले वस्त्र पहन कर मां की पूजा की गई। यह देवी सिद्धिदात्री का प्रिय रंग है।पंचोपोचार विधि से देवी की उपासना की गई। कमल या गुलाब के फूलों की माला अर्पित किए गए। कन्या भोजन के लिए बनाए प्रसाद हलवा, चना, पूड़ी का प्रसाद चढ़ाए गए।

"ॐ ह्रीं दुर्गाय नमः मंत्र का एक 108 बार जाप किया गया।कन्या पूजन किया गया।दान-दक्षिणा दे कर कन्याओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा किया। भक्तों ने पूरे विधि विधान से देवी के सहस्त्रनामों का जाप करते हुए हवन किया गया।नवमी तिथि समाप्त होने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए।

मां सिद्धिदात्री के मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:

सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना यदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायनी॥

महानवमी पर हवन का महत्व

नवरात्रि में देवी दुर्गा के निमित्त हवन करने से व्रत-पूजन संपन्न माना जाता है।कहते हैं हवन के धुएं से प्राण में संजीवन शक्ति का संचार होता है।इसके जरिए बीमारियों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। हवन के लिए कुंड में आम की समधिया रख कुंड पर स्वास्तिक बनाकर नाड़ा बांध कर फिर उसकी पूजा की गई ।

अग्नि प्रज्वलित कर हवन कुंड की अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की मंत्रों के साथ आहुति दी गई।

घर में घुस कर किया दुष्कर्म का प्रयास

रायबरेली।खीरों थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर एक किशोरी के साथ जबरन दुराचार करने की कोशिश की। किशोरी के विरोध करने पर युवक ने किशोरी को गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी युवक के घर शिकायत करने पहुंचे पीड़िता के पिता को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीते रविवार की शाम लगभग छ: बजे मैं अपने घर पर अकेली थी। मेरे परिजन खेतों में काम कर रहे थे। तभी मेरे पड़ोसी सतनाम लोधी ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ जबरन दुराचार करने की कोशिश की। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों को आता देख जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। देर शाम मेरे पिता उसके घर शिकायत करने पहुंचे तो उसने मेरे पिता को भी पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मोटरसाइकिल पर लखनऊ से अपने घर कौशांबी जाने के दौरान हादसा

रायबरेली- बछरावां में लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की शाम लगभग 6 बजे के करीब चुरूवा- पश्चिम गांव बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया ।इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सत्यम गुप्ता 19 वर्ष पुत्र गोपीचंद गुप्ता निवासी फकीराबाद सराय अकिल बरई जनपद कौशांबी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से लखनऊ से वापस कौशांबी जा रहे थे यह दोनों जैसे ही टोल प्लाजा के आगे चुरूवा -पश्चिम गांव बाईपास पर पहुंचे और सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया ।इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई ।मृतक सत्यम की पहचान हो चुकी है जबकि दूसरे युवक की पहचान तभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचना दी है।

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के सामने आए 86 मामले, छ: का मौके पर निस्तारण

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील ऊंचाहार में लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने बिजली,पानी, सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन और जमीनी विवाद से संबंधित मामले आए। उन्होंने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुना जाए और उसका त्वरित निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद जैसे मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौका मुआयना करने के उपरांत समस्या को निस्तारित करे। इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि विवादों का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बात अवश्य सुनी जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह,एसडीम ऊंचाहार के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी गण का उपस्थित थे।

पति पत्नी और वो फिर हुआ विवाद,पहुंची पुलिस

रायबरेली।हरचंद्रपुर क्षेत्र के लालूपुर खास गांव के प्रसिद्ध श्री आस्तीक स्वामी मंदिर में शुक्रवार को कथित तौर गैर युवक के साथ मौज मस्ती करना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने महिला को युवक के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।

पति-पत्नी और युवक के बीच नौबत मार पीट की बन आई। हंगामा मचने पर मंदिर के पुजारी ने बड़ी मुश्किल बीच बचाव किया‌। पति-पत्नी की शिकायत पर दो थानों की पीआरवी मंदिर पहुंची। सभी को पकड़कर गुल्लूपुर पुलिस चौकी लाया गया हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। मामला दिन भर चर्चा का विषय बना हैं।फुरसतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का एक दशक पहले रायबरेली जिले के सर्वोदय नगर निवासी युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थीं। बाद में वैवाहिक संबंधों में पड़ी दरार के चलते नफरत की खाई खोदी दी।

नतीजतन पति-पत्नी का मामला न्यायालय की चौखट पर पहुंच गया। दोनों एक दूसरे से पृथक रहने लगें हैं।

शुक्रवार को महिला अपने किसी परिचित युवक के साथ मंदिर आयीं थीं। इसकी भनक पाकर महिला का पति भी वहां पहुंच गया। पति अपनी पत्नी के मौज मस्ती और युवक को सेल्फी लेते अपनी आंखों से देखकर बौखला गया। फिर क्या था वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। स्थित एक दूसरे के साथ मारपीट की बन गयीं।

तमाशाबीनों की भीड़ बढ़ने लगी।

मंदिर के पुजारी अमित तिवारी गुड्डन महराज लड़ने भिड़ने पर उतारू लोगों को समझा बूझकर शांत किया। उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाकर बैठाया। पति की शिकायत पर थाने की पीआरवी 1752 के कांस्टेबल हरिशंकर सरोज, हेड कांस्टेबल व चालक इंद्रपाल सिंह मौके पर आये। उधर महिला की शिकायत पर रायबरेली कोतवाली की पीआरवी पहुंची।

पति-पत्नी और युवक को पकड़कर गुल्लूपुर पुलिस चौकी लाया गया। चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने बताया पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पति के द्वारा महिला को गुजारा भत्ता दिया जा रहा हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

*तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए मैं आया मैं आया शेरा वालिए*

रायबरेली।शारदीय नवरात्रि का छठवें दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को समर्पित है। मां के स्वरुप की पूजा कर भक्तो ने मां से इच्छित वर मांगा।

ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया। मां कात्यायनी की पूजा शारदीय नवरात्रि का छठा दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को समर्पित है। ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया।

मां कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इनकी कृपा से योग्य वर और विवाह की सभी अड़चनें दूर हो जाती है। ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं। मां कात्यायनी सफलता और यश का प्रतीक हैं।

भगवान कृष्ण को पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्ही की पूजा कालिंदी नदी के तट पर की थी। ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं।

दिव्य है मां का स्वरूप

इनका स्वरूप अत्यंत ही भव्य और दिव्य है। इनका वर्ण स्वर्ण के समान चमकीला है। शेर पर सवार मां की चार भुजाएं हैं, इनके बायें हाथ में कमल, तलवार व दाहिनें हाथों में स्वास्तिक और आशीर्वाद की मुद्रा अंकित है।

ये है मां कात्यायनी की पूजा का महत्व

मां कात्यायनी की पूजा अमोघ फलदायिनी हैं। मान्यता है कि देवी कात्यायनी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार देवी के इस स्वरूप की पूजा करने से शरीर कांतिमान हो जाता है।

इनकी आराधना से गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है और साधक के रोग, शोक, संताप और भय आदि सर्वथा नष्ट हो जाते हैं। शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए भी मां कात्यायनी की पूजा की जाती है यह स्वयं नकारात्मक शक्तियों का अंत करने वाली देवी हैं।

इस तरह की गई मां कात्यायनी की पूजा

नवरात्रि पर्व के छठे दिन सबसे पहले स्नान-ध्यान के बाद शुभ रंगों के वस्त्र पहनकर कलश पूजा करें और इसके बाद मां दुर्गा के स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा की गई। पूजा प्रारंभ करने से पहले मां को स्मरण कर और हाथ में फूल लेकर संकल्प किया। इसके बाद वह फूल मां को अर्पित किया गया। फिर कुमकुम,अक्षत, फूल आदि और सोलह श्रृंगार माता को अर्पित किया गया। उसके बाद भोग अर्पित किया गया।

फिर जल अर्पित हुआ और घी के दीपक जलाकर माता की आरती की गई। देवी की पूजा के साथ भगवान शिव की भी पूजा की गई।

मां कात्यायनी का यह है प्रिय भोग

मां कात्यायनी को शहद बहुत ही प्रिय है, इसलिए पूजा के समय मां कात्यायनी को शहद का भोग अवश्य लगाएं ऐसा करने से स्वयं के व्यक्तित्व में निखार आता है।

मां कात्यायनी का प्रिय फूल और रंग

इन देवी को पीला और लाल रंग अतिप्रिय है। इस वजह से पूजा में आप मां कात्यायनी को लाल और पीला रंग के गुलाब का फूल अर्पित किया जाता है इससे मां कात्यायनी प्रसन्न होंती हैं।

मढ़िया माता मंदिर प्रांगण में कवि सम्मेलन आयोजित

रायबरेली । बीते बुधवार को जगदीशपुरम त्रिपुला चौराहे स्थित मढ़िया माता मंदिर प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन हुआ। नवरात्रि के अवसर पर कवि सम्मेलन का यह मंच सजाया गया । गीतकार प्रवीण त्रिपाठी ने माँ के वंदन से शुभारम्भ किया।

कवि व शिक्षक प्रताप नारायण मिश्र ने 'कल के राहगीर आज मीर हो गए, लाज के लुटेरे सब फकीर हो गए' सुनाकर तालियाँ बटोरी।

संचालक प्रवीण त्रिपाठी ने 'शीश सबको झुकाने आया हूं, प्यार सबको लुटाने आया हूं जैसी कविता से अप्रतिम प्रस्तुति दी। राघवेन्द्र सिंह राघव ने 'कुछ काम नहीं पास क्या बैठे हुए हो यूं, इक काम करो , आओ,मुझे प्यार ही कर लो' पढ़कर लोगों को गुदगुदाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग़ज़लकार शिवबहादुर 'दिलबर' ने ' पूजते हैं लोग देवी देवताओं को यहां, किंतु निज माता-पिता को पूजता कोई नहीं ' पढ़कर श्रोताओं की ताली बटोरी । ओजकवि अभिषेक सिंह रुद्र ने ' रथ के घोड़े मुड़कर जब-जब कुरुक्षेत्र से जाएंगे, चक्रव्यूह में फंसकर अभिमन्यु तब तब मर जाएगा ' पढ़कर लोगों को ख़ूब हँसाया ।

युवा ग़ज़लकार प्रदीप प्यारे ने ' आसमां तकता रहा वो रात भर, पेट भूखे उसको सो जाना पड़ा' पढ़कर सभी का मन मोहा । ओजकवि अंकित यादव अंकुल ने ' उन्नति व अवनति की चाल हम तुम ही कहेंगे , दिव्य भारत देश का सब हाल हम तुम ही कहेंगे ' सुनाकर भावविभोर कर दिया ।

श्रोताओं ने कवियों को जमकर सराहा । आयोजक मण्डल ने सभी को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्रा, रामफल मिश्रा ,सुनील अवस्थी, गंगा भगत सिंह ,राहुल मिश्रा ,संतोष शुक्ला, वीरेंद्र रावत, बबलू दीक्षित ,संदीप अवस्थी, अभिषेक मिश्रा, हितेंद्र सिंह, अनूप शुक्ला, केशव शुक्ला ,ज्ञानेंद्र सिंह , राहुल मिश्रा, संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे ।