Bihar

Oct 27 2023, 19:01

पटना-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली सहित चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें


 

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में पटना-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा ।

08477 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 28.10.़2023 को भुवनेश्वर से 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29.10.2023 को 14.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी में 08478 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर स्पेशल 01.11.2023 को 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.11.2023 को 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी । यह ट्रेन नेसुबो गोमो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी ।

05658 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 28.10.़2023 को गुवाहाटी से 14.00 बजे प्रस्थान कर 30.10.2023 को 00.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी में 05657 आनंद विहार टर्मिनस-गुवाहाटी स्पेशल 02.11.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.11.2023 को 14.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । यह ट्रेन बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी ।

02383 कोलकाता-दिल्ली स्पेशल 28.10.2023 को कोलकाता से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29.10.2023 को 15.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में 02384 दिल्ली-कोलकाता स्पेशल 01.11.2023 को दिल्ली से 23.55 बजे प्रस्थान कर 03.11.2023 को 00.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी । यह ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।

03201 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 29.10.़2023 को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 30.10.2023 को 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी में 03202 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 01.11.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.11.2023 को 05.00 बजे पटना पहुंचेगी । यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी ।

04002 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को आनंद विहार टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 04001 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी ।

04022 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी ।

Bihar

Oct 27 2023, 14:34

बड़ी खबर: छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद

डेस्क : मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। अब छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

बता दे कि छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद पथराव हो गया।

 घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एसपी की नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान एसपी ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से बचने की बात कही। 

जिले में अफवाहों को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा दो दिनों के लिए इन्टरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और असामाजिक तत्वों की पहचान कर कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर पर्याप्त बल और दंडाधिकारी कैंप कर रहे हैं।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Bihar

Oct 27 2023, 09:52

दो नवंबर को बिहार की धरती से इतिहास रचा जाएगा, 25 हजार युवाओं को एक साथ दिया जायेगा नियुक्ति पत्र : विजेंद्र प्रसाद यादव

डेस्क : जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि दो नवंबर को बिहार की धरती से इतिहास रचा जाएगा। एक साथ 25 हजार युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र देना असामान्य घटना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। इसके लिए नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं।

जदयू प्रदेश कार्यालय में जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद वह पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन को आकार दिया है। इसलिए भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं और मुख्यमंत्री के बारे में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

 

वहीं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा हो या फिर ट्रैफिक सिग्नल, इनमें तकनीकी समस्याएं कोई असामान्य बात नहीं है। अगर कहीं कुछ खराबी हुई है तो निश्चित ही विभाग इसको देखेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों की वजह से गया और मुजफ्फरपुर में डीजल बसों को तत्काल बंद नहीं किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों के जनजीवन में परेशानी उत्पन्न होने से रोकना है। बस संगठनों द्वारा छह महीने का समय मांगा गया है। इसके बाद डीजल बसों को पुर्णत बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पटना सहित अन्य शहरों में भी सीएनजी स्टेशनों को विस्तार दिया जा रहा है। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा। उन्होंने भाजपा सांसद गिरिराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गिरिराज जैसे नेता जानबूझकर ऐसे विषयों को तूल देना चाहते हैं जिससे समाज में आपसी भाईचारा खंडित हो। वह अपना वोट बैंक साधने के लिए इस तरह की बातें करते हैं।

Bihar

Oct 27 2023, 09:51

जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने दिया निर्देश, हर खेत तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाने के कार्य में लाए तेजी

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर खेत तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, ग्रामीण कार्य के सचिव पंकज कुमार पाल, जल संसाधन विभाग के सलाहकार रवीन्द्र शंकर मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए गंभीरता से पहल करने को कहा। मुख्यमंत्री ने नदी तटबंधों पर हरित आवरण बढ़ाने और वहां सोलर प्लेट लगाने का भी निर्देश दिया। कहा कि इससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। चतुर्थ कृषि रोड मैप में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए विस्तृत योजना बनायी गयी है। सात निश्चय पार्ट-2 के अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई पहुंचाने के लिए तेजी से काम होना चाहिए। सिंचाई का प्रबंध होने से किसानों को कृषि कार्य में काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि नहरों में पूर्ण क्षमता के साथ पानी आए और अंतिम छोर तक पहुंचे, जिससे सिंचित क्षेत्र में बढ़ोतरी हो। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान पेश की गयी तमाम कार्ययोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया और कहा कि कार्यान्वयन के पहले यह आवश्यक है। जल संचयन क्षेत्र में वृद्धि के लिए जो योजना बनायी गयी है, उस पर भी तेजी से काम करें। पहाड़ी के तलहट्टी क्षेत्रों में भी जल संचयन क्षेत्र को विकसित करें।

इसके पहले जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने विभाग के कार्यों एवं प्रस्तावित कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में प्रजेंटेशन भी दिया। इसके अलावा अभियंता प्रमुख (सिंचाई) ईश्वर चन्द्र ठाकुर ने नहर उन्नयन कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने नहरों व नदी तटबंधों पर समेकित योजना के तहत सड़क सम्पर्कता, कृषि उत्पादन को बाजार सुलभता, हरित ऊर्जा उत्पादन, हरित आवरण संवर्द्धन कार्य के संबंध में बताया। साथ ही पुनपुन बराज योजना की अपडेट जानकारी भी दी।

Bihar

Oct 26 2023, 19:05

धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर - यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आसनसोल से आनंद विहार के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन 03575/03576 का परिचालन किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है - 

गाड़ी सं. 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल दिनांक 27.10.2023 एवं 03.11.2023 को आसनसोल से 10.15 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी ऑान सोन, 15.45 बजे सासाराम एवं 18.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 

वापसी में, गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2023 एवं 04.11.2023 को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन  02.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं 09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी । 

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान के 08 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 03 कोच होंगे।

Bihar

Oct 26 2023, 11:12

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में हुए हिंसक झड़प पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश पर साधा जमकर निशाना

डेस्क : बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान बीते बुधवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें मूर्ति विसर्जन करने जा रहे कई लोगों के साथ साथ 2 पुलिस अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इधर घटना के बाद स्थानीय बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि बिहार के बलिया में हिंदू पूजा, दुर्गा पूजन और विसर्जन सब बंद कर देंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की यही इच्छा है, लेकिन वे भूले नहीं, हिंदु सहिष्णु होता है और एक-एक पाई का हिसाब लेता है।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि आप मुझे जातियों में बांट सकते हैं। दूसरा मेरा धर्म जानकर मेरी हत्या कर सकते हैं, लेकिन समय आने पर आपको भी हिसाब देना पड़ेगा। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि गजवा-ए-हिंद ने बेगूसराय को क्यों टारगेट किया है।

Bihar

Oct 26 2023, 11:11

बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे एक लाख के लगभग विद्यार्थी, जानिए क्यों...

डेस्क : बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के एक लाख के लगभग विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। स्कूल में लगातार अनुपस्थिति रहने और 75 फीसदी उपस्थिति पूरा नहीं होने के कारण इन छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया है।इसको लेकर बिहार बोर्ड के सचिव प्रमोद कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी है।

प्रमोद कुमार के अनुसार जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं में लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहें है, उन्हें सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इसको लेकर सभी जिलों से छात्रों की स्कूल और जिलावार सूची भी बोर्ड ने मांगी है। इसके लिए स्कूलों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस दौरान सभी डीईओ को हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में छात्र-छात्राओं की सूची बोर्ड को भेजनी है। 

बोर्ड के अनुसार नौवीं और 12वीं तक के 2,66,564 विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। वहीं नौवीं और 11वीं के 1,66,564 छात्र और छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है। ये छात्र आगामी वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग के आदेश पर नौवीं से 12वीं तक के ऐसे छात्रों का नामांकन रद्द करने का आदेश दिया गया था जो लगातार अनुपस्थित थे। ऐसे छात्र अब आगे की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इंटर की सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से छह नवंबर और मैट्रिक की नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी।

डीईओ अमित कुमार के अनुसार सेंटअप परीक्षा में वहीं छात्र शामिल होंगे जिनका स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति पूरी है। इसको लेकर बिहार बोर्ड से पत्र प्राप्त हुआ है। स्कूल वार छात्रों की सूची तैयार की जा रही है, इसे बोर्ड को भेजा जाएगा।

Bihar

Oct 26 2023, 10:00

शिक्षक भर्ती को लेकर सियासत जारी, अब जदयू प्रवक्ता ने पूर्व सीएम मांझी और बीजेपी पर किया यह पलटवार

डेस्क : BPSC द्वारा ली गई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इसपर सियासत जारी है। विपक्ष समेत कई दल द्वारा शिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। बीते दिनों इसपर बीजेपी समेत प्रदेश के पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने रिजल्ट में गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाया था। 

इस मांझी और बीजेपी के आरोप पर जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है। नीरज कुमार ने कहा है कि जीतन राम मांझी सफल शिक्षक अभ्यार्थियों की योग्यता पर ही सवाल उठा रहे हैं।

जदयू प्रवक्ता ने चुनौती दी है कि साक्ष्य के साथ कोई एक भी अभ्यर्थी ऐसा दिखाएं, जिनका चयन किसी तरह की पैरवी से हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मांझी इस तरह का बयान देकर राजनीतिक बेईमानी कर रहे हैं।

वहीं, नीरज कुमार ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय हो चुका है। समय का इंतजार करें। इससे संबंधित उन्होंने एक एनिमेशन वीडियो भी साझा किया है। रावण वध के प्रतीकात्मक एनिमेशन के जरिए उन्होंने भाजपा पर प्रहार किया है।

Bihar

Oct 26 2023, 09:47

राजद और जदयू की राजनीति का आधार ही जातीयता और क्षेत्रीयता, पीएम के बयान से इन्हें लग गई है मिर्ची : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जाति और क्षेत्र के आधार पर राजनीति करने वाले दलों व नेताओं को प्रधानमंत्री के बयान पर मिर्ची लग गई है। वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि बिहार में राजद और जदयू की राजनीति का आधार ही जातीयता और क्षेत्रीयता है। इन्हें राज्य की प्रगति, विकास और जनहित से कोई सरोकार नहीं है। इनके बड़े नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाते हैं और जेल से बाहर होने पर हाथी पर वापस आते हैं। अच्छा और बुरा में इन्हें फर्क नजर नहीं आता है। इनके अंदर जातिवाद, भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिसे खत्म करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन में फूट के कारण बिहार महागठबंधन के नेता परेशान हैं। देश में घूम-घूम कर अपनी एकता और एकजुटता की बात करने वाले आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की एकता, अखंडता और श्रेष्ठता को अक्षुण्ण रखने हेतु नकारात्मक शक्तियों पर प्रहार शुरू कर दिया है।

Bihar

Oct 25 2023, 19:55

पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर - ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम हेतु जाने वाले यात्रियों की सुविधा़ के मद्देनजर दिनांक 28.10.2023 को पटना से नई दिल्ली के एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03205/03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जायेगा।  

गाड़ी सं. 03205 पटना-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नई दिल्ली-पटना स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 16 कोच होंगे।

इसी तरह धनबाद-गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा।  

गाड़ी सं. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे गया एवं 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे।

उपरोक्त के अलावा कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857/08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29.10.2023 को 00.05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

वापसी में, गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रूकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे।