देवरान में इंटरमीडिएट कॉलेज खोलने की मांग,कॉलेज के अभाव में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर छात्र
बार (ललितपुर)। जिला मुख्यालय ललितपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ब्लॉक बार के अंतर्गत आने वाला ग्राम देवरान एक बड़ी आबादी वाले गांव में आता है जिसकी आबादी लगभग 7 हजार के करीब है। देवरान गांव के आसपास खजरा, इमलिया, कारीटोरन, बरखिरिया, बस्त्रावन, (हनूपुरा) हीरापुर आदि कई गांव हैं, जिनकी कुल आबादी मिलकर लगभग 15000 के करीब होगी। देश की आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन गांवों के छात्रों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए प्रशासन द्वारा कोई सुविधा अभी तक मुहैया नहीं हो पाई है।
मजबूरन इन गांवों के छात्र छात्राओं को गांव से 20 किलो मीटर ललितपुर या फिर अन्य जगह प्रवेश लेना पड़ता है, जिसके कारण गरीब किसान अभिभावक अपने बच्चों को आगे की पढ़ाई का भार न उठा पाने के कारण उनकी पढ़ाई बंद करवा देनी पड़ती है। ग्राम देवरान के वर्तमान ग्राम प्रधान व गांव के अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पूर्व में भी कई जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक आला अधिकारियों से ग्राम देवरान में इंटरमीडिएट कॉलेज खुलवाए जाने के लिए निवेदन किया जा चुका है।
एक ओर जहां केंद्र सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजना के तहत हर शहर और गांव में इस योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कर रही है, तो वहीं आज भी बहुत से बड़ी आबादी वाले गांव व उनके आस पास लगे छोटे छोटे गांव की बेटा बेटियां इंटर कॉलेज न होने की वजह से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण घर पर बैठकर रह जाते हैं। देवरान व आस पास के ग्रामीणों को हर बार अभी तक मात्र आश्वासन ही मिल पाया है लेकिन गांव के गरीब किसान अभिभावकों की इस समस्या पर अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक आलाधिकारी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है इससे देवरान गांव के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है। देवरान से बांसी मुख्य रोड से लगी हुई ग्राम सभा की करीब 3 एकड़ जमीन हीरापुर (हनूपुरा) मौजे में खाली पड़ी है जिसमें इंटर कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण हो जाने से आस पास के सभी गांव के छात्र छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को अपने बेटा बेटियों की आगे की पढ़ाई कराने में काफी सुविधा मुहैया हो जाएगी उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय व जिला अधिकारी महोदय से देवरान गांव के अलावा क्षेत्र के आसपास के सभी ग्रामीणों द्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज बनाए जाने की मांग की जा रही है जिससे उनके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके क्योंकि जब गांव का हर बेटा व बेटियां शिक्षित होंगे तो गांव का आने वाला भविष्य भी उज्जवल और विकासशील होगा।
Oct 27 2023, 18:51