*49 विद्युत बकायेदारों के खिलाफ नोटिस, दो पर मुकदमा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग का अभियान लगातार जारी है।विभाग ने नगर के कई इलाकों में अभियान चलाकर वसूली की। टीम ने लंबे समय से भुगतान न करने वाले 49 उपभोक्ताओं को सेक्शन-3 के तहत नोटिस चस्पा की। विभाग अन्य बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ भी आरसी जारी करने की तैयारी में है। टीम ने अभियान चलाकर 19.13 लाख रुपये की वसूली की। टीम ने दो उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया। वहीं छह उपभोक्ताओं की क्षमता वृद्धि की गई।अवर अभियंता ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने रजपुरा, इंदिरा मिल, पिपरिस व नेशनल तिराहा क्षेत्र में जांच करते हुए 6.13 लाख रुपये वसूले।
वहीं चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले दो उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उधर अवर अभियंता प्रमोद चौहान ने अजीमुल्लाह चौराहा, स्टेशन रोड, कटरा बाजार, जलालपुर, कजियाना, सिधवन, मोढ बाजार में चेकिंग की। इस दौरान छह उपभोक्ताओं के कनेक्शन का भार बढ़ाया और 8.75 लाख की बकाया वसूली की। दो उपभोक्ताओं का कनेक्शन घरेलू से व्यवसायिक किया। अवर अभियंता नईबाजार सुजीत पटेल ने हुलासपुर, नईबाजार व मर्यादपट्टी में अभियान चलाकर 4.25 लाख रुपये की वसूली की। अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव ने बताया कि लंबे समय से भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी की गई है। बावजूद इसके भुगतान नहीं किया तो आरसी की कार्रवाई की जाएगी।
Oct 27 2023, 11:53