*भदोही में झोलाछाप के इंजेक्शन लगाते ही बुजुर्ग की मौत, फंगस के लिए मांगी थी दवा,इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी तबीयत,जांच के लिए टीम गठित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह नाकाम है। भदोही में आये दिन झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से खेल रहे हैं। एक 55 वर्षीय वृद्ध की जान महज एक इंजेक्शन लगाने के बाद हो गई, जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। दर्शल गोपीगंज थाना क्षेत्र के कसिदहां गांव निवासी बोरड़ गौतम (55) अपनी बहू का दवा लेने झोलाछाप डॉक्टर के ज्ञानपुर क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित क्लीनिक पर गया था।
इस दौरान उसने अपने फोड़े-फुंसी दिखाकर दवा मांगी। जिसके बाद चिकित्सक के सुई लगाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई, देखते-ही-देखते महज कुछ मिनटों में ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर परिजनों व लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन लापरवाही व गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप मढ़ हंगामा करने लगे। सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया। फिलहाल अभी उक्त प्रकरण में परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नही दी गई थी। कई लोग मामला सुलझाने के प्रयास में जुटे हुए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि मामले की जानकारी है, तहरीर के उपरांत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित कर आज ही जांच आख्या उपलब्ध कराते हुए एसडीएम ज्ञानपुर के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
Oct 27 2023, 11:51