टिक्की खाने से युवक की हालत बिगड़ी जिला भर्ती अस्पताल में भर्ती एसपी को दिया शिकायत पर
फर्रुखाबाद l युवक के टिक्की खाने से युवक की उल्टियां होने से हालत बिगड़ गई और उसे बेहोशी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l
पीड़ित ग्राहक ने एसपी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है l ग्राहक ने टिक्की में पड़े कीड़े का वीडियो बनाकर वायरल किया है l पीड़ित का आरोप नीलकंठ स्वीट्स की टिक्की में जहरीला कीड़ा निकलने की शिकायत करने पर दुकान मालिक ने गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है l
मोहल्ला अंगूरी बाग निवासी युवक लकी पाल ने प्रार्थना पत्र में बताया की 22 अक्टूबर को वह नीलकंठ स्वीट्स पर आया था और वहां उसने 60-60 रुपया की दो टिक्कियां खरीदी, जब उनको खाया तो अजीब सी बदबू आई देखने पर पता चला कि उसमें कई कीड़े पड़े हैं और जब दुकानदार से शिकायत की तो वह धमकाने लगा l
तब कीड़ा पड़ी हुई टिक्की खाने के चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी, उसके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया l हालत में सुधार होने पर पीड़ित ग्राहक लकी पाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर खाद सुरक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया हे l
Oct 26 2023, 19:48