समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
फर्रूखाबाद l बृहस्पतिवार को सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव की अध्यक्षता में सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव ने लोकसभा की चारों विधानसभाओं के प्रभारी और छोटे सिंह को चारो विधानसभाओं का प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस दौरान बृजेश कुमार राव और अवधेश सिंह को विधानसभा प्रभारी सदर और प्रभारी अमृतपुर बनाया गया।पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन को जनसंपर्क के माध्यम से जोड़ने की भूमिका निभाई गई। सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने सुरेश चंद्र शर्मा और भूपेंद्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष और विनोद पाल को जिला सचिव बनाया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सरन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने को लेकर सैनिक प्रकोष्ठ में उत्साह का माहौल दिखा।इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सदस्य बेचें लाल यादव, बृजेश कुमार, अवधेश सिंह, अमित यादव, विनोद पाल, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, यसभान सिंह, पवन कुमार, प्रेम सिंह आदि सपा नेता मौजूद रहे।
Oct 26 2023, 19:46