ग्रामीण की हत्या के आरोपियों को धारदार हथियार सहित किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पर 13 अक्टूबर 23 को पंजीकृत गुमशुदगी से संबंधित गुम हुए व्यक्ति राम पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम बिलालपुर धकेलापुर थाना मऊदरवाजा की गुम होने की तारीख दी गई थी l
इस दौरान क्षेत्र थाना क्षेत्र से सब के अंग मिलने के बाद गुमशुदगी को वादी के तहरीर के मुताबिक अभियोग में तरमीम किया गया था विवेचना के दौरान साथियों के आधार पर तीन अभियुक्त जिनके जुर्म इकबाल व बयान और निशानदही पर आला कत्ल की बरामदगी की गई।
24 सितंबर 23 को तीसराम पुत्र छेदा लाल को बुलाकर उसे पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसने अपने समधी के रमेश कठेरिया पुत्र रामसनेही निवासी ढुईयां थाना मऊदरवाजा व चैन वाले रामनरेश पुत्र स्वर्गीय शिवपाल निवासी 23 बाते 685 काशीराम कॉलोनी हैबतपुर गढ़िया के साथ मिलकर बाबा की हत्या कर दी।
और उसके सब उसके सब को रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियां में फेंक दिया था ।पूछताछ के आधार पर रामनरेश पुत्र स्वर्गीय शिवपाल उपरोक्त व रमेश पुत्र रामसनेही उपरोक्त को बुलाकर पूछा की गई। तो उन्होंने घटना में शामिल होना स्वीकार किया ।
वहीं थाना प्रभारी अमोद कुमार सिंह के द्वारा फील्ड यूनिट की टीम की मदद से अधिक दिनों के द्वारा बताए गए। स्थान नखासा बाजार के पीछे रेलवे ट्रैक को पार करते हुए। विपरीत दिशा में पहुंचकर जांच की गई ।तो मृतक पातीराम के शव के कंकाल और उसके पहने हुए कपड़े ,मोबाइल ,व उसके द्वारा प्रयोग किए जाने वाला डंडा को अपनी निशानदेही पर बरामद कराया। मृतक के पहने हुए कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई।
मृतक के शव के कंकालों को फील्ड यूनिट टीम की मदद से एकत्र कर पंचायत नामा की कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र0 नि0 अमोद कुमार सिंह, मोहम्मद हुसैन ,मोहम्मद इमरान, आशु, सुलेखान,ललित, पंकज, योगेश ,अन्य सभी पुलिस बल मौजूद रहा।
Oct 26 2023, 19:46