Bihar

Oct 26 2023, 19:05

धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर - यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आसनसोल से आनंद विहार के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन 03575/03576 का परिचालन किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है - 

गाड़ी सं. 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल दिनांक 27.10.2023 एवं 03.11.2023 को आसनसोल से 10.15 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी ऑान सोन, 15.45 बजे सासाराम एवं 18.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 

वापसी में, गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2023 एवं 04.11.2023 को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन  02.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं 09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी । 

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान के 08 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 03 कोच होंगे।

Bihar

Oct 26 2023, 11:12

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में हुए हिंसक झड़प पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सीएम नीतीश पर साधा जमकर निशाना

डेस्क : बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान बीते बुधवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें मूर्ति विसर्जन करने जा रहे कई लोगों के साथ साथ 2 पुलिस अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इधर घटना के बाद स्थानीय बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि बिहार के बलिया में हिंदू पूजा, दुर्गा पूजन और विसर्जन सब बंद कर देंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की यही इच्छा है, लेकिन वे भूले नहीं, हिंदु सहिष्णु होता है और एक-एक पाई का हिसाब लेता है।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि आप मुझे जातियों में बांट सकते हैं। दूसरा मेरा धर्म जानकर मेरी हत्या कर सकते हैं, लेकिन समय आने पर आपको भी हिसाब देना पड़ेगा। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि गजवा-ए-हिंद ने बेगूसराय को क्यों टारगेट किया है।

Bihar

Oct 26 2023, 11:11

बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे एक लाख के लगभग विद्यार्थी, जानिए क्यों...

डेस्क : बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के एक लाख के लगभग विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। स्कूल में लगातार अनुपस्थिति रहने और 75 फीसदी उपस्थिति पूरा नहीं होने के कारण इन छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया है।इसको लेकर बिहार बोर्ड के सचिव प्रमोद कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी है।

प्रमोद कुमार के अनुसार जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं में लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहें है, उन्हें सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। इसको लेकर सभी जिलों से छात्रों की स्कूल और जिलावार सूची भी बोर्ड ने मांगी है। इसके लिए स्कूलों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस दौरान सभी डीईओ को हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में छात्र-छात्राओं की सूची बोर्ड को भेजनी है। 

बोर्ड के अनुसार नौवीं और 12वीं तक के 2,66,564 विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। वहीं नौवीं और 11वीं के 1,66,564 छात्र और छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है। ये छात्र आगामी वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग के आदेश पर नौवीं से 12वीं तक के ऐसे छात्रों का नामांकन रद्द करने का आदेश दिया गया था जो लगातार अनुपस्थित थे। ऐसे छात्र अब आगे की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इंटर की सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से छह नवंबर और मैट्रिक की नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी।

डीईओ अमित कुमार के अनुसार सेंटअप परीक्षा में वहीं छात्र शामिल होंगे जिनका स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति पूरी है। इसको लेकर बिहार बोर्ड से पत्र प्राप्त हुआ है। स्कूल वार छात्रों की सूची तैयार की जा रही है, इसे बोर्ड को भेजा जाएगा।

Bihar

Oct 26 2023, 10:00

शिक्षक भर्ती को लेकर सियासत जारी, अब जदयू प्रवक्ता ने पूर्व सीएम मांझी और बीजेपी पर किया यह पलटवार

डेस्क : BPSC द्वारा ली गई शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इसपर सियासत जारी है। विपक्ष समेत कई दल द्वारा शिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। बीते दिनों इसपर बीजेपी समेत प्रदेश के पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने रिजल्ट में गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाया था। 

इस मांझी और बीजेपी के आरोप पर जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है। नीरज कुमार ने कहा है कि जीतन राम मांझी सफल शिक्षक अभ्यार्थियों की योग्यता पर ही सवाल उठा रहे हैं।

जदयू प्रवक्ता ने चुनौती दी है कि साक्ष्य के साथ कोई एक भी अभ्यर्थी ऐसा दिखाएं, जिनका चयन किसी तरह की पैरवी से हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मांझी इस तरह का बयान देकर राजनीतिक बेईमानी कर रहे हैं।

वहीं, नीरज कुमार ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया तय हो चुका है। समय का इंतजार करें। इससे संबंधित उन्होंने एक एनिमेशन वीडियो भी साझा किया है। रावण वध के प्रतीकात्मक एनिमेशन के जरिए उन्होंने भाजपा पर प्रहार किया है।

Bihar

Oct 26 2023, 09:47

राजद और जदयू की राजनीति का आधार ही जातीयता और क्षेत्रीयता, पीएम के बयान से इन्हें लग गई है मिर्ची : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जाति और क्षेत्र के आधार पर राजनीति करने वाले दलों व नेताओं को प्रधानमंत्री के बयान पर मिर्ची लग गई है। वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि बिहार में राजद और जदयू की राजनीति का आधार ही जातीयता और क्षेत्रीयता है। इन्हें राज्य की प्रगति, विकास और जनहित से कोई सरोकार नहीं है। इनके बड़े नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाते हैं और जेल से बाहर होने पर हाथी पर वापस आते हैं। अच्छा और बुरा में इन्हें फर्क नजर नहीं आता है। इनके अंदर जातिवाद, भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिसे खत्म करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन में फूट के कारण बिहार महागठबंधन के नेता परेशान हैं। देश में घूम-घूम कर अपनी एकता और एकजुटता की बात करने वाले आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की एकता, अखंडता और श्रेष्ठता को अक्षुण्ण रखने हेतु नकारात्मक शक्तियों पर प्रहार शुरू कर दिया है।

Bihar

Oct 25 2023, 19:55

पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर - ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के समापन समारोह में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम हेतु जाने वाले यात्रियों की सुविधा़ के मद्देनजर दिनांक 28.10.2023 को पटना से नई दिल्ली के एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03205/03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जायेगा।  

गाड़ी सं. 03205 पटना-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नई दिल्ली-पटना स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं रूकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 16 कोच होंगे।

इसी तरह धनबाद-गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा।  

गाड़ी सं. 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया, 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे गया एवं 16.50 बजे धनबाद रुकते हुए 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे।

उपरोक्त के अलावा कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857/08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 28.10.2023 को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29.10.2023 को 00.05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

वापसी में, गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल दिनांक 01.11.2023 को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रूकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे।

Bihar

Oct 25 2023, 19:22

बड़ी खबर : मूर्ति विसर्जन के दौरान बेगूसराय में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस छावनी तब्दील हुआ इलाका

डेस्क : बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई। जिसमें एक समुदाय के लोगों के द्वारा रोड़ेबाजी तक की गई। घटना में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे कई लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भेजा गया है। पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक की है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि आज मूर्ति विसर्जन था। जिसके लिए मूर्ति कर्पूरी चौक से ले जाया जा रहा था। इस दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया। इसके बाद देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग उग्र हो गए। दोनों तरफ जमकर रोड़ेबाजी हुई और कई गाड़ी समेत दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। 

घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे। जहाँ स्थिति को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि आज मूर्ति विसर्जन होने वाला था और यहीं से होकर मूर्ति जाने वाला था। उसी जगह 6 मीट का दुकान था। जिसको जिला प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया था। जब मूर्ति विसर्जन के लिए कपूरी चौक से होकर गुजर रहा था। तभी किसी ने मूर्ति पर पत्थर मार दिया। जिसके कारण से भी लोग उग्र हो गए और दोनों तरफ से ईंटा पत्थर चलने लगा और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। 

हालांकि पुलिस की टीम वहां पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के द्वारा बल का प्रयोग भी किया गया है। लाठी चार्ज किया गया है। लेकिन फिर भी स्थिति अभी तक नियंत्रण से बाहर है। लोगों का सीधा-सीधा आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी और पदाधिकारी घायल हो गए हैं। 

इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि 6 व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। वहीं उग्र भीड़ ने एक बार फिर बलिया बाजार में भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। वही इस मामले में डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हुई है। तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अभी स्थिति पुलिस काबू कर रखी है।

Bihar

Oct 25 2023, 18:23

त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर उठाए कई कदम,


हाजीपुर : देश के विभिन्न स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में आने/जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु कई कदम उठाए गए हैं । यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इस साल त्योहारों के सीजन के दौरान अक्टूबर-दिसंबर माह में लगभग 60 स्पेशल ट्रेन चलायी जा रहीं हैं । इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा लगभग 900 फेरे लगाये जाएंगे । इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना-रांची एवं पटना-हावड़ा रेलखंड पर 02 वंदे भारत ट्रेनें पहले से चलायी जा रही हैं जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। 

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ।

यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं तथा अवश्यकता पड़ने पर और अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। यात्रियों को अनारक्षित टिकट हेतु टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में न लगना पड़े इसके लिए कई स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन (ATVM) लगाए गए हैं । साथ ही इन एटीवीएम के सुविधाजनक प्रयोग में मदद पहुंचाने हेतु एटीवीएम फैसिलिटेटर्स की तैनाती की गयी है। 

यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रस्थान समय से आधे घंटे पहले खड़ा कर दिया जाएगा । साथ ही अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाने का भी निर्देश दिया गया है। अत्याधिक भीड़ वाले ट्रेनों के प्रस्थान के समय यात्रियों के मदद हेतु रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे। 

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेन के आवागमन तथा चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेनों की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है । असमाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण पर काबू करने हेतु यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है। 

रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाईड की भी तैनाती सुनिश्चित् की जा रही है । साथ ही यात्रियों की सहायता हेतु प्रमुख स्टेशनों पर ‘‘मे आई हेल्प यू/हेल्प डेस्क/सहयोग बूथ‘‘ बनाया गया है जहॉ सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं । साथ ही चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं । 

रेल सुरक्षा बल द्वारा ऐसे सभी उपाय किए गए हैं जिससे कोई भी यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार नहीं हों । इसी क्रम में यात्रियों में जागरूकता लाने हेतु प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से नशाखुरानी गिरोह एवं टिकट दलालों से बचने, रेलवे काउंटर/प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कई स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके ।

रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय कर दिया गया है । राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निरंतर निकट समन्वय रखा जा रहा है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम ‘‘मेरी सहेली‘‘ की तैनाती की गयी है।

पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है । यात्रियों के सामान्य आवागमन के लिए रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त रेलकर्मियों की भी तैनाती की गयी है । यात्री सुविधा एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यों की लगातार उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है तथा इस कार्य हेतु अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है।

Bihar

Oct 24 2023, 18:31

जय श्री राम के नारे से गूंजायमान रहा पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान, धू-धूकर जला रावण

डेस्क : आज विजयादशमी के मौके पर पूरे देश में रावण वध का आयोजन किया गया। इधर राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल ने संयुक्त रूप से किया। वही इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे समय बाद गांधी मैदान पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री तेज प्रताप यादव और पटना साहिब के बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद समेत अन्य नेता और कमेटी से जुड़े लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान राम को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। जिसके बाद श्रीराम ने तीर चलाकर बुराई के प्रतीक रावण का दहन कर दिया। इस दौरान पटना का गांधी मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान रहा।

इससे पहले गांधी मैदान में बनाई गई रावण की लंका जली। राम और रावण की बीच भीषण युद्ध का नजारा भी दखने को मिला। श्रीराम ने तीर चलाई और सबसे पहले कुंभकर्ण का दहन हुआ। इसके बाद रावण के बेटे मेघनाद का पुतला जला। अंत में श्रीराम ने बाण चलाकर बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक अहंकारी रावण का वध कर दिया और रावण धू-धू कर जल गया।

Bihar

Oct 24 2023, 10:55

सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामना और बधाई, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके पर्व मनाने की अपील की

डेस्क : पूरे देश मे पूरे धूमधाम के साथ दुर्गापूजा मनाया जा रहा है। वहीं विजय दशमी के दिन आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध होगा जिसकी को लेकर पूरी तैयारी की गई है।

वहीं विजयादशमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को शुभकामना और बधाई दी है। अपने सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट सीएम ने लिखा है...विजयदशमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है। इस पर्व को सद्भाव, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

बता दें विजयदशमी पर आज पटना के गांधी मैदान में 70 फुट का रावण जलेगा। बताया जा रहा है कि पुतला जलाने में 1000 पटाखों का इस्तेमाल होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।