नामांकन प्रक्रिया में आई तेजी, भाजपा के बृजमोहन व कांग्रेस के पंकज सहित 19 प्रत्याशियों ने भरे फार्म
रायपुर- विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रायपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को 36 दावेदारों ने नामांकन फार्म लिए। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 34 दावेदारों ने नामांकन फार्म लिए थे। वहीं भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, कांग्रेस के पंकज शर्मा और धनेंद्र साहू समेत 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के लिए छह, रायपुर पश्चिम के लिए चार, रायपुर दक्षिण के लिए दो, आरंग के लिए तीन, अभनपुर विधानसभा के लिए चार निर्देशन पत्र जमा हुए। धरसींवा और उत्तर विधानसभा के लिए अब तक एक भी नामांकन जमा नही हुआ है। सात विधानसभा सीटों के लिए अब तक कुल 23 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। दो नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं।
इन्होंने भी जमा किए फार्म
नामांकन जमा करने वालों में रायपुर के ग्रामीण विधानसभा में आम आदमी पार्टी के सुनील नायडू, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी के संदीप तिवारी, पश्चिम विधानसभा के भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी के विक्रम अडवानी, आम आदमी पार्टी के नंदन कुमार सिंह, दक्षिण विधानसभा में निर्दलीय फहमीदा परवीन, आरंग विधानसभा के शक्ति सेना (भारत देश) के शैलेद्र कुमार बंजारे, भाजपा के गुरु खुशवंत साहेब, शक्ति सेना (भारत देश) के बोधन लाल फरिकार शामिल हैं।
रायपुर उत्तर और दक्षिण के लिए सर्वाधिक फार्म
रायपुर उत्तर और दक्षिण के लिए सर्वाधिक फार्म खरीदे गए। दोनों सीटों के लिए नौ-नौ उम्मीदवारों ने फार्म खरीदे। ऐसे ही धरसींवा के लिए पांच, रायपुर ग्रामीण के लिए चार, रायपुर पश्चिम के लिए छह, आरंग विधानसभा के लिए एक और अभनपुर के लिए दो उम्मीदवारों ने फार्म खरीदे। नामांकन फार्म खरीदने वाले उम्मीदवारों में छह एससी वर्ग के हैं, इनमें दो बहुजन समाज पार्टी, एक आम आदमी पार्टी, एक जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और एक निर्दलीय शामिल हैं।
महिलाओं ने भी दिखाया दम
विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए महिलाओं ने भी फार्म खरीदकर संकेत दे दिया है कि वह भी पीछे नही हैं। बीएसपी से तीन, राइट टू रिकाल पार्टी से दो, परिवर्तन पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और निर्दलीय से एक महिला ने चुनाव लड़ने के लिए फार्म खरीदा है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए सबसे ज्यादा तीन महिलाओं ने फार्म लिए हैं। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन चार महिलाओं ने फार्म खरीदा था।
Oct 26 2023, 18:57