सांसद जयंत सिन्हा के सौजन्य से काशी दर्शन यात्रा पर निकलीं हज़ारीबाग की महिलाएं

रामग़ढ़: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा के सौजन्य से हज़ारीबाग लोकसभा की भाजपा महिला मोर्चा की बहनें बनारस भ्रमण को गयी हैं। ज्ञात हो कि इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर महिला मोर्चा की बहनों ने बनारस जाने की इच्छा जताई थी। जयंत सिन्हा ने इस पर उन्हें जल्द ही एक यात्रा का आयोजन करवाने के लिए कहा था। इसके परिणामस्वरूप महिलाएं "काशी दर्शन यात्रा" पर निकली हैं।

यह यात्रा 3 दिनों की है, जिसमें कुल 42 महिलाएं शामिल हैं। यह सभी बनारस में विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगी। हज़ारीबाग से यात्रा निकलने पर महिला मोर्चा की बहनों ने सांसद जयंत सिन्हा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सभी इस यात्रा को लेकर बेहद प्रसन्न और उत्साहित हैं। हमारे भाई जयंत सिन्हा ने इस यात्रा के रूप में हमें रक्षाबंधन का उपहार दिया है। काशी विश्वनाथ का दर्शन कर हम हज़ारीबाग व रामगढ़ समेत देश की प्रगति के लिए कामना करेंगे।

इस अवसर पर जयंत सिन्हा ने कहा कि मेरी बहनें काशी दर्शन को जा रही हैं। इस यात्रा का आयोजन कर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं भगवन शंकर से सभी बहनों की कुशल यात्रा के लिए कामना करता हूँ। हमारी क्षेत्र की महिलाओं को हर सुविधा मिले इसके लिए सदैव कार्यरत हूँ। हमारी महिलाएं सशक्त, आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनें, मेरा यही प्रयास है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास से मिले धनंजय कुमार पुटूस

पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने की रघुबर दास से मुलाकात

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा हो चुकी है।

घोषणा होने के बाद राँची आवास पहुंचने पर काफी संख्या में उनके समर्थक बधाई देने पहुंचे।

इसी कड़ी में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे धनंजय कुमार पुटूस ने रघुबर दास के राँची पहुंचने पर उनके आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात कर बधाई दी।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा रघुबर दास जनता के प्रिय मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ये गरीबो और मजबूरों के दर्द को समझते हैं।

इनके मुख्यमंत्री काल मे आदिवासी, मूलवासी, ओबीसी, वैश्य व जेनरल सभी वर्ग के लोगो को लाभ मिला है।

हमे पूरा विश्वास है कि इनके राज्यपाल बनने के बाद उड़ीसा भी विकास की ऊंचाइयों को छुएगा।

रामगढ़: चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया पूजा पंडाल का उदघाटन

रामगढ़: श्री श्री दुर्गा पूजा समिति छत्तर मांडू में शारदीय नवरात्रि में हो रहे दुर्गापूजा में बतौरव मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,जीप सदस् धनेश्वर महतो के द्वारा पूजा पंडाल का फीता काटकर उदघाटन किया गया।

ततपश्चात अतिथियों ने माता रानी का आशीर्वाद लिए।

दुर्गापूजा स्थल पर पहुँचकर पूजन अर्चन के उपरांत माता रानी के नेत्रों पर बंधी पट्टी खोलकर दिव्य दर्शन किये।

वहीं गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजामन हो उठा।

मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते कहा कि हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार,यह त्योहार आकार बदलने वाले असुर,महिषासुर के खिलाफ लड़ाई में देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है । यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, हालांकि यह एक फल उत्सव भी है जो देवी को पूरे जीवन और सृजन के पीछे मातृ शक्ति के रूप में मनाता है। 

दुर्गा पूजा हिंदू धर्म की अन्य परंपराओं द्वारा मनाए जाने वाले नवरात्रि और दशहरा उत्सव के साथ मेल खाती है।

मौके पर आजसू पार्टी नगर परिषद सचिव राजेन्द्र महतो,हीरा गोप,मनोज़ सिंह आदि यनय लीग उपस्थित थे।

पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने भगवान बिरसा जैविक उद्यान, रांची में एशियाई शेरों को गोद लेने का नवीनीकरण किया

रामग़ढ़: वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम में, पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में अपने अभिनव पर्यावरण कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पीवीयूएनएल, पतरातू ने 30 सितंबर 2024 तक शानदार एशियाई शेर जोड़े, जया और वीरू के लिए अपने गोद लेने के समझौते को नवीनीकृत किया है।

यह नेक पहल वन्य जीवन और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति पीवीयूएनएल के अटूट समर्पण को प्रदर्शित करती है। कंपनी लुप्तप्राय प्रजाति के दो उल्लेखनीय प्रतिनिधियों, जया और वीरू के भोजन और देखभाल का खर्च वहन करना जारी रखेगी। उनकी भलाई और गोद लेने के समझौते का नवीनीकरण इन अविश्वसनीय प्राणियों और उनके आवास की सुरक्षा के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, पीवीयूएनएल ने जया और वीरू के परिसर के आसपास एक प्रमुख साइनबोर्ड लगाया है। इस साइनबोर्ड में पीवीयूएनएल कर्मचारियों, उनके जीवनसाथी, बच्चों और पतरातू के स्थानीय युवाओं द्वारा योगदान किए गए प्रेरक नारे हैं। यह संदेश हमारी प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के महत्व पर जोर देते हैं और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देते हैं।

नीरज कुमार रॉय, एचओएचआर, ने इस पहल के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड की प्रगति को ऊपर उठाना है। जया और वीरू के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करके, हम जिम्मेदारी की एक बड़ी भावना को प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं और वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन के संबंध में हमारे समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं।"

यह पहल भगवान बिरसा जैविक उद्यान के साथ सहयोग के एक और वर्ष का प्रतीक है। पर्यावरण और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के उनके निरंतर प्रयास अत्यधिक प्रेरणादायक हैं।

जिला महासचिव अमित महतो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात


रामगढ़: जिला महासचिव अमित महतो ने नई दिल्ली स्थित 10 राजाजी मार्ग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर लिए आशीर्वाद हजारीबाग रामगढ़ कांग्रेस की मौजूदा वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।

जिसमें मुख्य रूप से आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कैसे मजबूती के साथ चुनाव लड़े इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई 

इस बार पार्टी पिछली गलती नहीं दोहराएगी हज़ारीबाग़ लोक सभा से और स्थानीय की रायशुमारी के बाद ही किसी भी प्रत्याशी घोषणा की जाएगी।

 अमित महतो ने बताया कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 में केंद्र में सरकार बनाने जा रही है ।

 जब से मल्लिका अर्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं कांग्रेस पार्टी लगातार देश के कोने-कोने में हर राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर रही है अभी आने वाले पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करेगी और सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी झारखंड के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया है ।

जिसमें उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीट जीता कर दे और सभी पार्टी कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे , अमित महतो ने भी केंद्र के शीर्ष नेतृत्व को अश्वस्थ कराया है कि आगामी हजारीबाग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और राहुल गांधी एव कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी ।

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रजरप्पा प्रोजेक्ट पूजा पंडाल का किया निरीक्षण


रामगढ़: रजरप्पा प्रोजेक्ट दुर्गा पूजा के मुख्य संरक्षक सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे रजरप्पा प्रोजेक्ट, एवं बन रहे भव्य पूजा पंडाल का किया निरीक्षण, इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के सचिव गजेंद्र चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को अवश्य दिशा निर्देश दिया।

 मौके पर रामगढ़ जिला परिषद के पूर्व जिप अध्यक्ष व्रह्मदेव महतो, रामगढ़ नगर के जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, एजेकेएसएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद वर्मा, भामसं के वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद, समाजसेवी सह पूजा समिति के जगदीश महतो, कुंदरूकला मुखिया किशुन राम मुंडा, कोषाध्यक्ष झलकू महतो, गोला प्रमुख प्रतिनिधि रणधीर कुमार बसरिया, आजसू मिडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार उर्फ रमन पटेल, विक्की वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

डीएमएफटी एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा


रामगढ़: डीएमएफटी एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के और भी लोगों को स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना का लाभ देने के उद्देश्य से डीएमएफटी टीम को एक और वाहन शुरू करने हेतु एक सप्ताह के अंदर योजना तैयार करते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य समृद्धि वाहन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम जनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से तैयार किये गए रोस्टर व रूट चार्ट के अनुसार वाहन संचलित करने का निर्देश दिए।

सदर अस्पताल, रामगढ़ के समीप हेल्थ वेयरहाउस स्थापित करने के मद्देनजर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीन का सत्यापन कराते हुए एक सप्ताह के अंदर डीपीआर निर्माण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एक समिति गठित करते हुए सदर अस्पताल के प्रत्येक प्रभागों अंतर्गत सर्जरी हेतु आवश्यक उपकरणों एवं अन्य आवश्यकताओं से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए डीएमएफटी टीम के सदस्यों को दुर्गा पूजा के पहेले प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी समाप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएमएफटी के माध्यम से संचालित गोट बैंक परियोजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजना के उद्देश्यों की परिपूर्ति हेतु लाभुकों के बीच जल्द से जल्द बकरियों का वितरण करने का निर्देश दिया। 

जिले में विधि व्यवस्था संधारण सुदृढ़ करने के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर सीसीटीवी, चेक पोस्ट आदि के माध्यम से निगरानी रखने हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएमएफटी के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 15- 15 एकड़ भूमि पर संचालित ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को एक सप्ताह के अन्दर सभी FPO का पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएमएफटी के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उरलूंग एवं आरा जलापूर्ति योजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने जनवरी 2024 तक दोनों योजनाओं को पूर्ण करने हेतु प्रत्येक माह के लिए लक्ष्य निर्धारित करने एवं संबंधित लक्ष्य की प्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिमाह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।पर्यटन विकास संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी से जिले के विभिन्न पर्यटन संभावित क्षेत्रों को विकसित करने के मद्देनजर राज्य स्तर पर भेजे गए प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए टूरिज्म फेलो द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित ऐसे स्थल जिन्हें पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा सकता है उनकी विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं उन क्षेत्रों को विकसित करने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहित अन्य उपस्थित थे।

खुदरा सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में आए पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस

 रामग़ढ़: छावनी परिषद के द्वारा करोड़ो खर्च करके नए बस पड़ाव के निकट वेंडिंग जोन बनाया गया था, जिसका उद्घाटन सांसद जयंत सिन्हा ने भव्य तरीके से किया था। छावनी परिषद के द्वारा सब्जी विक्रेताओं को यहां दुकान आवंटित किया गया था।

परंतु नया बस स्टैंड स्थित वेंडिंग जोन के खुदरा सब्जी विक्रेता काफी समय से परेशानी से जूझ रहे हैं।

परिषद की उदासीनता के कारण यहां व्यवस्थित तरीके से दुकान नही लग रही है। वर्तमान में ट्रैकर स्टैंड में भी सब्जी दुकान लग रही है।

दो जगह सब्जी मार्केट लगने के कारण वेंडिंग जोन में ग्राहकों की संख्या नही के बराबर हो गयी ।

जिससे वहां के सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के विक्रेताओं ने सांसद, विधायक व अफसरों को अपनी परेशानी बतलाई लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नही दिया

परेशान होकर अंत मे यहां के सभी सब्जी विक्रेताओं ने रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस को मार्केट में बुला कर अपनी समस्या को बतलाया एवं आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

पूरे विषय को समझने के बाद धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि खुदरा सब्जी विक्रेताओं की समस्या काफी गंभीर है एवं इनकी मांग जायज है। 

अतः जल्द हीं संबंधित अधिकारियों से मिलकर इसका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। फिलहाल इनके साथ अन्याय हो रहा है, अगर इनको न्याय नही मिलेगा तो इन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए, खेल से शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर होता है:- मनोज कुमार महतो


  रामगढ़:-आदिवासी क्लब हेसला की ओर से आयोजित पांच दिवसीय खससी फुटबॉल टूर्नामेंट किया गया जिसके मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो उपाध्यक्ष नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा फाइनल मैच का उद्घाटन कर शुरू किया और समापन के दौरान पुरस्कार वितरण कर दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी .

उन्होंने कहा कि - हार से ही जीत की प्रेरणा मिलती है इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है साथ ही साथ उन्होंने आदिवासी क्लब के टीम को बधाई देते हुए कहा कि यहां के युवा साथियों के मेहनत का फल मिला और आने वाले समय में और इससे भी भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जाएगा.

 मनोज कुमार महतो ने कहा कि खेल को खेल के भावना से खेलने से शारीरिक मानसिक तनाव दूर होता है साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी हैं . शरीर तंदुरुस्त रहता है. हेसला वर्सेस गेतलसूद ने 3 . 1 के बढ़त हेसला की टीम विजय हुई. हेसला टीम को बड़ा खससी और गेतलसूद के टीम को छोटा खससी साथ पाईज दिया गया. मैन ऑफ द मैच हेसला के हरीश बेदीया को मैन ऑफ द सीरीज निखिल बेदिया को दिया गया. 

रेफरी विक्की बेदिया राजकुमार बेदिया इकबाल जी ने मैच को सुचारू रूप से कराया फाइनल मैच में मुख्य रूप से जगनारायण बेदिया माधव बेदिया प्रदीप प्रजापति नरेश महतो अनूप यादव सूरज ठाकुर बालकिशन महतो महावीर जी कृष्ण बेदिया वासुदेव बेदिया प्रयाग बेदिया कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप बेदिया भोला बेदिया राजकुमार बेदिया नीरज बेदिया सुरेश बेदिया रमजान बेदिया उपस्थित थे.

रेफरल अस्पतालों में रेलकर्मी को नही मिल रही है कैशलेश सुविधा,सबसे ज्यादा मुनाफा में जा रहे ईसीआर रेलवे का बदहाल है स्वास्थ्य व्यवस्था


रामगढ़: रेफरल अस्पतालों में कैशलेस सुविधा मिलना चाहिए, लेकिन कई अस्पताल विभिन्न संसाधनों के लिए पीड़ित रेलकर्मियों से पैसा वसूल रहे हैं।

 इस बावत अनेकों बार रेल प्रशासन को जानकारी दी गई है और इलाजरत कर्मियों को इस शोषण से छुटकारा दिलाने की मांग रखी गई है फिर भी कोई राहत नहीं मिल रही है। 

 उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि धनबाद मंडल राजस्व अर्जित करने में भारतवर्ष में अग्रणी स्थान रखता है। यहाँ के कर्मचारी सीमित सुविधाओं के बावजूद मंडल की उन्नति और संरक्षित परिचालन के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। 

लेकिन कर्मचारियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन गंभीर प्रयास नहीं कर रहा है।

विभिन्न अस्पतालों में न तो चिकित्सक हैं, न जरूरी दवाईयां हैं और न ही आवश्यक संसाधन। सेक्शन के किसी भी अस्पताल में न एम्बुलेंस हैं और न ही पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं । दूसरी तरफ,  बहुत से रेलकर्मी वर्षों से बीमार और शारीरिक अस्वस्थता के कारण अपने कार्य को कर पाने से अक्षम हो गए हैं लेकिन चिकित्सा विभाग को अनेकों बार इस दिशा में निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करने के बाद भी कोई सकारात्मक प्रक्रिया नहीं की गई है। ऐसे में प्रभावित कर्मचारी की अपनी सभी छुट्टियां समाप्त हो जाने के कारण वेतन भी नहीं मिल पा रहा है और भिखारियों सी जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं। 

 उन्होंने बताया कि ईसीआरकेयू ने मंडल की नीतिगत निर्णयों को लागू करने वाली सर्वोच्च फोरम पी एन एम में बार बार महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मचारी के पदस्थापना और रेलकर्मियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को दुहराया है। सी आई सी सेक्शन की भौगोलिक जटिलताओं के आलोक में रांची स्थित विशेषज्ञ अस्पतालों, वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल, कोडरमा हजारीबाग क्षेत्र के रेलकर्मियों के लिए हजारीबाग स्थित आरोग्यम अस्पताल तथा धनबाद के लिए अन्य उपयुक्त अस्पतालों के साथ रेफरल अनुबंध करने की मांग पर मंडलीय चिकित्सा विभाग अबतक निष्क्रिय है। 

फलस्वरूप अधिकांश रेलकर्मियों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है और काफी आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ रहा है। 

 मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी सहमति जताते हुए संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिशा निर्देश दिए हैं परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा चिकित्सा विभागीय तंत्र घोर निंदा में सोया हुआ है। नीचे के कर्मचारियों में से कुछ लोग रेलकर्मियों के आर्थिक शोषण में लिप्त हैं।

 कुछ अस्पतालों में पदस्थापित कर्मचारी अपने को ही सर्वोपरि समझते हुए इलाज के लिए आने वाले रेलकर्मियों के साथ अशिष्ट व्यवहार करते हैं। मेडिकल विभाग के ऐसे उपेक्षापूर्ण व्यवहार और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के खिलाफ ईसीआरकेयू की सभी शाखाओं द्वारा जल्द ही सभी रेल अस्पतालों सहित मंडलीय अस्पताल के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया जाएगा। 

 ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा में इस मौके पर ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, डी के मौईत्रा, डी के नायक, ईश्वर, अमर यादव, अमर कुमार सिंह, सकील अहमद, सरजू प्रसाद सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।