*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों नें अमृत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत*

अयोध्या।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश "अमृत कलश यात्रा" का अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कलश यात्रा नगर निगम सहित समस्त विकास खण्डों तथा समस्त नगर पालिकाओं/नगर पंचायतो से मेरी माटी मेरा देश कलश वाहन को उत्सव के माहौल में जनपद के मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में लाया गया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित शिला फलकम के पास सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक डा अमित सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितीश कुमार, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, बीजेपी महानगर अध्यक्ष कमलेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम भूमि अध्यापति सुरजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा सहित विभिन्न अधिकारियों एवम् जनप्रतिनिधिगणों द्वारा अमृत कलश पर पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत किया गया।

इस अमृत कलश यात्रा में अपर जिला अधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनपद स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होकर "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त विकासखंडों तथा नगर पालिकाओं/नगर पंचायतो से कलश संग्रह किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत आज विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं एवम् संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा देश भक्ति के गानों एवम् लोक नृत्यों से सुसज्जित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अयोध्या सांसद लल्लू सिंह विधायक अमित सिंह चौहान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी आदि द्वारा अपने उद्बोधन में देश के स्वतंत्रता में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों एवम् स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी की अभिनव सोच है इसके तहत देश के समस्त राज्यों के समस्त जनपदों के प्रत्येक ग्रामों से मिट्टी को एकत्र कर कर्तव्य पथ पर स्वतंत्रता सेनानियों के अभिनंदन हेतु भव्य स्मारक बनाया जा रहा है।

यह देश में समानता, सामूहिकता एवम् एकता को मूर्त रूप प्रदान करेगा। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि देश के आम जनमानस को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि अगर दुनियां में भारत को सिरमौर के रूप में स्थापित करना है तो इस देश के समाज को एकजुट करना है। इसी क्रम में 2013 में गांव–गांव से लौह संग्रह कर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की दुनियां की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित करने का कार्य किया गया। इसी प्रकार इसी प्रकार हर ग्राम में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया गया तथा प्रत्येक ग्राम सभा में एक शिलापट्ट लगाया गया तथा उस पर देश की आजादी एवम् देश की रक्षा में अपना योगदान देने वाले ग्राम सभा के वीर शहीदों के नामों को अंकित किया गया है।

यह अमृत कलश जनपद मुख्यालय से 27 अक्टूबर 2023 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए भेजा जाएगा। 30 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों एवम् कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया नगर निगम का निरीक्षण*

अयोध्या।अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ अयोध्या नगर निगम परिसर में विभिन्न कंपनियों के बायो टॉयलेटो के सैंपल का अवलोकन किया । तत्पश्चात उन्होंने नगर निगम परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने परिसर को साफ सुथरा रखने और परिसर में पड़े स्क्रैप आदि की नियमानुसार नीलामी करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर के समीप स्थित डीवर्स क्लब का भी अवलोकन किया तथा सचिव डीवर्स क्लब को अच्छे आर्किटेक्ट से डिज़ाइन करवा के परिसर में स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिए कहा।

अन्त मे मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त के साथ रिकाबगंज स्थित नरेंद्रालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नरेंद्रालय के जीर्णोद्धार में सभी व्यवस्थाओ को ध्यान में रखते हुए कार्य करवाने तथा परिसर की जीर्णशीर्ण आकृतियों को ढहा कर बेहतर ढंग से लैंडस्केपिंग करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्तगण सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या के प्रख्यात इनामिया महाठग अनूप चौधरी ने तिरंगे झंडे की भी नहीं रखी शान,मंत्री व संतों के साथ आए दिन फोटो अपलोड करके दिखाता था रौब*

अयोध्या। सर्किट हाउस से महाठगी करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया रौनाही थाना छेत्र के पिलखावा निवासी अनूप चौधरी राजनैतिक कद मे वर्चस्व कायम कर महज डेढ दशक मे करोडो रूपये की संपत्ति बना ली। बताया जाता है कि खंडासा थाना क्षेत्र गाव जीला चकवारा निवासी जुग्गी लाल रावत सन् 2001-2 मे सोहावल तहसील पिलखांवा गांव ननिहाल नेवासे पर महज आठ वीघा जमीन पर काबिज रहा । बताया जाता है कि चार भाईयो में अनूप चौधरी के अलावा सुशील विजय बृजेश है जो एवं सबसे छोटे अनूप चौधरी के साथ रहने लगे। लोगो में चर्चा अब काफी जोर है कि माली हालत ठीक नही होने के कारण सबसे अनूप चौधरी ने दसवी की परीक्षा पास करते ही एक, न्यूज चैनल के सहारे पत्रकारिता के जगत मे पहुंचते ही 2005-6 के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री मुकुल राय के संपर्क मे आ गया और उतराखंड सहित कलकत्ता मे पैठ बना ली।

जिसका असर रहा कि 2009-10के दौरान तृमुल कांग्रेस मे उ प्र का अध्यक्ष पद पर मनोनयन हो गया।धीरे धीरे पाव पसार एक, भाई को लखनऊ मे केले का व्यापार शुरु करा दिया। बताया जाता है कि दसवी पास महाठग ने पिलखांवा गांव मे 30 से 32 वीघा जमीन करोडो रूपये खर्च से विशाल कोठी का मालिक बन गया। बसपा कांग्रेस टीएमसी से शुरु की राजनीति । लेकिन 2014 के दौरान पासा पलट भाजपा के बैनर सम्भाल रेल विभाग की कार्यसमिति सदस्य बनकर प्रोटोकाल मे चल कर ठगी करता रहा। झंडा बैनर के नीचे नेहरु एन्कलेव लखनऊ मे रह कर ठगी का काम करता रहा। अधिकारी हाथ डालने का जोखिम उठाने को तैयार नही होने के कारण आज उतराखंड कलकत्ता राजस्थान सहित सोहावल तहसील क्षेत्र पिलखांवा मे करोडो का मालिक बन गया ।

यही नहीं अनूप चौधरी ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया था । यही नहीं गत वर्ष अनूप चौधरी ने रेलवे सलाहकार बन करके बड़ागांव रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया था । महाठग अनूप चौधरी के खिलाफ अभी तक रेलवे विभाग ने कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किया है जबकि अनूप चौधरी अपने आप को रेलवे सलाहकार सदस्य बताता था। अनूप चौधरी अयोध्या के कई प्रमुख संतो के साथ तो फोटो खिंचवाया था । यही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय रक्षा मंत्री,समेत अन्य कई मंत्रियों और भाजपा के अन्य कई पदाधिकारियों के साथ भी सेल्फी और फोटो खिंचवाया था । साथ ही साथ अनूप चौधरी जब भी अयोध्या आता या अपने है सोहावल छेत्र के पिलखावा जाता तो बकायदा प्रोटोकाल के साथ भौकाल समेत जाकर गांव के लोगो में अपना रौब दिखाता ।

अनूप चौधरी ने अपने घर पर जबसे तिरंगा फहराया तब से चौबीसों घण्टे तिरंगा फहराया ही रहता । अनूप चौधरी के घर पर तिरंगा जब से लगा तब से तिरंगा न तो रात में कभी उतारा गया और न ही तिरंगा झंडा को साफ ही किया गया । अनूप चौधरी के आवास पिलखावा में भारत सरकार लिखी लग्जरी वाहन समेत दो वाहन अभी भी खड़े देखे जा सकते है । लेकिन अभी भी प्रशासन की लापरवाही के कारण अनूप चौधरी के आवास पर भारत सरकार लिखी लग्जरी वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई और न ही रेलवे विभाग द्वारा अनूप चौधरी के खिलाफ रेल मंत्रालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई जबकि अनूप चौधरी अपने आप को रेलवे सलाहकार समिति सदस्य बताता था।

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी बैठक 30 को

अयोध्या।दीपोत्सव मेला की तैयारी के दृष्टिगत आयुक्त अयोध्या मण्डल गौरव दयाल की अध्यक्षता में 30 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 3 बजे आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गयी है। बैठक में दीपोत्सव मेला की व्यवस्था से संबंधित तैयारियों एवं अद्यावधिक सूचनाओं एवं विभागीय तैयारी की प्रति के साथ समय से उपस्थित हो, जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला हेतु कार्य योजना उपलब्ध नही कराये है, वे कार्य योजना की प्रति के साथ बैठक में उपस्थित हों।

उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी अयोध्या सलिल कुमार पटेल ने दी है। 

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हुई बैठक*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर होने वाले विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आलेख्य प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी।

बैठक में उप जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके अनुसार समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा।

दावों/आपत्तियां दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसम्बर 2023 तक प्राप्त की जायेगी। आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावों और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथि यथा दिनांक 04 नवम्बर 2023, दिनांक 5 नवम्बर, दिनांक 25 नवम्बर, दिनांक 26 नवम्बर एवं दिनांक 02 दिसम्बर 2023 तथा 03 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है।

इन तिथियों पर समस्त बीएलओ अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे।

विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू, बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी ।

आयोग द्वारा घोषित मुख्य कार्यक्रम/पुनरीक्षण की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन होगा, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि दिनांक 27 अक्टूबर से दिनांक 9 दिसम्बर 2023 तक, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथि यथा दिनांक 04 नवम्बर 2023, दिनांक 5 नवम्बर, दिनांक 25 नवम्बर, दिनांक 26 नवम्बर एवं दिनांक 02 दिसम्बर 2023 तथा 03 दिसम्बर 2023 है।

दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा । जिलाधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग हेतु अपनी पार्टी से सम्बंधित बूथ लेवल एजेंटों की तैनाती दिनांक 27 अक्टूबर 2023 के पूर्व अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जनपद वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या पूर्ण कर चुके है तथा अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नही है, वे अपना आवेदन फार्म-6 पर प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा अवश्य शामिल कराएं।

उन्होंने कहा कि दावा प्रस्तुत करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि प्रारूप की समस्त प्रविष्टियों को भरा जाय तथा उस पर दावेदार के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान लगाये जाय। प्रारूप-6 के साथ आयु एवं निवास के सम्बंध में साक्ष्य एवं अद्यतन पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो संलग्न करना आवश्यक होगा।

उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने के लिए मतदाता फार्म-8 पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज का एक फोटो लगाकर संशोधित किये जाने वाले प्रविष्टि से सम्बंधित साक्ष्य संलग्न कर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर संशोधन कराया जा सकता है तथा मतदाता सूची/फोटोरोल से किसी मतदाता का नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 पर आवेदन किया जा सकता है।

कोई मतदाता उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना स्थान परिवर्तन कराने के लिए फार्म-8 पर आवेदन कर स्थान परिवर्तन करा सकता है। यदि दूसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिफ्ट हो गया हो तो पूर्व के पते से नाम अपमार्जित कराते हुये नवीन स्थान के लिए फार्म-6 पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर आलेख्य प्रकाशन पर मतदाताओं के विवरण की जानकारी दी कि जनपद के पांचों विधानसभाओं में कुल 1125 मतदान केन्द्र तथा 2034 मतदान स्थल है।

986038 पुरूष तथा 874162 महिला व 105 थर्ड जेण्डर कुल 1860365 मतदाता है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुनिश्चित करें कि 27 अक्टूबर 2023 तक अनिवार्य रूप से सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा बीएलओ तक मतदाता सूची पहुंच जाये तथा सभी उप जिलाधिकारीगण यह सत्यापन कर लें कि 27 अक्टूबर 2023 तक सभी बूथ लेबल अधिकारियों तक मतदाता सूची पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नामों का सूची से विलोपन हुआ है उसका सत्यापन भी कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से वंचित न रहे । बैठक में सभी उपजिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, सभी उपजिलाधिकारी गण सहित जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, जिला सचिव समाजवादी पार्टी, जिला संयोजक बसपा आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने कार्यालय निर्माण के लिए किया भूमि का निरीक्षण

अयोध्या।अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने जीजीआईसी के सामने साई धाम मंदिर के समीप सिविल लाइन में नगर निगम एवम अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यालय निर्माण हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण के दौरान अधिक से अधिक पेड़ो को बचाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत नव सृजित नगर निगम नाका बाईपास रायबरेली रोड(विस्तारित सीमा) में कल्याण मंडप के निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। इस अवसर पर कार्यदाई संस्था सी एंड डी एस के  सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य भवन के भूतल का स्लेव कास्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है प्रथम तल पर कालम कास्टिंग का कार्य प्रगति पर है।

मंडलायुक्त ने भवन निर्माण के कार्य को बेहतर ढंग से अच्छी कार्य कुशलता के साथ करने, परिसर में इंटरलॉकिंग ईट के स्थान पर कॉबल स्टोन तथा वॉम लाइट के प्रावधान के निर्देश दिए ।गौरतलब है कि इस भवन के भूतल में कम्युनिटी हाल, किचन, ऑफिस, स्टोर तथा प्रथम तल पर 02सूट एवम 02 कमरे एवम एक मीटिंग हाल और द्वितीय तल पर भी कमरे रहेंगे। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया शुभारंभ*

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नवीन मण्डी अयोध्या में खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्र पर धान खरीद का फीता काटकर शुभारम्भ किया।उन्होंने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहे तथा क्रय किये गये धान का भुगतान किसानों के खाते में समयान्तर्गत पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाय। अयोध्या मण्डी में 04 क्रय केन्द्र स्थापित हैं, जिन पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं परन्तु अभी केवल एक क्रय केन्द्र पर पहली बार उक्त किसान अपना धान विक्रय करने हेतु उपस्थित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या मण्डल में धान की खरीद दिनांक 01 नवम्बर, 2023 से पूर्व में प्रस्तावित थी जिसे शासन स्तर से दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 से कर दिया गया है, जिसके तहत मण्डल के सभी जिलों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा दी गयी हैं तथा खरीद भी प्रारम्भ हो गयी है। मौके पर उपस्थित किसान श्री राम अनुज वर्मा ग्राम कुरिया कुसमहां के द्वारा बताया गया कि उनके पास लगभग 40 कुं0 धान है। किसान द्वारा यह बताया गया कि वह प्रतिवर्ष राजकीय क्रय केन्द्र पर धान का विक्रय करते हैं।

मौके पर उपस्थित सम्भागीय खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल द्वारा भी यह अवगत कराया गया कि मण्डल के जनपद बाराबंकी में दो दिन पूर्व ही खरीद प्रारम्भ हो चुकी है तथा मण्डल में कुल 357 धान क्रय केन्द्र स्थापित हैं जिन पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली गयी हैं। उनके द्वारा किसानों से अपील की गयी कि अपना धान साफ करके एवं सुखा कर क्रय केन्द्रों पर लेकर आएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के समय सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, अयोध्या सम्भाग एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी अयोध्या भी उपस्थित रहे।

*तीन दिवसीय कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का हुआ आयोजन*

अयोध्या।श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति, जियनपुर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय परंपरागत कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का मंगलवार को महाेबरा बाजार चाैराहा के समीप समापन हुआ। कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि साधु-संत समाज प्रदेश अध्यक्ष सतनाम साहेब ने कहा कि सद्गुरु कबीर संपूर्ण मानव एकता के पुजारी रहे। वह सभी व्यक्तियों से अपने चाल-चरित्र काे आइने की तरह स्वच्छ एवं पवित्र रखना चाहते थे।

विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह बाैद्ध ने कहा कि कबीर दास समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। उन्हाेंने समाज काे एकसूत्र में पिराेया। अयोध्या की धरती पर कबीर मेला का आयोजन कर समिति के लाेग एक अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं।

मुख्य प्रवचनकार संताेष साहेब नेपाल, चेतन साहेब गाेंडा व महंत जानकी दास झांसी ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब ने अपने भजनाें एवं काव्य पदावली द्वारा अनेकों पद्य की रचना किया,जिससे समाज मे छुआछूत-भेदभाव दूर हाे।

उन्होंने कांकड़-पाथर छाेड़कर, महजिद लियाे बनाय। तापर मुल्ला वांग देय, क्या बहिराे भये खुदाय।। पाथर पूजै हरि मिले, ताे मैं पूंजू पहाड़। ऐसे पद्याें काे सुनाकर लाेगाें काे मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सदस्य माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड डॉ. दशरथ चाैधरी ने कहा कि संत कबीर दास की महत्ता अनंत है। उन्होंने हमेशा वाह्य आडंबर, छुआछूत व सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया। हमें उनके विचाराें काे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

आध्यात्मिक सम्मेलन में डॉ. दिलीप सिंह, अयाेध्या तीर्थ पुराेहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज, विजय विक्रम आर्य बस्ती, डॉ. अजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर के अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने कहा कि यह आश्रम का परंपरागत कार्यक्रम रहा। जाे स्वरूपलीन सद्गुरु रामसूरत साहेब व उदार साहेब की पुण्य स्मृति पर आयाेजित हुआ।

विगत कई वर्षों से कार्यक्रम चल रहा है। सुबह बीजक का पाठ हुआ। फिर विचार गाेष्ठी का कार्यक्रम। प्रख्यात भजन गायक रामप्रसाद साहेब मंडली आकाशवाणी कलाकार गाेरखपुर ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आध्यात्मिक सम्मेलन का संचालन समिति के मंत्री विवेक ब्रह्मचारी ने किया।

इससे पहले श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति द्वारा सभी अतिथियाें का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । सम्मेलन के अंतिम दिन डॉ. दिलीप सिंह, संत निहाल साहेब, महंत रामप्रकाश दास, शील दास, राधेश्याम दास, नरसिंह दास, निर्भय दास, गाैरव दास, विनाेद कुमार, धनराज वर्मा, सचिन, अभिषेक माैर्य, रविंद्र दास, निर्मल वर्मा, एडवोकेट एमएम एहतेशाम, प्रबंधक स्काई ब्लू एकेडमी अजीत वर्मा, हृदयराम वर्मा, लखनऊ हाइकाेर्ट अधिवक्ता मंदीप पांडेय, राकेश वर्मा, अखिलेश यादव, राजेश आर्या, रामअभिलाख वर्मा, अमरनाथ, विष्णु यादव, अवनीश सिंह, बालकृष्ण पाल, विजय चाैधरी, राजकुमार जायसवाल, दुर्गेश शर्मा, श्याममूर्ति यादव आदि समेत सैंकड़ाे लाेग माैजूद रहे।

*राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अयोध्या के सचिन सिंह का हुआ चयन*

अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारंगापुर निवासी सचिन सिंह को 27 अक्टूबर को दिल्ली रवाना किया जायेगा । इस बात की जानकारी देते हुए सचिन सिंह ने बताया कि जब ट्रेन से देश के पूर्ब राष्ट्रपति राम नाथ कोविद् जी का अयोध्या आगमन हुआ था तो इस दौरान उन्होंने अपने काफी युवाओं की टीम के साथ बड़ागांव रेलवे स्टेशन क्रासिंग समीप पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था में भाग लिया था ।

सचिन सिंह अयोध्या जिला की सोहावल तहसील छेत्र के सारंगापुर ग्राम पंचायत के सारंगापुर गांव के निवासी है । सचिन सिंह ने बताया कि उनका चयन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश व् आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अयोध्या जिले से भारत के वीर सपूत शहीदों के लिए अमृत वाटिका बनाने के लिए अयोध्या की मिट्टी को कलश में लेकर जाने के लिए हुआ है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा उन्हें 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा ।

सचिन सिंह के माता पिता कहते है कि भारत के शहीदों के इस ऐतिहसिक राष्ट्रीय सम्मान में भारत सरकार व अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा मेरे बेटे सचिन सिंह को अयोध्या से प्रभु श्रीराम की धरती की मिट्टी ले जाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में चयन व शामिल होना हम सभी अयोध्या वासियों के लिए एक ऐतिहसिक व गर्व का पल है सचिन सिंह के माता पिता कहते है सचिन का अभी तक का समस्त जीवन राष्ट्र को मजबूत व राष्ट्रहित कार्यो में बीत रहा है ।

सचिन सिंह दौड़ में खिलाड़ी होने के नाते व भारतीय सेना से बेहद लगाव होने के नाते लगातार सचिन देश के युवाओं को देश की सेवा करने के लिए व राष्ट्र को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना में जाने के लिए करीब 8 वर्षो से निशुल्क प्रशिक्षित कर रहे है जिसकी वजह से आज ग्रामीण क्षेत्र के पचासों नौजवान भारतीय सेना में सेवा दे रहे है । बताया जाता है कि सचिन बचपन से हमेशा से राष्ट्रहित में कोई कार्य हो वो सेवा देने के लिए सबसे आगे खड़े रहते है आज उसी का फल है की सचिन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के वीर शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

*अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में हुआ रावण के पुतले का दहन*

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में 51 फीट के रावण का हुआ दहन । सरयू तक स्थित लक्षमण घाट क्षेत्र में चल रहा था पारंपरिक रामलीला । रामलीला में रावण वध को देखने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्यावासी मौजूद रहे । अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का किया दहन । रावण के जलते ही अयोध्या में गूंज उठा जय श्री राम के नारे और जमकर आतिशबाजी के साथ बनाई गई खुशियां ।