*कागजों में विशेषज्ञ, अनट्रेंड चला रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में संचालित कई अल्ट्रासाउंड केंद्र और पैथालॉजी सेंटर अनट्रेंड लोग चला रहे हैं। इससे मरीजों को सही रिपोर्ट नहीं मिलती। इस कारण उन्हें आर्थिक और शारीरिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। संचालक रेडियोलाजिस्ट की डिग्री और फोटो लगाकर पंजीकरण तो करा लेते हैं, लेकिन उसके बाद विशेषज्ञ नहीं दिखते। अफसरों से तालमेल बनाए रखने पर सबकुछ ओके रहता है, लेकिन ऐसा न होने पर कार्रवाई की जाती है।
सर्दी, खांसी, बुखार से लेकर अन्य गंभीर बीमारियों में दवा देने से पूर्व चिकित्सक जांच कराते हैं। इसमें अल्ट्रासाउंड, पैथालॉजी संग अन्य दूसरी जांच कराई जाती है। जिससे पता चल सके कि मरीज को कौन सी बीमारी है। अल्ट्रासाउंड और पैथालॉजी सेंटर संचालित करने के लिए पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग करता हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 34 अल्ट्रासाउंड केंद्र और 24 पैथालाजी सेंटर पंजीकृत हैं, हालांकि इनकी संख्या कहीं अधिक है। अल्ट्रासाउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए रेडियोलॉजिस्ट संग एक सहायक की तैनाती जरूरी होती है।
संचालक प्रमाणपत्र लगाकर पंजीकरण तो करा लेता है, लेकिन उसके बाद अप्रशिक्षित या सहायक के सहारे ही केंद्रों का संचालन करता है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की गाइड लाइन का भी पालन नहीं होता। जिससे जांच कराने वाले मरीजों को सही रिपोर्ट नहीं मिल पाती और वह इलाज के चक्रव्यूह में फंसकर परेशान हो जाता है। आए दिन गलत रिपोर्ट आने पर लोगों को कठिनाईयां उठानी पड़ती है। अभी हाल में भदोही के सीएचसी के समीप एक सेंटर को सील किया गया, हालांकि वहीं दो अन्य सेंटर भी मानक विहीन चल रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जिसको लेकर विभागीय कार्यप्रणाली पर ही तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। दो महीने पहले गोपीगंज में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। नोडल अधिकारी डॉ. जेसी सरोज ने कहा कि जिसकी शिकायत मिलती है उस पर कार्रवाई की जाती है। शिकायत करवाएं तो कार्रवाई होगी।मरीज की दी गलत रिपोर्ट, सेंटर सील
घोसिया के दक्षिणी लेन पर संचालित एक अल्ट्रासाउंड को सितंबर में सील कर दिया गया। उक्त सेंटर पर जांच कराने पर रिपोर्ट गलत दी गई। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर उस पर कार्रवाई की गई। यह इकलौता सेंटर नहीं है। औराई, भदोही, ज्ञानपुर, सुरियावां में कई ऐसे सेंटर संचालित हैं जहां डीफार्मा और बीफार्मा ही चलाते हैं।
Oct 26 2023, 16:12