*चेक बाउंस में दोषी पर 10 लाख का अर्थदंड*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय मोहम्मद शहनवाज अहमद सिद्दकीकी की अदालत ने पांच लाख के चेक बाउंस के मामले में दोषी को छह महीने का कारावास और 10 लाख अर्थदंड की सजा सुनाई। 10 साल पूर्व के मामले में कोर्ट ने निर्णय सुनाया। ईट भट्ठा संचालक रमापति यादव ने कोर्ट में वाद दाखिल कर बताया कि चकवां निवासी कृपाशंकर सिंह ने 2013 में उनके भट्ठे से ईंटें ली थीं। इसके एवज में उसे पांच लाख का चेक दिया गया, जो पैसे के अभाव में बाउंस हो गया। इसको लेकर शिकायत की गई, लेकिन पैसा नहीं मिला।

मामले में कोतवाली ज्ञानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। कोर्ट ने साक्ष्य संकलन एवं मामले की सुनवाई की। नोटिस के बावजूद आरोपी ने पैसे का भुगतान नहीं किया। इसको लेकर कोर्ट ने नाराजगी जताई। आपरेशन कन्विशन के तहत पुलिस की मॉनिटरिंग सेल और विशेष लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय मोहम्मद शहनवाज अहमद सिद्दकी की अदालत ने दोषी कृपाशंकर सिंह निवासी चकवा चंदेल को धारा 138 एन आई एक्ट का दोषी पाया। मामले में छह महीने का कारावास और 10 लाख अर्थदंड की सजा सुनाई।

*होर्डिंग से पट गए धरोहर, नियम नहीं बनाए निकायों के रहबर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध होर्डिंग और पोस्टर की भरमार है। कोई चौक-चौराहा नहीं जहां अवैध होर्डिंग न दिखे। नवरात्र, दशमी और दीपावली की शुभकामना संदेश लिखे होर्डिंग से ऐतिहासिक धरोहर, दीवार, खंभे, पोल, मार्ग संकेचक पट गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा होर्डिंग राजनीतिक दल और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की है।जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और सात नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरिया और नई बाजार में सिर्फ भदोही नगर पालिका में होर्डिंग लगाने का प्रावधान बनाया है। लेकिन लागू नहीं किया गया है।

इस विषय पर ज्ञानपुर निकाय में जल्द ही बोर्ड में निर्णय होना है। ज्ञानपुर के शीतल पाल तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शीतल पाल की मूर्ति होर्डिंग से ढंक दी गई है। उधर, दुर्गागंज तिराहा, नथईपुर रोड, पुरानी बाजार में होर्डिंग की भरमार है। गोपीगंज नगर में फ्लाईओवर ही पोस्टर होर्डिंग टांग दिए गए हैँ। निकाय प्रशासन की ओर से नियमित अभियान नहीं चलाए जाने के कारण होर्डिंग्स और पोस्टर की संख्या बढ़ गई है। नगरों में बिजली के खंभे, हाईटेंशन के तारों और ट्रांसफार्मर के आसपास बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगा दिए गए हैं। इस संबंध में ज्ञानपुर ईओ राजेंद्र दूबे ने कहा कि भदोही को छोड़कर छह निकायों ने होर्डिंग और पोस्टर को लेकर कोई नियम तय नहीं किया है। 26 अक्तूबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा।

नगर पालिका की सीमा में विज्ञापन बोर्ड या होर्डिंग लगाने के लिए निकाय प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। आवेदक को विज्ञापन लगाने के लिए नगर पालिका को पत्र लिखना पड़ता है। अनुमति मिलने के बाद ही कोई विज्ञापन बोर्ड या होर्डिंग सीमा क्षेत्र में लगाया जा सकता है। नियमानुुसार सार्वजनिक स्थान, स्ट्रीट लाइट, बिजली के पोल पर होर्डिंग लगाने पर पाबंदी है। निजी भवनों पर भी बिना अनुमति होर्डिंग लगाना अवैधानिक है।बोर्ड की बैठक में नियमावजली पर मुहर लग गई है। लागू नहीं हुई है। अगले वित्तीय वर्ष से लागू किया जाएगा। नियमावली के अनुसार क्षेत्र में होर्डिंग और पोस्टर लगाने वालों से तय शुल्क की वसूली की जाएगी।

- रविशंकर शुक्ला, ईओ भदोही।

*सोशल मीडिया ने मूक-बधिर महिला को पहुंचाया गतंव्य*

फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग क्षेत्र 24 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक थाना औग श्रीमती विद्या द्वारा क्षेत्र गश्त दौरान एक 45 वर्षीय महिला परेशान मुद्रा में दिखायी पड़ी।

जिससे बातचीत क प्रयास पर महिला के मूक बधिर होने के कारण नाम पता बताने में असमर्थ रही , जिसके बाबत आसपास के लोगो से जानकारी पर महिला की कोई पहचान न हो सकी तो प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव द्वारा भटकी महिला को अपने साथ थाना औंग लाया गया तथा सोशल मीडिय से दूरभाष के माध्यम से बातचीत के क्रम में महिला की पहचान सुशीला देवी पत्नी स्व0 गौतम निवासी पुरे पासिन बेहटा कला थाना डलमऊ जनपद रायबरेली के रुप में हुई ।

सूचना के क्रम में परिजन के उपस्थित आने पर ज्ञात हुआ कि महिला अपने मायके ग्राम कनहा से ससुराल पूरे पासिन का पुरवा के लिए निकली थी तथा रास्ता भटक गई एवं मूक बधिर के साथ साथ अशिक्षित होने के कारण किसी से बात कर समस्या बताने में असमर्थ रही । इस प्रकार प्रभारी थाना औंग पुलिस द्वारा भटकी मूक बधिर महिला की पहचान करा कर समय से परिवारिजन (भाई- दीपक पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम कनहा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली) को सुपुर्द किया गया।

*ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एसआई की मौत*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज कोतवाली के अमवा गांव मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एस आई नेमतुल्ला 52 वर्ष की मौत हो गई।

घटना के बारे में बताया जाता है कि गाजीपुर के तुर्रा गांव निवासी नेम तुल्ला 52 वर्ष जो गोपीगंज कोतवाली में तैनात है। हलका नंबर एक की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी।बुधवार को सुबह क्षेत्र में गए हुए थे इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गए जिससे गंभीर रुप से घायल हो गये।

घायला अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय समेत जनपद के अन्य अधिकारी घटना की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये।एस आई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है।

*लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करेंगे कोनियावासी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । जिले धनतुलसी - डेंगुपुर के बीच गंगा नदी प्रस्तावित पक्के पुल के शिलान्यास को लेकर दौर तेज हो गया है। डीघ ब्लॉक के ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे बुलंद किए। कोनिया वालों ने एक स्वर में कहा यदि पुल का निर्माण जल्द शुरू नहीं होता तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

गांव के बुजुर्ग सुद्रधु पांडेय ने कहा कि उनके कोनिया क्षेत्र में पुल का निर्माण न होने से होने बच्चों की शादी तक में रुकावट आ रही है।

मध्यप्रदेश, प्रयागराज, बिहार, मिर्जापुर से लोगों कोई जुड़ाव नहीं रह जाता है। क‌ई बीमार लोगों का समय से इलाज न पीने पर मौत भी हो जाती है। पवन ने कहा कि डेंगुपुर धनतुलसी के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण बहुत जरूरी है। सरकार ने यदि उनकी मांग को नजरंदाज किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।यजुर्वेद सिंह ने कहा कि सरकारों ने कोनिया क्षेत्र की हमेशा से उपेक्षा की है।

बार - बार झूठे वादों से हमारा मत ले लिया जाता है। गांव के लोगों को अब यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं हो नहीं है। यदि जल्द पुल का निर्माण शुरू नहीं तो क्षेत्र आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा। पवन तिवारी, गुड्डू नेता, मंटू पांडेय, बिपिन पांडेय, संजय पांडेय श्रीराम यादव आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

भदोही: श्रीराम के बाण से धू धू कर जल उठा दशानन


भदोही। अधर्म पर धर्म की विजय का महापर्व विजयदशमी मंगलवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह बुराई के रावण का दहन किया गया। इस दौरान मेला भी लगा, जिनमें हजारों की संख्या में लोग देर रात तक आनंद लेते दिखे। दशहरा को लेकर सुबह से देर रात तक चहल-पहल बनी रही।मंगलवार को जिले में विजयदशमी का पर्व मनाया गया। कई स्थानों पर आयोजित रामलीला के समापन के बाद बुराई के रावण का अंत किया गया। रामलीला समितियों ने विशालकाय रावण का निर्माण कराया था।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के एक बाण से रावण धराशायी हो गया। इसके बाद धूधू कर जल गया। इसके साथ ही गगनभेदी जयकारे लगे। ज्ञानपुर के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर स्थित रामलीला मैदान पर 25 फीट के रावण का दहन किया गया। रावण दहन के मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। परिसर में दशहरा मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे। सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं और बच्चों में देखा गया। चाट-फुल्की के अलावा झूले और अन्य खिलौनों के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी रही।

ग्रामीण अंचलों में रामलीला के अंतिम दिन मंगलवार की दोपहर बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और लंकापति रावण के बीच घनघोर युद्ध को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राम का तीर नाभि में लगने से रावण धराशायी होकर धरती पर गिरा तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही हर तरफ श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। मृत्यु से पूर्व रावण ने बताया कि भगवान राम के हाथों मुक्ति पाने के लिए उसे रणभूमि में उतरना पड़ा। भगवान राम ने अपने अनुज लक्ष्मण को दशानन से राजकाज समेत विभिन्न पहलुओं पर आधारित नीति की शिक्षा लेने को भेज दिया। रावण वध होने के बाद हर तरफ जय श्रीराम के जयकारे लगने लगे।

*11 पीड़ितों में मिले डेंगू के लक्षण, सैंपल भेजे गए लैब*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में रिकार्ड 125 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग के मुताबिक सुरियावां, औराई,भदोही के घमहापुर और न‌ईबाजार में डेंगू के 11 संदिग्ध मरीज मिले। मरीजों का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेज दिए गए हैं। विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। बीते साल जिले में 101 मरीज मिले थे, जो कि पांच सालों में सबसे अधिक थे।

लेकिन इस साल अब तक ही 125 मरीज मिले चुके हैं। ऐसे में विभाग ने जिले में हाॅटस्पाट की संख्या बढ़कर 18 कर दी गई है।‌ स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी मरीजों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जिले में संदिग्ध मरीजों की संख्या 282 पहुंच गई। संदिग्ध मरीजों की जांच भदोही सीएचसी के एलाइजा रीडर मशीन से कराई जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि दो से ज्यादा वाले स्थान को हाॅटस्पाट बनाया जा रहा है। 11 संदिग्धों एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा संक्रमित मिलने वाले मरीजों पर चिकित्सकों की ओर से निगरानी की जा रही है।

*असत्य के प्रतीक रावण के पुतले का होगा दहन,जिले में जगह-जगह किया जाएगा दशमी मेलों का आयोजन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में विजयादशमी का पर्व आज परम्परागत, धूमधाम और उत्साह से मनाया जाएगा। इस दौरान असत्य के प्रतीक लंकापति रावण का पुतला दहन किया जाएगा और जयकारे लगेंगे। कालीन नगरी में जगह - जगह दशहरा मेले का आयोजन भी होगा। शहर के रजपुरा स्थित विजयादशमी मैदान पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और रावण युद्ध खास आकर्षण का केंद्र होगा। आयोजन सीमितियों ने इसकी तैयारी पूर्ण कर ली है।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी चाक - चौबंद इंतजाम कर है। शहर के राजपुरा स्थित रामलीला मैदान में मैदान में परम्परा के आज विजयादशमी मेले का आयोजन किया जाएगा। उधर ज्ञानपुर में केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर स्थित मैदान में दशहरा पर्व पर मेला लगेगा और रावण का पुतला दहन किया जाएगा।

इसके अलावा औराई, गोपीगंज, न‌ई बाजार, सुरियावां, भदोही, मोढ़,चौरी, दुर्गागंज, सीतामढ़ी, जंगीगंज महराजगंज, अभोली,पाली समेत अन्य क्षेत्रों में दशहरा मेलों का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। इस दौरान चरखी, झूला,चाट-फुल्की की दुकानें,लाई - चूड़ा, गट्टा, सौंदर्य प्रसाधन, मिट्टी के बने सामानों की दुकानों से मेला गुलजार रहेगा। दशहरा मेले को लेकर बच्चों और उनके में उत्साह है।

*नवंबर तक ट्रेनें फुल, वेटिंग 250 से 300 के पार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले से बिहार और बंगाल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें नवंबर तक फुल हैं। दीपावली और छठ पर्व तक का वेटिंग टिकट मिलना भी मुश्किल है। हर ट्रेने में 200 से 300 तक वेटिंग है। दलाल दोगुने दाम पर यात्रियों को टिकट मुहैया करा रहे हैं।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर छठ पूजा और दीपावली के लिए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की है, लेकिन यात्रियों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।

दिल्ली, मुंबई, सूरत जैसे महानगरों से आने वाली ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन पर ही ही फुल हो जा रही हैं। इससे भदोही से बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। उत्तर रेलवे के वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल रूट के भदोही स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर प्रतिदिन टिकट के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं।

वे कंफर्म टिकट न मिलने पर वेटिंग टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। पर्व पर दिल्ली मुंबई सूरत से बलिया, गाजीपुर, बिहार, पटना, दरभंगा, छपरा पहुंचने वाले से ट्रेन के शौचालय तक यात्रियों से नजर आए। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने पर यात्री यात्रियों को चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेन की बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी थी। टिकट लेकर यात्री खड़े ही रह गए।

परेशान यात्री दूसरे साधन से गंतव्य की ओर गए। जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भदोही और ज्ञानपुर रोड स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में नवंबर तक सीटों का रिजर्वेशन फुल हो गया है।

बिहार-बंगाल के काफी संख्या में मजदूर

ज्ञानपुर। जिले में कालीन का कारोबार बड़े पैमाने होता है। यहां बिहार और पश्चिम बंगाल के काफी संख्या में मजदूर काम करते हैं। दीपवली, नवरात्र और छठ पर्व पर वे गृहनगर जाते हैं। इसके लिए वे प्रमुख ट्रेनों के टिकट के लिए परेशान रहते हैं।

*35 करोड़ की लटकी परियोजओं को मिली शासन की हरी झंडी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।‌भ्रष्टाचार के कारण डेढ़ दशक से लटकी 35 करोड़ की परियोजनाओं के शुरू होने की आस बढ़ गई है। डीएम गौरांग राठी की पहल पर शासन ने स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़ी परियोजनाएं के अधूरे काम को पूर्ण कराने के लिए हरी झंडी दे दी है। विभागीय अधिकारी दीपावली तक काम शुरू होने का अनुमान जता रहे हैं। जिले में सरपतहां स्थित 100 शैय्या अस्पताल का निर्माण 2009 में शुरू हुआ। 14 करोड़ से बनने वाली परियोजना की लागत 18 करोड़ पहुंच गई, लेकिन 40 फीसदी कार्य अब तक अधूरा है।

नौ करोड़ के घोटाले और एसआईटी जांच के कारण काम आगे नहीं बढ़ पाया। अभोली के सीएचसी में भी कार्यदायी संस्था पांच करोड़ में आधा पैसा लेकर गायब हो गई। भदोही में नौ करोड़ के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं छह करोड़ के छात्रावास, न्यायालय परिसर में 18 कोर्ट भवन एसआईटी जांच के कारण करीब 10 साल से अधूरा है। इससे आम लोग जरूरी सुविधाओं से वंचित है।

छह महीने पहले जिला प्रशासन अधूरे परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए शासन को पत्र लिखा था। शासन ने पत्र को संज्ञान में लिया और प्रशासन को लंबित परियोजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि शासन ने पांच लंबित परियोजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वित्तीय बीड खोलने को कहा है।

परियोजना प्रबंधक नपे, ठेकेदार बचे

100 शैय्या अस्पताल, कोर्ट रूम के निर्माण में हुए घोटाले में राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक समेत कई अफसरों को जेल जाना पड़ा था। तत्कालीन डीएम अमृत त्रिपाठी की ओर से कराई गई जांच में नौ करोड़ की वित्तीय अनियमिता सामने आई थी, हालांकि प्रशासन की ओर से कार्यदायी संस्थाओं के ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।