*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने किया शुभारंभ*
![]()
अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नवीन मण्डी अयोध्या में खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्र पर धान खरीद का फीता काटकर शुभारम्भ किया।उन्होंने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहे तथा क्रय किये गये धान का भुगतान किसानों के खाते में समयान्तर्गत पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाय। अयोध्या मण्डी में 04 क्रय केन्द्र स्थापित हैं, जिन पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं परन्तु अभी केवल एक क्रय केन्द्र पर पहली बार उक्त किसान अपना धान विक्रय करने हेतु उपस्थित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या मण्डल में धान की खरीद दिनांक 01 नवम्बर, 2023 से पूर्व में प्रस्तावित थी जिसे शासन स्तर से दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 से कर दिया गया है, जिसके तहत मण्डल के सभी जिलों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा दी गयी हैं तथा खरीद भी प्रारम्भ हो गयी है। मौके पर उपस्थित किसान श्री राम अनुज वर्मा ग्राम कुरिया कुसमहां के द्वारा बताया गया कि उनके पास लगभग 40 कुं0 धान है। किसान द्वारा यह बताया गया कि वह प्रतिवर्ष राजकीय क्रय केन्द्र पर धान का विक्रय करते हैं।
मौके पर उपस्थित सम्भागीय खाद्य नियंत्रक अशोक कुमार पाल द्वारा भी यह अवगत कराया गया कि मण्डल के जनपद बाराबंकी में दो दिन पूर्व ही खरीद प्रारम्भ हो चुकी है तथा मण्डल में कुल 357 धान क्रय केन्द्र स्थापित हैं जिन पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली गयी हैं। उनके द्वारा किसानों से अपील की गयी कि अपना धान साफ करके एवं सुखा कर क्रय केन्द्रों पर लेकर आएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के समय सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, अयोध्या सम्भाग एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी अयोध्या भी उपस्थित रहे।








Oct 25 2023, 18:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k