*तीन दिवसीय कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का हुआ आयोजन*

अयोध्या।श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति, जियनपुर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय परंपरागत कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का मंगलवार को महाेबरा बाजार चाैराहा के समीप समापन हुआ। कबीर मेला एवं आध्यात्मिक सम्मेलन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि साधु-संत समाज प्रदेश अध्यक्ष सतनाम साहेब ने कहा कि सद्गुरु कबीर संपूर्ण मानव एकता के पुजारी रहे। वह सभी व्यक्तियों से अपने चाल-चरित्र काे आइने की तरह स्वच्छ एवं पवित्र रखना चाहते थे।

विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह बाैद्ध ने कहा कि कबीर दास समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। उन्हाेंने समाज काे एकसूत्र में पिराेया। अयोध्या की धरती पर कबीर मेला का आयोजन कर समिति के लाेग एक अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं।

मुख्य प्रवचनकार संताेष साहेब नेपाल, चेतन साहेब गाेंडा व महंत जानकी दास झांसी ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब ने अपने भजनाें एवं काव्य पदावली द्वारा अनेकों पद्य की रचना किया,जिससे समाज मे छुआछूत-भेदभाव दूर हाे।

उन्होंने कांकड़-पाथर छाेड़कर, महजिद लियाे बनाय। तापर मुल्ला वांग देय, क्या बहिराे भये खुदाय।। पाथर पूजै हरि मिले, ताे मैं पूंजू पहाड़। ऐसे पद्याें काे सुनाकर लाेगाें काे मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सदस्य माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड डॉ. दशरथ चाैधरी ने कहा कि संत कबीर दास की महत्ता अनंत है। उन्होंने हमेशा वाह्य आडंबर, छुआछूत व सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया। हमें उनके विचाराें काे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

आध्यात्मिक सम्मेलन में डॉ. दिलीप सिंह, अयाेध्या तीर्थ पुराेहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज, विजय विक्रम आर्य बस्ती, डॉ. अजय कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर के अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने कहा कि यह आश्रम का परंपरागत कार्यक्रम रहा। जाे स्वरूपलीन सद्गुरु रामसूरत साहेब व उदार साहेब की पुण्य स्मृति पर आयाेजित हुआ।

विगत कई वर्षों से कार्यक्रम चल रहा है। सुबह बीजक का पाठ हुआ। फिर विचार गाेष्ठी का कार्यक्रम। प्रख्यात भजन गायक रामप्रसाद साहेब मंडली आकाशवाणी कलाकार गाेरखपुर ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आध्यात्मिक सम्मेलन का संचालन समिति के मंत्री विवेक ब्रह्मचारी ने किया।

इससे पहले श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति द्वारा सभी अतिथियाें का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । सम्मेलन के अंतिम दिन डॉ. दिलीप सिंह, संत निहाल साहेब, महंत रामप्रकाश दास, शील दास, राधेश्याम दास, नरसिंह दास, निर्भय दास, गाैरव दास, विनाेद कुमार, धनराज वर्मा, सचिन, अभिषेक माैर्य, रविंद्र दास, निर्मल वर्मा, एडवोकेट एमएम एहतेशाम, प्रबंधक स्काई ब्लू एकेडमी अजीत वर्मा, हृदयराम वर्मा, लखनऊ हाइकाेर्ट अधिवक्ता मंदीप पांडेय, राकेश वर्मा, अखिलेश यादव, राजेश आर्या, रामअभिलाख वर्मा, अमरनाथ, विष्णु यादव, अवनीश सिंह, बालकृष्ण पाल, विजय चाैधरी, राजकुमार जायसवाल, दुर्गेश शर्मा, श्याममूर्ति यादव आदि समेत सैंकड़ाे लाेग माैजूद रहे।

*राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अयोध्या के सचिन सिंह का हुआ चयन*

अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारंगापुर निवासी सचिन सिंह को 27 अक्टूबर को दिल्ली रवाना किया जायेगा । इस बात की जानकारी देते हुए सचिन सिंह ने बताया कि जब ट्रेन से देश के पूर्ब राष्ट्रपति राम नाथ कोविद् जी का अयोध्या आगमन हुआ था तो इस दौरान उन्होंने अपने काफी युवाओं की टीम के साथ बड़ागांव रेलवे स्टेशन क्रासिंग समीप पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था में भाग लिया था ।

सचिन सिंह अयोध्या जिला की सोहावल तहसील छेत्र के सारंगापुर ग्राम पंचायत के सारंगापुर गांव के निवासी है । सचिन सिंह ने बताया कि उनका चयन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश व् आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अयोध्या जिले से भारत के वीर सपूत शहीदों के लिए अमृत वाटिका बनाने के लिए अयोध्या की मिट्टी को कलश में लेकर जाने के लिए हुआ है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा उन्हें 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा ।

सचिन सिंह के माता पिता कहते है कि भारत के शहीदों के इस ऐतिहसिक राष्ट्रीय सम्मान में भारत सरकार व अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा मेरे बेटे सचिन सिंह को अयोध्या से प्रभु श्रीराम की धरती की मिट्टी ले जाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में चयन व शामिल होना हम सभी अयोध्या वासियों के लिए एक ऐतिहसिक व गर्व का पल है सचिन सिंह के माता पिता कहते है सचिन का अभी तक का समस्त जीवन राष्ट्र को मजबूत व राष्ट्रहित कार्यो में बीत रहा है ।

सचिन सिंह दौड़ में खिलाड़ी होने के नाते व भारतीय सेना से बेहद लगाव होने के नाते लगातार सचिन देश के युवाओं को देश की सेवा करने के लिए व राष्ट्र को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना में जाने के लिए करीब 8 वर्षो से निशुल्क प्रशिक्षित कर रहे है जिसकी वजह से आज ग्रामीण क्षेत्र के पचासों नौजवान भारतीय सेना में सेवा दे रहे है । बताया जाता है कि सचिन बचपन से हमेशा से राष्ट्रहित में कोई कार्य हो वो सेवा देने के लिए सबसे आगे खड़े रहते है आज उसी का फल है की सचिन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के वीर शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

*अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में हुआ रावण के पुतले का दहन*

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में 51 फीट के रावण का हुआ दहन । सरयू तक स्थित लक्षमण घाट क्षेत्र में चल रहा था पारंपरिक रामलीला । रामलीला में रावण वध को देखने के लिए बड़ी संख्या में अयोध्यावासी मौजूद रहे । अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का किया दहन । रावण के जलते ही अयोध्या में गूंज उठा जय श्री राम के नारे और जमकर आतिशबाजी के साथ बनाई गई खुशियां ।

*अमेरिका में तैनात चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र सिंह ने किया विशाल भंडारा का आयोजन*

अयोध्या।सोहावल छेत्र के ग्राम सभा रामनगर धौरहरा अंतर्गत धौरहरा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी लल्लू सिंह दादा के होनहार पुत्र और अमेरिका में तैनात चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र सिंह ने विशाल भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर कौशलेंद्र सिंह ने मौजूद भारी संख्या में भक्तो के साथ सामूहिक पूजन अर्चन करके प्रसाद ग्रहण करवाया । इस अवसर पर भोले सिंह सचिन सिंह समेत काफी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या की रामलीला में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भगवान राम की भूमिका में छाए*

अयोध्या।आज दशहरा के दिन अयोध्या की रामलीला में भोजपुरी के सुपरस्टार केसारी लाल ने राम की भूमिका में रावण दहन किया । उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के आशीर्वाद से भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में अयोध्या की रामलीला में प्रभु राम की भूमिका में आज रावण दहन किया इससे बड़ा मेरे लिए कोई सौभाग्य नहीं हो सकता । इस मौके के लिए मैं अयोध्या की रामलीला के कमेटी अध्यक्ष सुभाष मालिक और महासचिव शुभम मलिक को धन्यवाद करता हूं।

अयोध्या के रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। जिसे इस साल अभी तक 32 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं तथा संख्या बढ़ती जा रही है। भगवान राम के भक्त हर साल अयोध्या की रामलीला को देखते हैं। बड़े बुजुर्ग युवा माता महिलाएं बच्चे सभी अयोध्या की रामलीला को देखते हैं। राम भक्तों ने अयोध्या की रामलीला को दिल से अपनाया है। दुनिया भर में अयोध्या की रामलीला को देखा जाता है इसका सारा श्रेय में सुभाष मलिक और शुभम मलिक को देता हूं। उनकी मेहनत से यह रामलीला हर साल होती है और विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन गई है।

*एसटीएफ ने अयोध्या से अनूप चौधरी को पकड़ा, प्रधानमंत्री की योजनाओं को संचालित करने के नाम पर सरकारी सुविधाओं का ले रहा था लाभ, करोड़ोंरुपये की

अयोध्या।सरकारी प्रोटोकॉल का रुतबा दिखाकर ठगने वाले अनूप चौधरी को मंगलवार को लखनऊ एसटीएफ ने अयोध्या से पकड़ कर ले गई है । सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ द्वारा आज अयोध्या से पकड़े गए अनूप चौधरी के ऊपर उत्तराखंड से 15 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है साथ ही साथ अनूप चौधरी के ड्राइवर फिरोज आलम को भी एसटीएफ ने पकड़ा है । पकड़ा गया अनूप चौधरी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे का सदस्य और भारतीय खाद्य निगम लखनऊ का भी सदस्य बताता है ।

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं के प्रचार प्रसार के नाम पर अनूप चौधरी ने सरकारी गनर ले रखा है और कथित फर्जी प्रोटोकॉल के जरिए अयोध्या के सर्किट हाउस में अनूप चौधरी कमरा बुक करवाया था । चर्चा है कि अयोध्या समेत धार्मिक स्थलों की हेलीकॉप्टर यात्रा का काम दिलाने के नाम पर अनूप चौधरी कुछ कारोबारी के संपर्क में था कि इस दौरान एसटीएफ ने अनूप चौधरी को अयोध्या से ही पकड़ लिया । सूत्रों का कहना है कि अनूप चौधरी ने रुतबा दिखाकर कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी का कार्य किया है । सूत्रों का कहना है कि लखनऊ एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अनूप चौधरी पर नौ मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ द्वारा शातिर ठग अनूप चौधरी व उसके ड्राइवर फिरोज आलम को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की गई है । इस मामले में एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा ने थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी और उसके चालक फिरोज आलम के खिलाफ़ धोखाधड़ी व साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी अपना रसूख दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करता था ।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड में है 15 हजार रुपए का इनामिया अपराधी अनूप चौधरी अयोध्या जनपद के थाना रौनाही अंतर्गत पिलखावा गांव का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी का वाहन चालक फिरोज आलम उत्तराखंड का रहने वाला है । कैंट पुलिस ने स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने अनूप चौधरी और उसके वाहन चालक फिरोज आलम को पेश किया । उसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया । पुलिस ने बताया कि एसटीएफ ने अयोध्या सर्किट हाउस के बाहर से दोनो को गिरफ्तार किया है ।

*अयोध्या में सामूहिक पूजन अर्चन करके भक्तो ने शुरू किया दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन*

अयोध्या।अयोध्या में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके शुरू हुआ मूर्ति का विसर्जन । इस अवसर पर अयोध्या जनपद भर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर भक्तो ने जगह जगह प्रसाद वितरित किया । इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मंगलवार की भोर से ही भक्तों ने मां दुर्गा प्रतिमा की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे काफी संख्या में भक्तो ने शामिल होकर पूजा अर्चना किया और प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान शारदीय नवरात्रि पर्व का मंगलवार को समापन हुआ ।

अयोध्या जिला में मूर्ति विसर्जन स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके । माता के जयकारे के साथ नृत्य करते भक्तो ने मां दुर्गा प्रतिमा को घाटों पर विसर्जित करने के लिए ले गए और शांति पूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन किया ।

अयोध्या जिला भर में मूर्ति विसर्जन स्थल पर राजस्व और पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम की मौजूदगी के साथ ही साथ दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों की भी संयुक्त रूप से टीम मौजूद रही । इसके अलावा जनप्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों की भी मौजूदगी रही ।

अयोध्या में दशहरा पर्व पर खत्री सभा ने किया भव्य आयोजन

अयोध्या

अयोध्या में विजयदशमी दशहरा पर्व पर खत्री सभा व महिला खत्री सभा अयोध्या अयोध्या फैजाबाद ने श्री बिंदेश्वर नाथ शिव मंदिर ककरही बाजार में शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाया गया । शस्त्र पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ निवासी कौशल किशोर सेठ पूर्व प्रबंधक केनरा बैंक ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वज वर्षों से करते चले आ रहे हैं यह खत्री समाज का सबसे बड़ा पर्व है जिसे हम सब खत्री समाज के लोगों को इस पर्व को धूमधाम से मनाने की आवश्यकता है । शस्त्र पूजन में जजमान की भूमिका जितेंद्र पुरी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशि पुरी अंशुमान मेहरोत्रा श्रीमती शिप्रा मेहरोत्रा अंकुर मेहरोत्रा कौशल किशोर सेठ श्रीमती निधि सेठ ने निभाया । इस अवसर पर खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है जो हमारे पूर्वजों द्वारा वर्षों से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरीश धवन ने दशहरा पर्व पर सबको शुभकामनाएं बधाई दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला खत्री सभा की महामंत्री सुचिता भल्ला डाली ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश धवन वीरेंद्र अरोड़ा अनिल धवन सभा के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचि व सचिन सरीन निखिल टंडन रोहन मेहरोत्रा संगठन मंत्री संजय सरीन सांस्कृतिक मंत्री विवेक सहनी आशीष महिंद्रा संजय भल्ला राणा सिंबल सुरेंद्रपुरी संजय मेहरोत्रा उद्योग श्रीमती श्वेता टंडन श्रीमती रितु साहनी श्रीमती रजनी मल्होत्रा श्रीमती दया अरोड़ा जितेंद्र पुरी राजीव खत्री अंकुर अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे । आए हुए लोगों का आभार श्रीमती शिप्रा मेहरोत्रा ने किया ।

*अयोध्या में सभी जनप्रतिनिधियों ने शोभा यात्रा में भाग लिया*

अयोध्या।अयोध्या शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा शुरू हुई । यह शोभा यात्रा जीआईसी मैदान से निकली । इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व राज्य मंत्री सपा नेता पवन पांडे समेत अन्य काफी जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शोभायात्रा की अगवानी किया ।

भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी कार्यकर्ता भी शोभायात्रा में शामिल हुई । धूमधाम गाजे बाजे के साथ निकली मां दुर्गा की शोभायात्रा, फतेहगंज सुभाषनगर चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए जाएगी गुप्तार घाट के निर्मली कुंड, निर्मली कुंड पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ । विसर्जन शोभायात्रा में भाजपा कांग्रेस सपा के नेता भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुए ।

*अयोध्या में आज भी खुली हुई है शराब की दुकानें*

अयोध्या।अयोध्या में आज भी खुली है जनपद की शराब की दुकाने। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के बावजूद प्रशासन ने नहीं बंद कराई शराब की दुकाने। पिछले कई वर्षों से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जनपद में बंद होती थी शराब की दुकाने।

शोभा यात्रा के दौरान शराब की दुकानों पर लगा सकती है भारी भीड़। अभी तक जिला प्रशासन यह आबकारी विभाग ने शराब की दुकान बंदी का नहीं जारी किया आदेश।