*राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में अयोध्या के सचिन सिंह का हुआ चयन*
अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारंगापुर निवासी सचिन सिंह को 27 अक्टूबर को दिल्ली रवाना किया जायेगा । इस बात की जानकारी देते हुए सचिन सिंह ने बताया कि जब ट्रेन से देश के पूर्ब राष्ट्रपति राम नाथ कोविद् जी का अयोध्या आगमन हुआ था तो इस दौरान उन्होंने अपने काफी युवाओं की टीम के साथ बड़ागांव रेलवे स्टेशन क्रासिंग समीप पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था में भाग लिया था ।
सचिन सिंह अयोध्या जिला की सोहावल तहसील छेत्र के सारंगापुर ग्राम पंचायत के सारंगापुर गांव के निवासी है । सचिन सिंह ने बताया कि उनका चयन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश व् आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अयोध्या जिले से भारत के वीर सपूत शहीदों के लिए अमृत वाटिका बनाने के लिए अयोध्या की मिट्टी को कलश में लेकर जाने के लिए हुआ है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा उन्हें 27 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा ।
सचिन सिंह के माता पिता कहते है कि भारत के शहीदों के इस ऐतिहसिक राष्ट्रीय सम्मान में भारत सरकार व अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा मेरे बेटे सचिन सिंह को अयोध्या से प्रभु श्रीराम की धरती की मिट्टी ले जाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में चयन व शामिल होना हम सभी अयोध्या वासियों के लिए एक ऐतिहसिक व गर्व का पल है सचिन सिंह के माता पिता कहते है सचिन का अभी तक का समस्त जीवन राष्ट्र को मजबूत व राष्ट्रहित कार्यो में बीत रहा है ।
सचिन सिंह दौड़ में खिलाड़ी होने के नाते व भारतीय सेना से बेहद लगाव होने के नाते लगातार सचिन देश के युवाओं को देश की सेवा करने के लिए व राष्ट्र को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना में जाने के लिए करीब 8 वर्षो से निशुल्क प्रशिक्षित कर रहे है जिसकी वजह से आज ग्रामीण क्षेत्र के पचासों नौजवान भारतीय सेना में सेवा दे रहे है । बताया जाता है कि सचिन बचपन से हमेशा से राष्ट्रहित में कोई कार्य हो वो सेवा देने के लिए सबसे आगे खड़े रहते है आज उसी का फल है की सचिन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के वीर शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
Oct 25 2023, 16:55