*सोशल मीडिया ने मूक-बधिर महिला को पहुंचाया गतंव्य*
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग क्षेत्र 24 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक थाना औग श्रीमती विद्या द्वारा क्षेत्र गश्त दौरान एक 45 वर्षीय महिला परेशान मुद्रा में दिखायी पड़ी।
जिससे बातचीत क प्रयास पर महिला के मूक बधिर होने के कारण नाम पता बताने में असमर्थ रही , जिसके बाबत आसपास के लोगो से जानकारी पर महिला की कोई पहचान न हो सकी तो प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव द्वारा भटकी महिला को अपने साथ थाना औंग लाया गया तथा सोशल मीडिय से दूरभाष के माध्यम से बातचीत के क्रम में महिला की पहचान सुशीला देवी पत्नी स्व0 गौतम निवासी पुरे पासिन बेहटा कला थाना डलमऊ जनपद रायबरेली के रुप में हुई ।
सूचना के क्रम में परिजन के उपस्थित आने पर ज्ञात हुआ कि महिला अपने मायके ग्राम कनहा से ससुराल पूरे पासिन का पुरवा के लिए निकली थी तथा रास्ता भटक गई एवं मूक बधिर के साथ साथ अशिक्षित होने के कारण किसी से बात कर समस्या बताने में असमर्थ रही । इस प्रकार प्रभारी थाना औंग पुलिस द्वारा भटकी मूक बधिर महिला की पहचान करा कर समय से परिवारिजन (भाई- दीपक पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम कनहा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली) को सुपुर्द किया गया।
Oct 25 2023, 16:54