*किसना डायंड ज्वेलरी के संस्थापक ने जेवर महल ज्वैलरी शोरूम का किया उद्घाटन, बोले इस शो रूम में अत्याधुनिक डिजाइंस का भंडार*

सम्भल । जनपद संभल में हरी कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मेनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया ने "जेवर महल" ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन किया। हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा निर्मित किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी अपने रिटेल पार्टनर श्री राजकुमार जी गर्ग एवं राकेश जी गर्ग के सम्बल स्थित शोरूम मे उपलब्ध होगी। बुधवार को जेवर महल के नवीन भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ।

जिसमे किसना डायमंड ज्वेलरी के संस्थापक एवं मेनेजिंग डायरेटर घनश्याम भाई ढोलकिया शामिल हुए। उद्घाटन के शुभ अवसर पर घनश्याम ढोलकिया ने बताया की इस भव्य शोरूम में सोने एवं हीरे के आभूषणों की अत्याधुनिक डिजाइंस का विस्तृत भंडार है। संभल एवं आस पास के युवा ग्राहकों को विशेष ध्यान में रखते हुए इस नवीन शोरूम को बनाया गया है।

किसना डायमंड ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर 2023 तक होगा जिसमे हीरे एवं सोने के आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। किसना अपने उपभोक्ताओं को एक साल तक आभूषण बीमा के साथ हीरे के आभूषणों पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज पॉलिसी भी प्रदान करता है। इन असाधारण ऑफर्स के साथ प्रदर्शनी में स्वयं के लिए या अपने प्रियजनों हेतु खरीद के लिए एक आदर्श उपहार के लिए एक शानदार अवसर है।

राजकुमार गर्ग एवं राकेश गर्ग ने कहा - "किसना अपने रिटेलर्स के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमे अपने उपभोक्ताओं हेतु उत्कृष्ट डिजाइन के साथ गुणवत्ता वाले असली हीरे जड़ित गहने खरीदने का बेहतरीन अवसर देता है। इस शहर एवं आसपास में आभूषणों के शौकीन ग्राहकों के लिए निश्चित रूप से यह शानदार अवसर होगा जिसमे अपने मनपसंद आभूषणों को आसानी से खरीद सकेंगे।

यश एवं आशु गर्ग ने कहा - "इस नवीन शोरूम में पारम्परिक से लेकर समकालीन एवं ट्रेंडी डिजाइनों को शामिल किया है अतः जो लोग आभूषणों में कुछ नवीनतम रुझान की खोज करते है उनके लिए यह उत्कृष्ट अवसर है। हम सम्बल में ज्वेलरी के प्रति उत्साहित लोगो का स्वागत करते है और आप सभी को यह विश्वास दिलाते है की आप जेवर महल का दौरा करेंगे तो आपको हमारी डायमंड ज्वेलरी की प्रदर्शनी में बेहतरीन एवं आकर्षक डिजाइंस के उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों का अच्छा अनुभव होगा।

किसना और जेवर महल की इस प्रदर्शनी में आभूषण के प्रति उत्साही सभी लोगों के लिए एक अविस्मरणीय पल होने का वादा करती है, जिसमे उत्तम डिजाइनों की खोज करने और कुछ शानदार अनुभव के लिए खोजकर रहे लोगो हेतु सही अवसर प्रदान करती है।

किसना, हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा 2005 में लॉन्च किया गया भारत का एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जिसका देशभर में 3500 रिटेलर्स का व्यापक नेटवर्क है। जो हिरे के आभूषण में विश्व की सबसे बड़ी वितरित ब्रांड होने का विश्वास दिलाती है। किसना ने रिटेल के माध्यम से अपने व्यावसायिक विकास को तेजी से आगे बढ़ने हेतु फ्रैंचाइज़ी मॉडल का विस्तार किया है जिसमे 2022 में सिलीगुड़ी में अपना पहला एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया उसके बाद हैदराबाद, हिसार, अयोध्या, बरेली, रायपुर, दिल्ली, मुंबई, जम्मू एवं बेंगलौर में भी अपने शोरूम खोले है एवं अन्य शहरो में भी विस्तारित हो रहा है।

किसना डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी भारतभर में सबसे अधिक बिकने वाले आभूषण ब्रांडों में से एक है। 2005 में लॉन्च किए गए किसना के आज भारत के 29 राज्यों में 3,500 से अधिक आउटलेट हैं। हम 14KT और 18KT हीरे और सोने के आभूषणों में अंगूठियों, झुमके, पेंडेंट, मंगलसूत्र, हार, चूड़ियाँ, कंगन और नोज़पिन की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करते हैं जो 100% प्रमाणित और BIS हॉलमार्क वाले हैं। पारदर्शी और ग्राहक-अनुकूल नीतियों के साथ गुणवत्ता और शुद्धता ने किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी को एक स्थापित और भरोसेमंद ब्रांड नाम बनने में सक्षम बनाया है।

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी हरी कृष्णा ग्रुप का एक हिस्सा है, जो वैश्विक हीरा उद्योग में अग्रणी है एवं हीरा निर्माता और निर्यातक की भूमिका निभा रहा है। यह उच्चतम नैतिक मानकों, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता, निरंतर उत्पाद की गुणवत्ता और पारदर्शी व्यवसाय प्रथाओं के लिए प्रतिष्ठित है।

*हर घर जल "जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया*

संभल।जनपद संभल में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन "हर घर जल "जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का विधिवत संचालन डीसी दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा है । जनपद संभल के राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन "हर घर जल "जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम है।

इस कार्यक्रम का विधिवत संचालन डीसी दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा है।आज दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को जनपद संभल के ब्लाक संभल,असमोली ,जुनावाई ,पंवासा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत , पेयजल स्वच्छता प्रदर्शनी प्रोजेक्टर शो, नुक्कड़ नाटक ,सोशल मैपिंग आदि तरह की गतिविधियों को जनजागरूकता कार्यशालाओं के आयोजनो के माध्यम से ग्राम पंचायतो के प्रधानों के सहयोग से "सहायक अभियंता चर्चित चौधरी जल निगम संभल "के दिशा निर्देश मे उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन करवाया गया ।

कार्यशाला में सहयोगी संस्था अप्पिनवेंटिव टेक्नोलॉजी के कार्यकर्ताओं वर्षित और सिद्धांत के द्वारा जानकारी देकर प्रिंट रिच सामग्री इस्टीकर, पोस्टर, पम्पलेट, को वितरण कर जन जागरूक किया गया l इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव वासियों के लिए जल संरक्षण के संबंध /जल बचाव सहित,घटते जल स्तर रोकना ,पानी से होने वाली बीमारियों के बचावो ,स्वच्छ जल के लाभों के बारे में जानकारी दी गयी है।

इस संबंध अलग अलग गांवो में ग्राम पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा हीरापुर , असद्रीपुर , तलवार, मऊ, मलकपुर नवादा , फर्कपुर, बेगमपुर, जमालपुर, नेहरोली, मिठौली,धीमपुर खैरी, सेवरा जस्रत नागला,आदि के ग्राम वासियों के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन सभी के द्वारा सहयोग किया गया I

*असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया*

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में विजयादशमी की पूर्व संध्या पर श्री ' नारायण सेवा समिति, द्वारा आज ब्रजनगर स्थित "भोलेनाथ भवन" में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई । विचार गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि वर्तमान समय ऐसे पर्व और त्योहारों का है जिन्हें हम अपने जीवन के क्रियाकलापों के लिए शिक्षा ले सकते हैं ।

मुख्य वक्ता डॉक्टर टी.एस. पाल ने कहा कि समिति के कई उद्देश्यों में से प्रतियोगी परीक्षाओं से बच्चों को अपने धर्म संस्कृति व ज्ञान की शिक्षा मिलना अद्वितीय कार्य है । संरक्षक कृष्ण गोपाल मंगलम ने बताया कि जल्दी ही श्री रामचरितमानस से अयोध्या कांड के ज्ञान की प्रतियोगिता से बच्चों को ज्ञान, आचरण व परंपराओं की शिक्षा मिलेगी । डॉक्टर जयशंकर दुबे ने कहा कि विजयादशमी से हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि व्यक्ति कितना ही विद्बत्वशाली व्यक्ति क्यों ना हो अ धर्म में पड़कर वह समूल नाश हो जाता है ।

प्रबंधक हरीश कठेरिया एडवोकेट ने सुझाव दिया कि समिति अपने निर्धारित कार्यक्रमों को माह के अनुसार विभाजित करके संचालित करे । गोष्ठी में सर्वसम्मति से आगामी दीपावली से ठीक पूर्व काव्य गोष्ठी कराने का निर्णय लिया गया । अध्यक्षता रामसेवक शर्मा ने की तथा संचालन हरीश कठेरिया ने किया ।गोष्ठी में के.जी. गुप्ता, डॉक्टर जयशंकर दुबे, अखिलेश कुमार सक्सेना, सूर्यजीत सिंह, डॉ राजकुमार गोयल, सचिन शर्मा एडवोकेट, नितेश उपाध्याय, मुकुंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

रंग भरो प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

संभल । चंदौसी में वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति उ.प्र.द्वारा रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्री सिद्धिदात्री नवदुर्गा मंदिर, रामबाग धाम, परिसर चंदौसी में वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा रविवार को सांय 5.30 बजे रंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 200 बच्चों द्वारा मंदिर प्रांगण में दुर्गा जी की प्रतिमा को सुंदर रंगों से सजाया।

प्रतिभागियों के साथ आए अभिभावकों द्वारा सभी का उत्साह वर्धन किया गया। समिति द्वारा प्रत्येक माह महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को समिति द्वारा सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के संयोजक एड. अंकित वार्ष्णेय व एड.पीयूष कुमार वार्ष्णेय रहे।

प्रतियोगिता के अवसर पर वीनेश वार्ष्णेय, प्रतिभा चौधरी, डॉ सोनल वार्ष्णेय, पूजा गुप्ता, रीना चौधरी, अर्पिता वार्ष्णेय, डॉ सुधा चौधरी, वंदना वार्ष्णेय, उषा वार्ष्णेय,पूनम, नीतू, मोनिका, पारुल, दीप्ति, नंदनी,गीता, रागिनी वार्ष्णेय, सविता, लता, उमा, अलका, रश्मि, रचना, शिप्रा, अदिति, महिमा, बीना, अनुराधा, भावना, दीपमाला, खुशी, प्रियांशी प्रशांत किशोर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

इस वर्ष भी बोर्ड के वार्षिकोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर हुई चर्चा

संभल । चंदौसी में हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के तत्वाधान में घंटाघर स्थित सनातन धर्म पुस्तकालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बोर्ड के वार्षिकोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर चर्चा हुई।जो कि सनातन धर्म को समर्पित रहेगा। जिसमें सनातन धर्म के साथ-साथ अन्य धर्म के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। एवं चार धाम की यात्रा पूरी करने वाले तीर्थ यात्रियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की तिथि एवं अतिथियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कृष्ण औतार गुप्ता ने सभी सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा संस्था में मेहनत एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की अपील की । संचालन नगर महामंत्री डॉ योगेंद्र मोहन शास्त्री ने किया ।इस दौरान कृष्ण गोपाल मंगलम, विनय अग्रवाल,केजी गुप्ता,डॉ टीएस पाल,मनोज तिवारी, विवेक कुमार चौधरी, बृजेश सिंह चौहान, योगेंद्र कुमार शर्मा, हरीश कठेरिया,सूर्यजीत सिंह,विपिन कुमार, अरुण सक्सेना,एसएन शर्मा, रमेश चंद्र वार्ष्णेयन,जगदीश चंद्र राणा,अखिलेश कुमार सक्सेना,शिवओम अग्रवाल, डॉ जयशंकर दुबे, सुभाष चंद्र भोलेनाथ, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला, थाने के अंदर ब्लेड से किया हमला

संभल।जनपद संभल में एक फरियादी ने कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार कोतवाली परिषद में जनसुनवाई कर रहे थे इस दौरान एक शख्स पहुंचा और उसने अचानक कोतवाली प्रभारी पर ब्लेड से हमला कर दिया।

कोतवाली प्रभारी के चेहरे पर गंभीर घाव आया है अहमदाबाद को मौके से ही पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। थाने में हुई इस घटना के आरोपी की शिनाख्त हो गई है।

हमलावर युवक ग्राम कैथल का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला, थाने के अंदर ब्लेड से किया हमला

संभल।जनपद संभल में एक फरियादी ने कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार कोतवाली परिषद में जनसुनवाई कर रहे थे इस दौरान एक शख्स पहुंचा और उसने अचानक कोतवाली प्रभारी पर ब्लेड से हमला कर दिया।

कोतवाली प्रभारी के चेहरे पर गंभीर घाव आया है अहमदाबाद को मौके से ही पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। थाने में हुई इस घटना के आरोपी की शिनाख्त हो गई है।

हमलावर युवक ग्राम कैथल का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

*"पुलिस स्मृति दिवस" पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धाजंलि*

आज पुलिस लाइन बहजोई में "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जनपद में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा शहीद पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों के बलिदान की याद में मौन रखा गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीश्चंद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, आदि अन्य समस्त थानों व इकाइयों के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

*घर पर वोट चेतना जागृति को लेकर वोट बढ़ाने पर दिया गया जोर*

सम्भल । चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने मंडल बनिया खेड़ा के गांव अकबरपुर चितोरी के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के घर पर वोट चेतना जागृति को लेकर वोट बढ़ाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया। और कार्यकर्ताओं को वोट बड़ाने के विषय में बताया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य करती है। जितना विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ। हम सभी को साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं।जो व्यक्ति 18 बर्ष के हो रहे हैं वो अपने बी0 एल0 ओ0 से संपर्क कर अपना वोट अवश्य बनवाएं।

इसके उपरांत पूर्व विधान परिषद सदस्य चंद्रपाल सिंह उर्फ पप्पू चौधरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि विपक्षी पार्टियों ने जनता में भ्रम फैला रखा है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदल देगी मगर वास्तविकता देखी जाए तो वो भिन्न है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित भारतीय संविधान का सर्वाधिक सम्मान यदि कोई पार्टी करती है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। चंद्रपाल सिंह ने कहा कि वो राजनैतिक पार्टियां संविधान की दुहाई दे रही हैं जिनकी पार्टी में खुद ही संविधान नहीं। अधिकतर राजनैतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक ही परिवार के व्यक्ति बनते आ रहे हैं। इन पार्टियों में कोई भी बाहरी व्यक्ति या पार्टी का आम कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी नहीं बनता और न हि भविष्य में अपनी मेहनत और लगन के बल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की सोच सकता है। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे एक आम कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और बनते भी आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता, योगदान और परिश्रम के आधार पर आगे बढ़ने का भरपूर अवसर प्रदान करती है।

यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता सूची में निरंतर वृद्धि होती जा रही है।आगे इसी क्रम में चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को गणेश जी की तरह होना चाहिये। कान बड़े होने चाहिये ताकि समस्त जनता की बात सुन सके। आंखें छोटी होनी चाहिये ताकि केवल अपने लक्ष्य पर निगाहें टिका सके। पेट बड़ा होना चाहिये ताकि सभी की बात सुनकर हजम कर सके। किसी की बात को इधर से उधर न करे ताकि लड़ाई-झगड़े की स्थिति न बने। आगे चंद्रपाल सिंह ने बताया कि एकता में बल होता है। जब हम सब एक होंगे तभी किसी बुराई का विरोध कर सकेंगे। बुरी शक्तियां एकता से ही घबराती हैं।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडल अध्यक्ष बनियाखेड़ा गिरिराज मौर्या ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर को दिन में 11 बजे परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात का कार्यक्रम है। सभी लोग इस कार्यक्रम को देख व सुन कर मोदी जी के अमृततुल्य विचारों का अनुसरण करने का प्रयास करें। इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओ को बैठक में आने के लिये धन्यवाद देते हुए गिरिराज मौर्या ने बैठक का समापन किया।

बैठक में पूर्व जिला महामंत्री चंद्रपाल चौहान, मंडल अध्यक्ष गिरिराज किशोर मौर्य, मंडल महामंत्री रामजी तोमर, कुंवरपाल सिंह कठेरिया, बॉबी, सुनील यादव, नरेश मौर्य, धर्मेंद्र, बाबूराम मौर्य और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का किया निरीक्षण*

सम्भल । पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करायी गयी। इसके उपरान्त महोदय द्वारा महिला थाना का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 के जवानों को घटना स्थल सुरक्षित करने हेतु अभ्यास कराया गया । जनपद में किसी भी स्थान पर घटना होने पर सम्बन्धित पी0आर0वी0 112 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को किस प्रकार सुरक्षित करना है इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। दंगा नियंत्रण उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

तत्तपश्चात पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, बालीबाल ग्राउण्ड, डॉग स्काड, भोजनालय, यूपी 112 कार्यालय का निरीक्षण किया गया व पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी । तत्पश्चात महोदय द्वारा अर्दली रूप कर विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने लिए निर्देश दिए गयें। उक्त परेड व निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई महोदय, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।