*पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में स्पोर्ट एडवेंचर की हुई शुरुवात*
अयोध्या।धर्म नगरी के साथ साथ पर्यटक नगरी भी बन रही अयोध्या । सरयू में स्पोर्ट एडवेंचर की शुरुआत हुई । इसका शुभारंभ गुप्तार घाट पर हुआ । इस अवसर पर भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पर्यटकों को सुविधा मिली । इस दौरान दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट एक पैरा मोटर गोवा से अयोध्या के गुप्तार घाट पहुंची ।
इसका शुभारंभ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता कमिश्नर गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया । इसके संचालन के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम अयोध्या में आई है । बताया जाता है कि जेट स्टीमर का टिकट ₹400 में, बाइक एडवेंचर का टिकट ₹500 में, सरयू की धारा में दो राउंड का मजा पर्यटक ले सकेंगे ।
7500 से 8000 आरपीएम में जेट स्टीमर चलेगा । राइडर को मिलेगी सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट। सरयू की धारा में फर्राटा भरेंगे जेट स्टीमर, राम रथ के नाम से जाना जाएगा जेट स्टीमर जिससे सरयू में आनंद ले सकेंगे अयोध्या आने वाले पर्यटक। इस अवसर पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कमिश्नर गौरव दयाल , जिलाधिकारी नितीश कुमार समेत अन्य कई अधिकारी के साथ स्पोर्ट एडवेंचर का आनंद लिया ।
Oct 25 2023, 12:00