*लड्डू बनाने गए युवक से मारपीट के बाद मौत, थाने में दी तहरीर*
अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंझा निवासी नीरज पुत्र भैया लाल की रविवार रात को गांव में चल रही भागवत कथा सुनने के लिए गया था। घर लौटते समय गांव के युवक के साथ विवाद हुआ।
उसी दौरान नीरज की मृत्यु हो गई।मृतक की दूसरी पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि मेरे पति बीती रात गांव में भागवत कथा में लड्डू बनानें गया हुए थे। लड्डू बनाकर जब वापस आ रहा था तभी गांव के ही जितेंद्र से विवाद हो गया जिससे वह जमीन पर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई इसकी सूचना जब मृतक की मां कमला देवी पत्नी लक्ष्मी का दी तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था l
मृतक की मां कमला देवी ने बताया कि नीरज ने पहला विवाह राजकुमारी के साथ किया था लेकिन 6 साल के बाद उसे छोड़ दिया इसके बाद उसका प्रेम प्रसंग उसकी चाची लक्ष्मी के साथ चलने लगा था जिससे उसने चाचा लक्ष्मी से विवाह कर लिया था। मृतक नीरज के पिता ने पुलिस को तहरीर दी l पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Oct 24 2023, 20:15