*एसटीएफ ने अयोध्या से अनूप चौधरी को पकड़ा, प्रधानमंत्री की योजनाओं को संचालित करने के नाम पर सरकारी सुविधाओं का ले रहा था लाभ, करोड़ोंरुपये की

अयोध्या।सरकारी प्रोटोकॉल का रुतबा दिखाकर ठगने वाले अनूप चौधरी को मंगलवार को लखनऊ एसटीएफ ने अयोध्या से पकड़ कर ले गई है । सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ द्वारा आज अयोध्या से पकड़े गए अनूप चौधरी के ऊपर उत्तराखंड से 15 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है साथ ही साथ अनूप चौधरी के ड्राइवर फिरोज आलम को भी एसटीएफ ने पकड़ा है । पकड़ा गया अनूप चौधरी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे का सदस्य और भारतीय खाद्य निगम लखनऊ का भी सदस्य बताता है ।

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं के प्रचार प्रसार के नाम पर अनूप चौधरी ने सरकारी गनर ले रखा है और कथित फर्जी प्रोटोकॉल के जरिए अयोध्या के सर्किट हाउस में अनूप चौधरी कमरा बुक करवाया था । चर्चा है कि अयोध्या समेत धार्मिक स्थलों की हेलीकॉप्टर यात्रा का काम दिलाने के नाम पर अनूप चौधरी कुछ कारोबारी के संपर्क में था कि इस दौरान एसटीएफ ने अनूप चौधरी को अयोध्या से ही पकड़ लिया । सूत्रों का कहना है कि अनूप चौधरी ने रुतबा दिखाकर कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी का कार्य किया है । सूत्रों का कहना है कि लखनऊ एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अनूप चौधरी पर नौ मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ द्वारा शातिर ठग अनूप चौधरी व उसके ड्राइवर फिरोज आलम को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की गई है । इस मामले में एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा ने थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी और उसके चालक फिरोज आलम के खिलाफ़ धोखाधड़ी व साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी अपना रसूख दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करता था ।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड में है 15 हजार रुपए का इनामिया अपराधी अनूप चौधरी अयोध्या जनपद के थाना रौनाही अंतर्गत पिलखावा गांव का रहने वाला है । पुलिस ने बताया कि अनूप चौधरी का वाहन चालक फिरोज आलम उत्तराखंड का रहने वाला है । कैंट पुलिस ने स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने अनूप चौधरी और उसके वाहन चालक फिरोज आलम को पेश किया । उसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया । पुलिस ने बताया कि एसटीएफ ने अयोध्या सर्किट हाउस के बाहर से दोनो को गिरफ्तार किया है ।

*अयोध्या में सामूहिक पूजन अर्चन करके भक्तो ने शुरू किया दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन*

अयोध्या।अयोध्या में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके शुरू हुआ मूर्ति का विसर्जन । इस अवसर पर अयोध्या जनपद भर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर भक्तो ने जगह जगह प्रसाद वितरित किया । इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मंगलवार की भोर से ही भक्तों ने मां दुर्गा प्रतिमा की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे काफी संख्या में भक्तो ने शामिल होकर पूजा अर्चना किया और प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान शारदीय नवरात्रि पर्व का मंगलवार को समापन हुआ ।

अयोध्या जिला में मूर्ति विसर्जन स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके । माता के जयकारे के साथ नृत्य करते भक्तो ने मां दुर्गा प्रतिमा को घाटों पर विसर्जित करने के लिए ले गए और शांति पूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन किया ।

अयोध्या जिला भर में मूर्ति विसर्जन स्थल पर राजस्व और पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम की मौजूदगी के साथ ही साथ दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों की भी संयुक्त रूप से टीम मौजूद रही । इसके अलावा जनप्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों की भी मौजूदगी रही ।

अयोध्या में दशहरा पर्व पर खत्री सभा ने किया भव्य आयोजन

अयोध्या

अयोध्या में विजयदशमी दशहरा पर्व पर खत्री सभा व महिला खत्री सभा अयोध्या अयोध्या फैजाबाद ने श्री बिंदेश्वर नाथ शिव मंदिर ककरही बाजार में शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाया गया । शस्त्र पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ निवासी कौशल किशोर सेठ पूर्व प्रबंधक केनरा बैंक ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वज वर्षों से करते चले आ रहे हैं यह खत्री समाज का सबसे बड़ा पर्व है जिसे हम सब खत्री समाज के लोगों को इस पर्व को धूमधाम से मनाने की आवश्यकता है । शस्त्र पूजन में जजमान की भूमिका जितेंद्र पुरी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशि पुरी अंशुमान मेहरोत्रा श्रीमती शिप्रा मेहरोत्रा अंकुर मेहरोत्रा कौशल किशोर सेठ श्रीमती निधि सेठ ने निभाया । इस अवसर पर खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है जो हमारे पूर्वजों द्वारा वर्षों से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरीश धवन ने दशहरा पर्व पर सबको शुभकामनाएं बधाई दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला खत्री सभा की महामंत्री सुचिता भल्ला डाली ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश धवन वीरेंद्र अरोड़ा अनिल धवन सभा के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचि व सचिन सरीन निखिल टंडन रोहन मेहरोत्रा संगठन मंत्री संजय सरीन सांस्कृतिक मंत्री विवेक सहनी आशीष महिंद्रा संजय भल्ला राणा सिंबल सुरेंद्रपुरी संजय मेहरोत्रा उद्योग श्रीमती श्वेता टंडन श्रीमती रितु साहनी श्रीमती रजनी मल्होत्रा श्रीमती दया अरोड़ा जितेंद्र पुरी राजीव खत्री अंकुर अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे । आए हुए लोगों का आभार श्रीमती शिप्रा मेहरोत्रा ने किया ।

*अयोध्या में सभी जनप्रतिनिधियों ने शोभा यात्रा में भाग लिया*

अयोध्या।अयोध्या शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा शुरू हुई । यह शोभा यात्रा जीआईसी मैदान से निकली । इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व राज्य मंत्री सपा नेता पवन पांडे समेत अन्य काफी जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शोभायात्रा की अगवानी किया ।

भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी कार्यकर्ता भी शोभायात्रा में शामिल हुई । धूमधाम गाजे बाजे के साथ निकली मां दुर्गा की शोभायात्रा, फतेहगंज सुभाषनगर चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए जाएगी गुप्तार घाट के निर्मली कुंड, निर्मली कुंड पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ । विसर्जन शोभायात्रा में भाजपा कांग्रेस सपा के नेता भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुए ।

*अयोध्या में आज भी खुली हुई है शराब की दुकानें*

अयोध्या।अयोध्या में आज भी खुली है जनपद की शराब की दुकाने। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के बावजूद प्रशासन ने नहीं बंद कराई शराब की दुकाने। पिछले कई वर्षों से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जनपद में बंद होती थी शराब की दुकाने।

शोभा यात्रा के दौरान शराब की दुकानों पर लगा सकती है भारी भीड़। अभी तक जिला प्रशासन यह आबकारी विभाग ने शराब की दुकान बंदी का नहीं जारी किया आदेश।

*पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में स्पोर्ट एडवेंचर की हुई शुरुवात*

अयोध्या।धर्म नगरी के साथ साथ पर्यटक नगरी भी बन रही अयोध्या । सरयू में स्पोर्ट एडवेंचर की शुरुआत हुई । इसका शुभारंभ गुप्तार घाट पर हुआ । इस अवसर पर भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पर्यटकों को सुविधा मिली । इस दौरान दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट एक पैरा मोटर गोवा से अयोध्या के गुप्तार घाट पहुंची ।

इसका शुभारंभ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता कमिश्नर गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया । इसके संचालन के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम अयोध्या में आई है । बताया जाता है कि जेट स्टीमर का टिकट ₹400 में, बाइक एडवेंचर का टिकट ₹500 में, सरयू की धारा में दो राउंड का मजा पर्यटक ले सकेंगे ।

7500 से 8000 आरपीएम में जेट स्टीमर चलेगा । राइडर को मिलेगी सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट। सरयू की धारा में फर्राटा भरेंगे जेट स्टीमर, राम रथ के नाम से जाना जाएगा जेट स्टीमर जिससे सरयू में आनंद ले सकेंगे अयोध्या आने वाले पर्यटक। इस अवसर पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कमिश्नर गौरव दयाल , जिलाधिकारी नितीश कुमार समेत अन्य कई अधिकारी के साथ स्पोर्ट एडवेंचर का आनंद लिया ।

*अयोध्या की रामलीला में फिल्मी कलाकार कर रहे हैं जोरदार मंचन*

अयोध्या।अयोध्या की रामलीला में फिल्मी कलाकार जोरदार तरीके से मंचन कर रहे हैं। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर अयोध्या की रामलीला के वाईस चेयरमैन करण शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, चेयरमैन राकेश बिंदल,वाईस प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, इंद्रजीत, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे ।

इस साल अयोध्या की रामलीला में टीवी की बड़ी हीरोइन और बड़े कलाकार कम कर रहे हैं। पूनम ढिल्लों, अमिता नागिरया, शीबा, रितु शिवपुरी, ममता सिंह, मांगिशा,पायल गोगा कपूर, प्रतिभा। गजेंद्र चौहान (राजा जनक), रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी (विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन (इंद्रदेव), रवि किशन जी (केवट), वरुण सागर जी (हनुमान जी), सुनील पाल (नारद मुनि), राहुल भूचर (श्री राम जी), शिवा ,आकाशदीप (कुंभकरण), रूबी चौहान (मेघनाथ ), मनोज बक्शी (राजा दशरथ), गुलशन पांडे, अवतार गिल, सागर, चंदन काम कर रहे हैं ।

अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और आई जी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में हुई बैठक

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर तथा चंपत राय समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्य रहे मौजूद

अयोध्या

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक किया । इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन में हुई बैठक में अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैया जी जोशी समेत राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । करीब दो घंटे से ज्यादा हुई तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भवन में बैठक । बैठक में प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा व्यवस्था रहा प्रमुख मुद्दा।बैठक से निकले मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा के तैयारी के विषय में विभिन्न पहलुओ पर बैठक में चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आगमन और वीआईपी मेहमानों के आगमन उससे जुड़े हुए पहलुओं पर हुई चर्चा । जनता को कम से कम और असुविधा पहुंचे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो संपन्न सुरक्षा हो अभेद बैठक में हुई है चर्चा । उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा के दिन वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए राम मंदिर दर्शन पर रहेगी रोक,राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा है इसको तय । ट्रस्ट के तरफ से किया जाएगा अपील, प्रतिष्ठा और वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए 3 दिन तक श्रद्धालु रामलला का नहीं कर सकेंगे दर्शन । प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर लिए जाएंगे सुरक्षा के संबंध में अहम निर्णय । प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य अपने आखिरी पड़ाव पर । सुरक्षा को लेकर लगातार चल रहा है मंथन सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है ।

*रहीमपुर बदौली गांव में हुआ भव्य भंडारा*

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के रहीमपुर बदौली गांव में दो दो जगहों पर दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर दोनों जगहों पर भक्तों ने जाकर पूजन अर्चन करके प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंडित राम कृपाल तिवारी द्वारा पूजन कार्य करवाया गया जिसमे रहीमपुर बदौली गांव के सैकड़ो भक्तों ने सामूहिक रूप से पूजन हवन करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरिहर सिंह प्रवेश गुप्ता पिंटू सिंह दयानंद साहू रमा शंकर गुप्ता अनिल साहू अजय साहू आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*मुबारकगंज शक्तिपीठ में सामूहिक हवन पूजन भंडारा मंगलवार को*

सोहावल अयोध्या।

श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज सोहावल अयोध्या पर नवरात्र व्रत पारण 24 अक्टूबर दिन मंगलवार 2023 को है । इस अवसर पर सामूहिक हवन पूजन अर्चन किया जाएगा ।

इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रहेगी । यह जानकारी मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पांडेय जी ने दी है ।