*अयोध्या में सामूहिक पूजन अर्चन करके भक्तो ने शुरू किया दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन*
अयोध्या।अयोध्या में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके शुरू हुआ मूर्ति का विसर्जन । इस अवसर पर अयोध्या जनपद भर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर भक्तो ने जगह जगह प्रसाद वितरित किया । इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मंगलवार की भोर से ही भक्तों ने मां दुर्गा प्रतिमा की विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे काफी संख्या में भक्तो ने शामिल होकर पूजा अर्चना किया और प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान शारदीय नवरात्रि पर्व का मंगलवार को समापन हुआ ।
अयोध्या जिला में मूर्ति विसर्जन स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके । माता के जयकारे के साथ नृत्य करते भक्तो ने मां दुर्गा प्रतिमा को घाटों पर विसर्जित करने के लिए ले गए और शांति पूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन किया ।
अयोध्या जिला भर में मूर्ति विसर्जन स्थल पर राजस्व और पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम की मौजूदगी के साथ ही साथ दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों की भी संयुक्त रूप से टीम मौजूद रही । इसके अलावा जनप्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों की भी मौजूदगी रही ।
Oct 24 2023, 19:21