*11 पीड़ितों में मिले डेंगू के लक्षण, सैंपल भेजे गए लैब*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में रिकार्ड 125 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग के मुताबिक सुरियावां, औराई,भदोही के घमहापुर और नईबाजार में डेंगू के 11 संदिग्ध मरीज मिले। मरीजों का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेज दिए गए हैं। विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। बीते साल जिले में 101 मरीज मिले थे, जो कि पांच सालों में सबसे अधिक थे।
लेकिन इस साल अब तक ही 125 मरीज मिले चुके हैं। ऐसे में विभाग ने जिले में हाॅटस्पाट की संख्या बढ़कर 18 कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी मरीजों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। जिले में संदिग्ध मरीजों की संख्या 282 पहुंच गई। संदिग्ध मरीजों की जांच भदोही सीएचसी के एलाइजा रीडर मशीन से कराई जा रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि दो से ज्यादा वाले स्थान को हाॅटस्पाट बनाया जा रहा है। 11 संदिग्धों एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कहा संक्रमित मिलने वाले मरीजों पर चिकित्सकों की ओर से निगरानी की जा रही है।
Oct 24 2023, 19:12