अयोध्या में दशहरा पर्व पर खत्री सभा ने किया भव्य आयोजन
अयोध्या
अयोध्या में विजयदशमी दशहरा पर्व पर खत्री सभा व महिला खत्री सभा अयोध्या अयोध्या फैजाबाद ने श्री बिंदेश्वर नाथ शिव मंदिर ककरही बाजार में शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाया गया । शस्त्र पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ निवासी कौशल किशोर सेठ पूर्व प्रबंधक केनरा बैंक ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वज वर्षों से करते चले आ रहे हैं यह खत्री समाज का सबसे बड़ा पर्व है जिसे हम सब खत्री समाज के लोगों को इस पर्व को धूमधाम से मनाने की आवश्यकता है । शस्त्र पूजन में जजमान की भूमिका जितेंद्र पुरी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशि पुरी अंशुमान मेहरोत्रा श्रीमती शिप्रा मेहरोत्रा अंकुर मेहरोत्रा कौशल किशोर सेठ श्रीमती निधि सेठ ने निभाया । इस अवसर पर खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है जो हमारे पूर्वजों द्वारा वर्षों से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरीश धवन ने दशहरा पर्व पर सबको शुभकामनाएं बधाई दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला खत्री सभा की महामंत्री सुचिता भल्ला डाली ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश धवन वीरेंद्र अरोड़ा अनिल धवन सभा के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचि व सचिन सरीन निखिल टंडन रोहन मेहरोत्रा संगठन मंत्री संजय सरीन सांस्कृतिक मंत्री विवेक सहनी आशीष महिंद्रा संजय भल्ला राणा सिंबल सुरेंद्रपुरी संजय मेहरोत्रा उद्योग श्रीमती श्वेता टंडन श्रीमती रितु साहनी श्रीमती रजनी मल्होत्रा श्रीमती दया अरोड़ा जितेंद्र पुरी राजीव खत्री अंकुर अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे । आए हुए लोगों का आभार श्रीमती शिप्रा मेहरोत्रा ने किया ।
Oct 24 2023, 17:41