*नवंबर तक ट्रेनें फुल, वेटिंग 250 से 300 के पार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले से बिहार और बंगाल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें नवंबर तक फुल हैं। दीपावली और छठ पर्व तक का वेटिंग टिकट मिलना भी मुश्किल है। हर ट्रेने में 200 से 300 तक वेटिंग है। दलाल दोगुने दाम पर यात्रियों को टिकट मुहैया करा रहे हैं।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर छठ पूजा और दीपावली के लिए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की है, लेकिन यात्रियों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
दिल्ली, मुंबई, सूरत जैसे महानगरों से आने वाली ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन पर ही ही फुल हो जा रही हैं। इससे भदोही से बिहार और बंगाल जाने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। उत्तर रेलवे के वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल रूट के भदोही स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर प्रतिदिन टिकट के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं।
वे कंफर्म टिकट न मिलने पर वेटिंग टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। पर्व पर दिल्ली मुंबई सूरत से बलिया, गाजीपुर, बिहार, पटना, दरभंगा, छपरा पहुंचने वाले से ट्रेन के शौचालय तक यात्रियों से नजर आए। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पहुंचने पर यात्री यात्रियों को चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेन की बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी थी। टिकट लेकर यात्री खड़े ही रह गए।
परेशान यात्री दूसरे साधन से गंतव्य की ओर गए। जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भदोही और ज्ञानपुर रोड स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में नवंबर तक सीटों का रिजर्वेशन फुल हो गया है।
बिहार-बंगाल के काफी संख्या में मजदूर
ज्ञानपुर। जिले में कालीन का कारोबार बड़े पैमाने होता है। यहां बिहार और पश्चिम बंगाल के काफी संख्या में मजदूर काम करते हैं। दीपवली, नवरात्र और छठ पर्व पर वे गृहनगर जाते हैं। इसके लिए वे प्रमुख ट्रेनों के टिकट के लिए परेशान रहते हैं।
Oct 24 2023, 13:44