*35 करोड़ की लटकी परियोजओं को मिली शासन की हरी झंडी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भ्रष्टाचार के कारण डेढ़ दशक से लटकी 35 करोड़ की परियोजनाओं के शुरू होने की आस बढ़ गई है। डीएम गौरांग राठी की पहल पर शासन ने स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़ी परियोजनाएं के अधूरे काम को पूर्ण कराने के लिए हरी झंडी दे दी है। विभागीय अधिकारी दीपावली तक काम शुरू होने का अनुमान जता रहे हैं। जिले में सरपतहां स्थित 100 शैय्या अस्पताल का निर्माण 2009 में शुरू हुआ। 14 करोड़ से बनने वाली परियोजना की लागत 18 करोड़ पहुंच गई, लेकिन 40 फीसदी कार्य अब तक अधूरा है।
नौ करोड़ के घोटाले और एसआईटी जांच के कारण काम आगे नहीं बढ़ पाया। अभोली के सीएचसी में भी कार्यदायी संस्था पांच करोड़ में आधा पैसा लेकर गायब हो गई। भदोही में नौ करोड़ के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं छह करोड़ के छात्रावास, न्यायालय परिसर में 18 कोर्ट भवन एसआईटी जांच के कारण करीब 10 साल से अधूरा है। इससे आम लोग जरूरी सुविधाओं से वंचित है।
छह महीने पहले जिला प्रशासन अधूरे परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए शासन को पत्र लिखा था। शासन ने पत्र को संज्ञान में लिया और प्रशासन को लंबित परियोजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि शासन ने पांच लंबित परियोजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वित्तीय बीड खोलने को कहा है।
परियोजना प्रबंधक नपे, ठेकेदार बचे
100 शैय्या अस्पताल, कोर्ट रूम के निर्माण में हुए घोटाले में राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक समेत कई अफसरों को जेल जाना पड़ा था। तत्कालीन डीएम अमृत त्रिपाठी की ओर से कराई गई जांच में नौ करोड़ की वित्तीय अनियमिता सामने आई थी, हालांकि प्रशासन की ओर से कार्यदायी संस्थाओं के ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Oct 24 2023, 13:43