*बढ़ ही ठंड, विषेश सावधानी बरतें दमा से पीड़ित मरीज*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सर्द हवा संग बढ़ रही ठंड दमा रोगियों के लिए घातक साबित हो रहा है। बढ़ती ठंड के बीच दमा रोगियों को खास सावधानी की जरूरत है। ठंड की शुरुआत होने के साथ ही अस्पताल में मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि दमा होने की नालिकाओं की भीतरी दीवार में सूजन होती है।
यह सूजन नालिकाओं को बेहद संवेदनशील बना देती है। किसी भी बेचैन करने वाली चीज के स्पर्श से यह तीखी प्रतिक्रिया करता है। नालिकाओं की प्रतिक्रिया होने में फेफड़ों में कमा हवा जाने की वजह से रोगी को परेशानी होने लगती है। खांसी,नाक बजना,छाती का कड़ा होना, सांस लेने में तकलीफ होना है। ठंड शुरू होते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
Oct 24 2023, 13:41