*यूपी बोर्ड में घटे चार हजार परीक्षार्थी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा में शासन की सख्ती का असर परीक्षार्थियों की संख्या पर पड़ा है। सत्र 2022-2023 की अपेक्षा 2023-2024 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के चार हजार परीक्षार्थी घट गए । इससे केंद्रों की संख्या भी घटने के आसार है। स्कूलों की सत्यापन रिपोर्ट परिषद भेज को दी गई है। स्कूल प्रबंधकों की निगाह केंद्र निर्धारण पर टिक हुई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नवंबर के पहले सप्ताह में केंद्र निर्धारण होने की उम्मीद जताई है।फरवरी- मार्च में बोर्ड परीक्षा संभावित है। इसके लिए की विभागीय स्तर पर तैयारी अगस्त-सितंबर से ही शुरू गई।
बोर्ड फाॅर्म जमा होने के बाद पखवारे भर पहले ही परीक्षार्थियों की तस्वीर साफ हो गई। विभाग के मुताबिक सत्र 2022- 2023 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 16 हजार 380 छात्र, 15 हजार 68 छात्राएं शामिल रहे। वही इंटरमीडिएट में 14 हजार 144 छात्र और 12 हजार 300 छात्राएं पंजीकृत थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 59 हजार 898 परीक्षार्थी में शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि सत्र 2023-2024 में बोर्ड परीक्षा के लिए 55 हजार 965 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
इनमें हाईस्कूल में 30 हजार 153 और इंटरमीडिएट में 25 हजार 812 परीक्षार्थी पंजीकरण कराए हैं। बताया कि पिछले सत्र की अपेक्षा करीब चार हजार परीक्षार्थी कम है। डीआईओएस के मुताबिक जिले में सत्र 2022- 2023 में 105 केंद्र बनाए गए थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या घटने से केंद्र की संख्या कम होना स्वाभाविक है। डीआईओएस ने 95 केंद्र बनने की उम्मीद जताई है। उनका अनुमान है कि नवंबर के पहले सप्ताह में केंद्र तय किया जाएगा।
Oct 24 2023, 13:40