आज महानवमी पर देवी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की हो रही पूजा-अर्चना, बीते रविवार को महाष्टमी के मौके पर मां के दर्शन को राजधानी पटना मे देखने को मिला जनसैलाव
डेस्क : आज नवरात्र के नवें दिन मां की नवे रुप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हो रही है। देवी का सबसे सिद्ध अवतार माना जाता है। केवल इस दिन देवी मां की उपासना से सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है। महानवमी पर आज कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है। लोग कुवांरी कन्याओं का पूजन कर रहे उन्हें भोजन आदि कराया जा रहा है।
वहीं राज्यभर में बीते रविवार को महाअष्टमी के मौके पर मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। आस्था का सैलाब पटनदेवी समेत राज्य के सभी 10 शक्तिपीठ, देवी मंदिरों, पूजा पंडालों में उमड़ा। शहरों से लेकर गांव-कस्बों तक में भक्ति भाव चरम पर रहा। खासतौर से भगवती दर्शन एवं खोइंछा भरने के लिए दिनभर सुहागिनों का मंदिर-पंडालों में तांता लगा रहा। महिला श्रद्धालुओं ने माता रानी का खोइंछा अरबा चावल ,बताशा , लड्डू, पेड़ा, केला, सेब समेत अन्य फलों तथा शृंगार के सामान आईना, कंघी, इत्र , सिंदूर, चूड़ी-लहठी, चुनरी, साड़ी आदि से भरा और अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
राजधानी पटना में शाम ढलते ही सड़कों पर श्रद्धालु उमड़े। रात चढ़ने के साथ भीड़ भी बढ़ती गई। डाकबंगला, बोरिंग रोड, एसके पुरी, आनंदपुरी, जगदेव पथ, राजाबाजार, शेखपुरा, दुजरा, राजापुर पुल, मछुआटोली, गोविंद मित्रा रोड, हनुमाननगर, सिपारा, अनिसाबाद, फुलवारी समेत राजधानी के सभी इलाकों में बड़ी संख्या में लोग मां का दर्शन करने और अपने परिवार के साथ पूजा पंडाल, लाइटिंग और मेला घूमने निकले।
प्रदेश के शक्तिपीठों बड़ी पटनदेवी, छोटी पटन देवी, शीतला मंदिर, मां मंगला गौरी मंदिर, चामुंडा मंदिर, मां ताराचंडी, मां चंडिकादेवी, उग्रतारा शक्तिपीठ, अम्बिका भवानी, मुंडेश्वरी स्थान, उच्चैठ, आरण्य देवी मंदिर समेत पूरे राज्य में स्थापित 15 हजार से अधिक पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन-पूजन को तड़के से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।
पटना की सड़कों और पूजा पंडालों पर देर रात तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। इस जनसैलाब के कारण जगह-जगह वाहनों को रोका गया। जिन सड़कों पर वाहन चल रहे थे, वहां भी रफ्तार काफी धीमी थी। यह नजारा केवल डाकबंगला का नहीं था, बल्कि कदमकुआं, राजाबाजार शेखपुरा, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल, मीठापुर आदि में यही स्थिति थी।
Oct 24 2023, 09:44