डीएम को बरोन सीएचसी पर पूरा स्टाफ गायब मिला, सीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश, रमन्ना गुलजार पीएचसी पर मिली गंदगी लगाई फटकार
फर्रुखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरौन में 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात पूरा स्टाफ गायब मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं l
जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अभिषेक कुमार, बी0एच0डब्लू, मनोज कटियार, आई0ओ0, साधना सिंह, एल0एच0वी0, कमला कुशवाहा, एल0एच0वी0, रामकुमारी, एल0एच0वी0, रामरती, एल0एच0वी0, संजीव शाक्य, फार्मोसिस्ट, डा0शोभित सिंह, प्र0चिकित्साधिकारी, गौरव, बी0एच0डब्लू0, प्रभाकर, बी0एच0डब्लू0, सुषमा मिश्रा, सुनील दयाल, एस0डब्लू0, सुरेन्द्र सिंह, चिकित्साधिकारी, आर0बी0सी0के0, डा0 ऋुतू सिंह, अंजली, एस/एन, आर0बी0सी0के0, सौरभ कुमार, आर0सी0एच0डी0ई0डी0, नैना श्रीवास्तव, एस/एन, रंजना दीक्षित, एस/एन, सत्यपाल सिंह, डब्लू0/बी0, संध्या, एस/एन, सुरेश बाबू, एस/एन, जुवेर आलम, डब्ग्लू/बी अनुपस्थित पाये गये हैं।
कोई आशा वर्कर भी केन्द्र पर उपस्थित नही थी। मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । आहूत मेला में निरीक्षण के समय तक 161 मरीजो का परीक्षण/उपचार किया जा चुका था ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रमन्ना गुलजार बाग में 60 मरीजो का परीक्षण/उपचार किया गया हैं । केन्द्र पर फार्मोसिस्ट व ए0एन0एम0 के साथ् साथ आशा व संगिनी भी उपस्थित थी, जो आयुष्मान कार्ड निर्मित करने में आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु उपस्थित थी, जिनका निवारण बी0सी0पी0एम0 द्वारा किया जा रहा था। परिसर में बडी बड़ी झाड़ी एवं घास की नियमानुसार तत्काल कटाई कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकी को निर्देश दिये गये। केन्द्र के मुख्य भवन पर प्रवेश द्वार की फर्श बाढ़ के पानी से धसने के कारण उसे तत्काल ठीक कराने की मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की है ।
Oct 23 2023, 19:55