*मुबारकगंज शक्तिपीठ में सामूहिक हवन पूजन भंडारा मंगलवार को*

सोहावल अयोध्या।

श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज सोहावल अयोध्या पर नवरात्र व्रत पारण 24 अक्टूबर दिन मंगलवार 2023 को है । इस अवसर पर सामूहिक हवन पूजन अर्चन किया जाएगा ।

इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तों की मौजूदगी रहेगी । यह जानकारी मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पांडेय जी ने दी है ।

*अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा वाहनों का रूट परिवर्तन किया गया*

अयोध्या। दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर शहर में यातायात डायवर्जन 24 को समय प्रातः 08.00 बजे से विसर्जन समाप्ति तक अयोध्या जिला प्रशासन ने किया वाहनों का रूट परिवर्तन अयोध्या में जिला प्रशासन द्वारा वाहनों का रूट परिवर्तन किया गया है ।

1. मकबरा तिराहा से फतेहगंज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

2. मनूचा तिराहा से फतेहगंज की तरफ-चार पहिया/बडे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

3. लालबाग रेलवे क्रासिग से फतेहगंज तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

4. रिकाबगज चौराहा से कसावबाडा व फतेहगज की तरफ (एम्बुलेस एवं मरीज वाहन, महिला अस्पताल के लिये जाने वाले वाहनो को छोड कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

5. नियावा चौराहे से रिकाबगंज चौराहे की ओर सभी प्रकार वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

6. खिड़की अली बेग व कसाबबाड़ा से रिकाबगंज चौराहे की तरफ (एम्बुलेस एवं मरीज वाहन, महिला अस्पताल के लिये जाने वाले वाहनो को छोड कर) समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

7. रिकाबगंज चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

8. गुदडी चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

9. रीडगंज चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

10. फतेहगंज चौराहे से चौक घण्टा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

11. पुष्पराज चौराहे से पुलिस लाइन तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

12. तहसील तिराहा से रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

13. एसएसपी चौराहे से कचहरी गेट 05 की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

14. डी0एम0 चौराहा से टी0वी0 टावर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

15. सहादतगंज हनुमानगढी से गुप्तारघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

16. गुप्तारधाट से निर्मली कुण्ड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

17. रोडवेज बसो का संचालन सहादतगंज बूथ 1 सें होगा।

18. सहादतंगज बूथ नम्बर 01 से सहादतगंज हनुमानगढी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा ।

एम्बुलेस एवं मरीज वाहनो के लिए यातायात प्रतिबन्ध नही रहेगा। ऐसे वाहनो को सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा*

*अयोध्या शोध संस्थान ने दिया विदेशी मेहमानों को निमंत्रण*


अयोध्या। अयोध्या शोध संस्थान के निमंत्रण पर रूसी भारतीय मैत्री संघ दिशा मॉस्को (रूस) पद्मश्री गेनादि पेचनिकोव की स्मृति में दिशा रामलीला 9-11 नवंबर, 2023 को भारत में दीपोत्सव (दिवाली) समारोह में अयोध्या, उत्तर प्रदेश में प्रस्तुत करेगी । दीपोत्सव में विभिन्न देशों के कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है, जो मंच पर भगवान राम को समर्पित प्रस्तुति देकर भारतीय पौराणिक गाथा का महिमामंडन करते हैं ।

रामलीला प्राचीन महाकाव्य रामायण पर आधारित सबसे लोकप्रिय प्रदर्शन है, जो भगवान राम के जीवन की कहानी बताता है। रूस में रामलीला का इतिहास 1960 से शुरू होता है। गेनादि मिखाइलोविच पेचनिकोव (सोवियत रूसी अभिनेता, थिएटर निर्देशक और प्रसिद्ध व्यक्ति), जिन्हें रूसी राम के नाम से जाना जाता है, ने लगभग 20 वर्षो तक रामलीला का मंचन किया। वे कई बार दौरे पर भारत आए उन्हें बाल मित्र सहित पद्मश्री जैसे सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।

लगभग चालीस वर्षों के बाद, रूसी भारतीय मैत्री समिति दिशा ने पदम श्री गेनादि पेचनिकोव की स्मृति में और रूसी भारतीय मित्रता के सम्मान में दिशा रामलीला का मंचन फिर से शुरू किया। इस रामलीला की पहली प्रस्तुति 4-6 नवंबर, 2018 को अयोध्या में, दूसरी जनवरी 2019 कुंभ मेला, प्रयागराज, तीसरी अक्टूबर-अक्टूबर 2022 दीपोत्सव, अयोध्या में हुई । नवंबर 2023 में, रूसी भारतीय मैत्री संघ दिशा, मॉस्को (रूस) दीपोत्सव में रूस का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेगी, जो भगवान राम की अपने गृहनगर अयोध्या में विजयी वापसी के लिए समर्पित है।दिशा संस्था के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रूस में भारतीय राजदूत पवन कपूर, भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव, अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ. लवकुश द्विवेदी, जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक केंद्र श्रीमती मधुर कंकना रॉय को रामलीला को पुनर्जीवित करने और रूसी भारतीय मित्रता को मजबूत करने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

*सात नवंबर को दिल्ली में ब्राह्मण समाज करेगा विशाल धरना , तैयारी तेज*

अयोध्या। देश के सभी ब्राह्मण संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष/प्रतिनिधि एवं ब्राह्मण हितों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष हेतु इच्छुक सभी सम्मानित ब्राह्मण बंधु/बांधवी अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति द्वारा दिनांक07नवम्बर2023को प्रातः10.00बजे से राष्ट्रहित में देश की राजधानी नईदिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित विशाल राष्ट्रीय धरना का आयोजन किया जाएगा ।

इसकी सभी तैयारी तेज कर दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए पं०कृपा निधान तिवारी संयोजक अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति सम्पर्क सूत्र/ह्वाट्सएप नं०9839440410 ने दिया है । श्री तिवारी ने ब्राह्मण समाज के सभी लोगो से अपील किया है कि आप सभी लोग दिल्ली में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए तैयारी तेज करे और बढ़ चढ़ कर भागीदारी करें ।

*अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट ने दी सूचना*

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया पुजारी के आवेदन की सूचना।आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023।आवेदन के बाद ली जाएगी प्रवेश परीक्षा।परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण।

विशेष प्रशिक्षण के बाद होगी पुजारी की नियुक्ति।प्रशिक्षण के दरमियान वैदिक को दिया जाएगा ₹2000 मासिक छात्रवर्ती

*अयोध्या में भव्य शोभायात्रा मंगलवार को निकलेगी*

अयोध्या। अयोध्या में 23 अक्टूबर की रात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के क्रम में रात्रि 11:00 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में मूर्तियां एकत्र होने प्रारंभ हो जाएगी।

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि कल सुबह जीआईसी से विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी जो फतेहगंज चौराहा, चौक, रिकाबगंज, सहादतगंज, हनुमानगढ़ी होते हुए निर्मलीकुंड जाएगी। ज्ञात हो कि 24 अक्टूबर को सुबह 11:00 राजकीय इंटर कॉलेज से बजे मां भगवती की भव्य शोभायात्रा सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जनपद के सभी पांच विधायक रामचंद्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान, अवधेश प्रसाद, अभय सिंह, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय एवं शहर के प्रमुख समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों के अगवाई में निकलेगी ।

विसर्जन व्यवस्था के लिए केंद्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गई है। केंद्रीय समिति के कार्यालय शुभम है पर संपन्न हुई बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी की ड्यूटी 23 अक्टूबर की रात्रि में जीआईसी की नंबरिंग व्यवस्था और उसके बाद 24 अक्टूबर को शोभा यात्रा, घाट पर विसर्जन व्यवस्था तथा विसर्जन घाट पर भंडारे में सुनिश्चित कर दी गई है। जहां 23 अक्टूबर की रात्रि 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक डॉ संतोष पांडे के नेतृत्व में गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर, अतुल सिंह, शिवजी गौड़, रोहित अग्रवाल,राजेश गौड़, रविकांत आर्य, दीपक गौतम, चंदन गुप्ता, बजरंगी साहू, जनार्दन पांडेय, रोहिताश चंद्र राजू, राजू जायसवाल, मनोज तिवारी,नागेंद्र पांडे, रामजी तिवारी, सुनील मौर्या, बंटी माखेजा, केशव बिगुलर, अमित तिवारी, अंकुश गुप्ता, अखिलेश पाठक, अजय विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, संजीव सिंह, राजेश श्रीवास्तव, नीरज पाठक, अश्वनी प्रताप सिंह, विवेक साहू,पवन निषाद,विशाल गुप्ता, अंशु सिंह, रणजीत शर्मा, अमित कनौजिया, विशाल गुप्ता, सुनील गौड़, गौरव जयसवाल के साथ केंद्रीय शक्ति वाहिनी की पूरी टीम पंकज सनाढ्य,अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, सुनील चंदानी, अशोक कुमार, संतोष तिवारी, अश्वनी कुमार, हिमांशु पांडे और उनके साथ जितेश कुमार, ओम मोटवानी, विकास आहूजा, गोल्डन खत्री, अनमोल विश्वकर्मा, मोहित गुप्ता, प्रभाकर पांडे, अभिनव तिवारी, मयंक प्रताप सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता रात्रि में जीआईसी में नंबरिंग व्यवस्था तथा बैरियर पर सहयोग प्रदान करेंगे। वही 24 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से जीआईसी इंटर कॉलेज में प्रभारी जे एन चतुर्वेदी और सह प्रभारी तारकेश्वर शर्मा एवं मुरलीधर बत्रा के साथ साकेत किशोर,मुकेश श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, अवधेश तिवारी, आकाश सिंह, मुन्ना यादव, सुनील शुक्ला,कालीचरण गौड़ आदि लोग जीआईसी से प्रतिमा निकालने की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। केंद्रीय महिला शक्ति वाहिनी की अशोक द्विवेदी, शकुंतला गौतम, रीना द्विवेदी, काजल पाठक के नेतृत्व में महिलाएं शोभा यात्रा के आगे आगे चलकर संपूर्ण व्यवस्था में अपना सहयोग देंगे।जिन लोगों की रात्रि में ड्यूटी लगाई गई है उसमें से अधिकांश लोग शोभा यात्रा के साथ आगे चलेंगे तथा विसर्जन घाट पर एवं भंडारा की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। विसर्जन स्थल पर गगन जायसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति तथा केंद्रीय शक्ति वाहिनी के पदाधिकारी जहां विसर्जन व्यवस्था देखेंगे वही रोहित अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के विशाल भंडारे में तमाम कार्यकर्ता भक्तों को प्रसाद वितरण करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक 10 मूर्ति पर केंद्रीय समिति की एक टीम अलग से लगाई गई है। शोभा यात्रा को गतिमान बनाए रखने के लिए पूरे शोभायात्रा मार्ग पर कुल नौ जगह मेला कैंप भी लगाया जा रहा है जिसमें से फतेहगंज चौराहे पर भागीरथी पचेरीवाला, रामनाथ जायसवाल, प्रेमनाथ राय, संजय गुप्ता, बबलू गुप्ता, गणेश मोदनवाल, गोविंद अग्रवाल, अंगद चौरसिया आदि कैंप में मौजूद रहकर शोभा यात्रा को गतिमान बनाए रखेंगे। इसी तरह से मोती बाग में विनय पटेल, अरुण अग्रवाल, जितेंद्र आनंद, शिवकुमार गुप्ता के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी व्यवस्था को संभालेंगे। चौक घंटाघर पर विजय गुप्ता, मनोज जायसवाल, विनय प्रकाश तिवारी, जनार्दन पांडे, गिरीश पांडे डिप्पुल, नरेश अग्रवाल, नीरज पाठक, कृष्ण कुमार मिश्रा, संजय तिवारी, करुणाकर पांडे, बबलू मिश्रा, दिनेश सिंह, शरद पाठक बाबा आदि लोग शोभा यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अलावा चौक में रामलीला कोठापार्चा के सिद्धार्थ महान, आशीष महेंद्रा, भानु प्रताप अग्रहरि आदि तमाम लोग अपना सहयोग देंगे। इसके अलावा पापुलर गली पर केंद्रीय समिति के डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह,अनूप मल्होत्रा और टकसाल रामलीला के कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी शोभायात्रा को चलाए मान बनाए रखेंगे। रिकाबगंज चौराहे पर हरीश श्रीवास्तव, मुन्ना यादव, अनिल सिंह, सोनू गौड, कालीचरण गौड़, राजीव शुक्ला आदि पदाधिकारी सहयोग प्रदान करेंगे, तो रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, अध्यक्ष सहकारी बैंक कौशिक प्रमाणिक, दिनेश जायसवाल, अंगद सिंह और के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसी तरह सिविल लाइन राम भवन पर शक्ति सिंह, इंद्रभान सिंह और रामजन्म यादव के नेतृत्व में शोभा यात्रा को कार्यकर्ता गति प्रदान करेंगे और सहादतगंज हनुमानगढ़ पर देवेंद्र अग्रहरि, राम लोटन, जितेंद्र तिवारी, अरुण अग्रहरी, उमेश अग्रहरि, रामबाबू कसौधन, ओमप्रकाश मोदनवाल, बब्बू शुक्ला, नीरज तिवारी आदि कार्यकर्ता शोभायात्रा की व्यवस्था को अंतिम मूर्ति तक देखेंगे।

*श्री आध्यात्म शक्तिपीठ पर हुआ कन्या पूजन*

अयोध्या। श्री आध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज अयोध्या में सोमवार को कन्या को कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मौजूद सभी कन्याओं का सामूहिक पूजन अर्चन किया गया ।

इस अवसर पर विराजमान सभी विग्रहों का सामूहिक हवन पूजन करके आरती उतारी गई । इस दौरान भारी संख्या में भक्तों ने सामूहिक पूजन अर्चन करके प्रसाद ग्रहण किया।

*अयोध्या में एन्टी रोमियो टीम व साइबर जागरुकता टीम द्वारा अनवरत किया जा रहा जागरुक*



अयोध्या ।जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930  तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है ।

समस्त थानो की पुलिस टीम द्वारा छोटी बच्चियों/बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारें में जानकारी दी जा रही है । महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति फेस-4 अभियान  के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

“मिशन शक्ति अभियान-फेज 4” के तहत समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियों टीम द्वारा शारदीय नवरात्र में क्षेत्र में भ्रमण कर पूजा पण्डालों पर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, पूजा पंडाल में मिशन शक्ति पर आधारित गीत को बजवाकर जागरूक किया जा रहा है, शारदीय नवरात्र के दौरान सभी पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मी डियूटी पर नियुक्त हैं ।

सभी पूजा पण्डालो पर मिशन शक्ति के पम्पलेट वितरित करने के साथ साथ मिशन शक्ति के बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है । साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी।

वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

*अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान का रजत जयंती समारोह की तैयारी हुई तेज*


अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के रजत जयंती समारोह की शुरुआत अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की अयोध्या जिला जेल के शहीद कक्ष में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा भी कर दी गई।

समिति में वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवश्थी, साहित्यकार,कवि स्वप्निल श्रीवास्तव तथा सलाम जाफरी सदस्य बनाए गए हैं । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में शहादत दिवस पर संस्थान का गठन करके शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया था।


संस्थान ने 25 वर्षों तक के सफर में शानदार उपलब्धि हासिल किया है। संस्थान ने अनेकों ख्यातिप्राप्त लोगों को विभिन्न समारोहों में बुलाने तथा सम्मानित करने की उपलब्धि हासिल किया।उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों की स्थापना करना तथा क्रांतिकारियों के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचना है। इसके लिए आगामी 19 दिसंबर तक व्यापक अभियान चलाया जाएगा।


शहादत दिवस पर रजत जयंती समारोह का समापन किया जाएगा। माटी रतन सम्मान पाने वालों की घोषणा आगामी 22 नवंबर को की जाएगी तथा शहादत दिवस पर प्रदान किया जाएगा। समारोह मंडल कारागार स्थित शहीद कक्ष में आयोजित किया जाएगा ।

इस अवसर पर सलाम जाफरी, ज़फ़र इक़बाल, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर,इरफानुलहक, मोहम्मद जुनैद राईनी,अच्छन ख़ान, डाक्टर शुएब ख़ान, मौलाना शफीक अहमद, मुजम्मिल फिदा, इमरान, अंकित पाण्डेय शिवम् आदि लोग मौजूद रहे।
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने पर्यटन विभाग के एम डी के साथ किया निरीक्षण*

अयोध्या ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्थान के उपरांत आयुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एमडी पर्यटन अश्वनी कुमार पांडेय व नगर आयुक्त के साथ चौधरी चरण सिंह घाट पर जेटी निर्माण किए जाने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण भी किया गया तथा उसके निर्माण के संबंध में चर्चा की गई ।

तदोपरांत उक्त अधिकारियों द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण राम पथ के किनारे स्थित भवनों के फसाड के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त व जिलाधिकारी ने कहा कि भवनों के फसाड के कार्यों को उच्च गुणवत्ता, मानकों को सुनिश्चित करते हुए कराया जाए। भवनों की पेंटिंग से पहले अच्छे दीवारों को साफ करके घिसाई करके ही पेंटिंग की जाए।

पेंटिंग उच्च गुणवत्ता की हो तथा फिनिशिंग अच्छी हो । अधिकारी द्वय ने कहा कि फसाड कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। टेक्निकल इंजीनियर व एडीए के अधिकारी नियमित कार्य की मॉनिटरिंग करें और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों को तीव्रता से गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कराया जाए ।

इस अवसर पर आयुक्त ने एडीए को मकान मालिकों से समन्वय कर उनसे वार्ता कर प्रेरित करें की सभी मकान मालिक वार्म लाइट ही लगाए तथा अपनी दुकानों के अंदर ही लगाने हेतु जागरूक एवं सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सचिव अयोध्या विकास कार्यक्रम सत्येंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे सहित अयोध्या विकास प्राधिकरण, अन्य अधिकारी एवं कार्य संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे ।