*बिना एलाइजा टेस्ट के डेंगू बताने पर पैथोलॉजी संचालक पर होगी कार्रवाई*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में तेजी से बढ़ते डेंगू मरीजों के बीच कई निजी पैथोलॉजी सेंटर बिना एलाइजा टेस्ट के ही पीड़ितों को डेंगू बता कर उपचार के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं। पीड़ितों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने पैथोलॉजी संचालकों को चेतावनी दी गई है। बिना एलाइजा टेस्ट के किसी भी व्यक्ति को डेंगू पॉजिटिव बताने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग के मुताबिक जिले में 60 निजी पैथोलॉजी सेंटर संचालित है।
जिले में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। विभाग के इंतजाम डेंगू को नियंत्रित करने में नाकाम है। इस बीच कई निजी पैथोलॉजी सेंटर बिना एलाइजा टेस्ट के ही मरीजों को डेंगू पॉजिटिव घोषित कर दे रहे हैं। उपचार के नाम पर उनसे धन उगाही की जा रही है। ऐसी शिकायत पीड़ितों ने विभाग से की है। जिले के ज्ञानपुर, भदोही, दुर्गागंज, गोपीगंज, मोढ, सुरियावां, चौरी, औराई, जंगीगंज, ऊंज, माधाेसिंह सहित विभिन्न स्थानों पर 60 निजी पैथोलाजी सेंटर संचालकों को विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना किसी व्यक्ति को एलाइजा टेस्ट के डेंगू बताना अपराध है। दोबारा शिकायत मिलने पर संबंधित सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी अस्पतालों में अधिक भीड़ के कारण अस्पताल पहुंचते हैं लोग
ज्ञानपुर। इन दिनों मौसम तेजी से बदला है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग मौसमी बीमारियों के चपेट में आ गए हैँ। सर्दी, जुकाम व वायरल फीवर से पीड़ित सरकारी चिकित्सालयों में पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में भीड़ के बीच तमाम लोग निजी पैथोलॉजी सेंटरों में जांच करा रहे हैं। जहां उन्हें बिना एलाइजा टेस्ट के ही डेंगू बता दिया जा रहा है। उपचार के नाम पर मोटा पैसा वसूला जा रहा है। चिकित्सकों का साफ कहना है कि प्लेटलेट्स कम होना डेंगू के लक्षण नहीं हैं। बुखार में भी मरीज के प्लेटलेट्स कम होते हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि लगातार मरीजों को भ्रमित करने की शिकायतें मिल रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने निजी पैथोलॉजी संचालकों को चेतावनी पत्र जारी किया है। पत्र में बिना एलाइजा टेस्ट के डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव बताने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Oct 23 2023, 17:11