बलिया में दुर्गा पूजा को लेकर 36 जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती

दुर्गा पूजा मेला व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के 36 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिनमें बलिया प्रखंड के 18, साहेबपुरकमाल में 10 एवं डंडारी में 8 स्थान शामिल हैं।

बलिया प्रखंड व नगर क्षेत्र में जहां लखमिनिया बाजार ,कर्पूरी चौक, छोटी बलिया बाजार, ऊपर टोला, हसनपुर दियारा, सेरणचक, सतीचौरा,शीतला स्थान, पुरानी दुर्गा स्थान छोटी बलिया, हुसैना दियारा, बलिया धर्मशाला, लखमीनियां रेलवे स्टेशन परिसर दुर्गा स्थान, बड़ी बलिया पुरानी दुर्गा स्थान, राहतपुर, बरियारपुर, सदानंदपुर, हाई स्कूल सदानंदपुर, तुलसीटोल एवं पहाड़पुर स्थान शामिल किया गया है।

वहीं साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कुरहा बाजार, मल्हीपुर, छर्रापट्टी ,पंचबीर बाजार, सनहा पश्चिम, सनहा पूर्व, चौकी, रहुआ, विष्णुपूर आहोक ,चौकी सादपुर स्थान शामिल हैं। जबकि डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी, पचरुखी, बाँक, डंडारी, बलहा, सिसौनी, कटरमाला एवं सुघरण आदि स्थानों को शामिल किया गया है। दुर्गा पूजा मेले से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी विनय कुमार राय, ग्रामीण पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार क्षेत्र में लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

तो दूसरी ओर तीनों प्रखंड के बीडीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा भी लगातार गश्ती किया जाएगा। डीएसपी विनय कुमार ने कहा कि मेला में किसी व्यक्ति के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बुलेट और ई-रिक्शा की टक्कर में दो लोग जख्मी

बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित हुसैनी चक ढ़ाला से पूरब माल गोदाम के समीप रविवार की दोपहर सड़क क्रॉसिंग के पास विपरीत दिशा से आ रही ई रिक्शा के सामने आ जाने से बुलेट मोटरसाइकिल सवार जीजा साला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मियां टोली निवासी इंद्रदेव कुमार जमादार के 35 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार एवं खुसरूपुर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर निवासी नागेंद्र पासवान के 12 वर्षीय पुत्र जैकी कुमार के रूप में कराई गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीजा विशाल कुमार दुर्गा पूजा का मेला देखने अपने ननिहाल साला जैकी कुमार के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से अपने घर खुसरूपुर से मुंगेर जा रहा था। इस दौरान घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए बलिया पीएचसी लाया गया। इलाज के बाद बेहतर इलाज को लेकर बेगूसराय रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शिक्षक अभ्यर्थी के सत्यापन काम के दौरान महिलाएं बेहोश, हॉल में मची अफरा-तफरी

बेगूसराय: शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए रविवार को पहुंची कई महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर मौके पर गिर गईं। इन अभ्यर्थियों को हॉल से बाहर निकाला गया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस माहौल को शांत कराने में जुट गई। भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही।

इस दौरान लोहिया नगर थाना अध्यक्ष अमरदीप प्रताप सिंह ने एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया और मारते हुए उसे बाहर ले गए। 

दरअसल, भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिसके कारण वह गिर गया। इस वजह से पुलिस को लगा की वह धक्का-मुक्की कर रहा था। इसी के कारण उसे पकड़ कर पुलिस मारते हुए बाहर ले गई।

हंगामा शांत होने के बाद फिर से टोकन देने का काम शुरू हुआ। वहीं सत्यापन कार्य भी शुरू किया गया। तीसरे दिन कुल 2700 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन होना है। लेकिन आज भीड़ ज्यादा हो गया था। यूपी और बिहार से कई अभ्यर्थी सत्यापन के लिए पहुंचे थे। 

बेगूसराय जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के बाहर सुबह 6 बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

रविवार को 9वीं और 10वीं और इंटर तक का अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का जांच चल रहा था। इसी दौरान काफी ज्यादा भीड़ रहने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कई अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर पड़े। 

बताया गया कि सर्वर चले जाने के कारण ओटीपी नहीं पहुंच रहा था। इसके कारण से वहां हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान मौके पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में कई थाने के पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गए।

अभ्यर्थियों की संख्या करीब 2700 के साथ उनके परिजनों के पहुंचने के कारण काफी ज्यादा भीड़ पहुंच गए। भीड़ ज्यादा रहने के कारण गर्मी होने लगा। इससे अभ्यर्थी बेहोश भी हो गए। भीड़ को देखते हुए टोकन सिस्टम किया गया। इस दौरान जिनके बीच टोकन लेने की होड़ शुरू हो गई। टोकन लेने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। सभी हॉल के अंदर घूसने लगे जिसके कारण अफरा तफरी मच गई।

अभ्यर्थी हो-हल्ला करने लगे। करीब दो घंटे तक माहौल बेकाबू बना रहा। इसके बाद जिला प्रशासन ने पुलिस बुलाया और भीड़ को शांत किया गया। इसके बाद सत्यापन का कार्य फिर से सुचारू रूप से शुरू हुआ। 

सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि देखने के लिए 22 काउंटर बनाए गए हैं। लेकिन यहां पर मात्र 16 से 17 तक काउंटर ही काम कर रहे हैं।

भीड़ इतना हो गया कि लोग अंदर में बेहोश होकर गिरने लगे। वहीं अभ्यर्थी को कहना है कि सुबह से ही लाइन में खड़ा है। लेकिन यहां पर अंदर में किसी चीज का भी व्यवस्था नहीं है न ही सही ढंग से पंखा चल रहा है। न ही पीने का पानी है। बस सुबह से लाइन ही में लगा हुआ हूं। इसके कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चे की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

बेगूसराय : जिले में स्नान करने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के चचियाही बांध के समीप की है। 

आपको बताते चले की बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखमिनिया चचियाही बांध पर गड्ढे में जमा पानी में नहाने के दौरान दो किशोर की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया है।

बालक की पहचान लखमिनिया वार्ड नंबर 28 भवनटोली निवासी नंदन यादव का पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान लखमिनिया निवासी विकास यादव का पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है

घटना की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बलिया अनुमंडल अस्पताल लाई। जहां से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से दोनों मृतक युवक बांध पर पुल के समीप बड़े गड्ढे में नहाने के लिए जाया करता था। जबकि उसे घर वाले मना भी किया करते थे। बावजूद उसके आज भी नहाने के क्रम में डूब कर दोनों बालक की मौत हो गई है। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

यौन शोषण के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, बेगूसराय में नाबालिग ने लगाया है आरोप, फरार चल रहा है आरोपी

बेगूसराय पुलिस ने नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोपी के घर पर ढोल-बाजा बजाकर पुलिस ने कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है। बताते चले कि भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मखबा निवासी अजीत कुमार के ऊपर एक नाबालिग ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है।आज फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय से इश्तेहार लेने के बाद थाना में पदस्थापित एएसआई अमित कुमार और पीएसआई शोभा कुमारी अपने पुलिस बल के साथ मखबा गांव पहुंच कर ओम प्रकाश उर्फ महलु महतो के घर ढ़ोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया। 

इस दौरान उसे जगह लोगों की काफी भीड़ लग गई। पुलिस के द्वारा आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाने के बाद उसके परिजन तथा आसपास के लोगों को उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने को कहा।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में दर्ज कांड संख्या 231/23 में मखबा निवासी ओम प्रकाश उर्फ महलु महतो के पुत्र अजीत कुमार के विरुद्ध एक नाबालिक लड़की ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था,जो फरार चल रहा है.जिसे न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार तामिला कराया गया है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सोए हुए युवक को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या

मृत युवक की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गुरदासपुर वार्ड नंबर 21 के रहने वाले भूषण महतो का बेटा छोटू कुमार महतो के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि छोटू कुमार महतो खाना खाने के बाद पिता के साथ घर पर सोने के लिए चला गया था। इस दौरान बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और छोटू कुमार महतो को गोली मार दी

परिजनों बताया कि 3 बजे सुबह पता चला कि किसी ने छोटू कुमार महतो को गोली मारकर हत्या कर दी। छोटू कुमार महतो को किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। इसके बावजूद भी अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है।

परिजनों ने बताया कि छोटू के पिता ने 3 बजे सुबह चिल्लाना शुरू कर दिया। किसी ने छोटू कुमार महतो को गोली मार कर हत्या कर दी। आनन-फानन में जब घर पर सभी लोग पहुंचे तो देखा छोटू गोली लगी है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने एफसीआई थाना पुलिस को दी है। मौके पर एफसीआई थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गुरदासपुर गांव में किसी अज्ञात अपराधी ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। 

फिलहाल परिजनों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे अपने स्तर से छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक छोटू कुमार महतो मजदूरी करता था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

10 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

बेगूसराय में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फुलवरिया थाना की पुलिस ने 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है I गिरफ्तार आरोपी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के अमरपुर गंगा प्रसाद बिंद टोली वार्ड संख्या 13 निवासी अकबरी महतो के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई है।

गिरफ्तार आरोपी पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है I फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की बरौनी के अजीत पत्रकार रोड में एक व्यक्ति देसी महुआ शराब लेकर सप्लाई के लिए जा रहा है। इसी आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो गिरफ्तार, 3 गोली बरामद

बेगूसराय जिला अंतर्गत डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतारपुर ग्राम में देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि बीते रात प्रतारपुर ग्राम में दो पक्षों के साथ भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना के बाद मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर ग्राम वार्ड संख्या 15 निवासी प्रथम पक्ष से पुनीत यादव का 32 वर्षीय पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के जगदीश यादव का 24 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव के रूप में बताया गया है।

वहीं उन्होंने कहा घटना की जानकारी के बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही थी, इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी संजय यादव के बथान के समीप से 3 गोली भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ डंडारी थाना में अग्रिम कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत के लिए बेगूसराय जेल भेज दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रेलकर्मी का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

भगवानपुर धमहारा स्टेशन के नजदीक ट्रेन हादसे में रसलपुर निवासी ग्रुप डी में कार्यरत एक रेल कर्मी की मौत हो गई। रेलकर्मी का शव घर रसलपुर पहुंचते ही परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया। शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घर पर इस हृदय विदारक दृश्य देख शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसकी आंखें नम नहीं हुईं हों।बताया जाता है कि मृतक राजीव कुमार कुछ माह पूर्व ही रेलवे में ग्रुप डी में योगदान दिया था।

इसी क्रम में धमहारा के समीप काम करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया था। वहीं राजीव की मौत हो गई। असामयिक मौत से पिता कपिलदेव सहनी, माता पूना देवी मर्माहत हैं। मृतक दो भाई व तीन बहन था। पंचायत के मुखिया मुन्ना सहनी, सरपंच राम सागर सहनी आदि ने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के सदर अस्पताल में शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा​​​​​​​

बेगूसराय के सदर अस्पताल में एक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पुलिस ने शराबी को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए सदर अस्पताल लाया था। जहां युवक ने शराब के नशे में शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी। हाई वोल्टेज ड्रामा को शांत करने में पुलिस को घंटों तक पसीना छूट गया।

शराब के नशे में धूत युवक ने बिहार सरकार और पुलिस को जमकर बद्दी बद्दी गालियां दी। वहीं गिरफ्तार शराबी पहले भी कई बार शराब पीने के आरोप में जेल जा चुका है। इस दौरान शराबी ने पुलिस के संरक्षण में शराब बेचने की बात कहते हुए हर जगह शराब मिलने की बात कहते हुए गाली देता रहा।

शराबी युवक ने कहा कि शराबबंदी बस नाम की है। शराब तो हर जगह मिलता है। शराबबंदी रहती तो शराब हमको कैसे मिलता और शराब हम कैसे पीते। शराबी युवक ने साफ तौर से पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस की देख-रेख में ही शराब हर चौक चौराहे पर मिल रहा है।

शराबी युवक की पहचान सिंघौल थाना अंतर्गत उलाव शर्मा टोला निवासी रामविलास शर्मा का बेटा संतोष शर्मा है। युवक को शराब के नशे में नगर थाना पुलिस ने ट्रैफिक चौक से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह युवक शराब पीकर सड़क पर हंगामा कर रहा था। आने-जाने वाले रिक्शा चालकों से भी लड़ाई झगड़ा और रोड पर नौटंकी करते नजर आ रहा था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट