बूथ कार्यकर्ता घरों से निकलकर लोगों से करें तालमेल, सपा ने मेडिकल कॉलेज में बनाई योजना
फर्रूखाबाद l मेजर एसडी सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में अमृतपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के सभी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर एवं जोनल प्रभारी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से बूथ स्तर पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद के प्रभारी इरफान उल हक कादरी ने सभी बूथ अध्यक्षों एवं पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने बूथ के कार्यकर्ताओं से मिलते रहें व गांव में अन्य समाज के लोगों से तालमेल बनाकर रखें और उनको अपनी कमेटियों में शामिल करें। जो भी लोग पार्टी से या आपसे व्यक्तिगत रूप से नाराज है उन लोगों से मिलकर उनकी नाराजगी दूर करें।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जनपद में किसी भी बूथ पर जहां पर पदाधिकारी उपस्थित होगा वह स्वताः ही बूथ अध्यक्ष माना जाएगा, साथ ही कहा कि अगर जनपद में समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न होगा तो जल्दी एक कमेटी बनाई जाएगी जो पीड़ित कार्यकर्ता के घर जाएगी साथ ही संबंधित अधिकारी से बातचीत कर उसकी समस्या का निस्तारण करेगी। इस कमेटी में अधिवक्ता सभा के लोग भी शामिल रहेंगे । उन्होंने कहा कि जनपद में एक अनुशासन समिति भी बनेगी और यह सभी कमेटियां अगले एक सप्ताह में अपना कार्य करने लग जाएगी।
जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हर विधानसभा में पांच सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी जो अपनी विधानसभा की सभी बूथ कमेटियों का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट जनपद के पार्टी कार्यालय पर देंगी।प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि हमारा बूथ स्तर का कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है l,
बूथ कार्यकर्ता को सम्मान देना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए उन्होंने कहा कि अमृतपुर विधानसभा के जल्द ही सभी कमेटियां गठित कर जिला अध्यक्ष को एक सप्ताह के सौंप दी जाएगी।डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि उन्हें भारतीय संविधान पर भरोसा है और आज समाजवादी पार्टी भारत के संविधान को बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ लड़ रही है।
इस मौके पर भारत के संविधान की प्रतियां सभी कार्यकर्ताओं में धर्म गुरु भंते द्वारा वितरित की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा एवं जनपद प्रभारी विनीत कुशवाहा, डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, सिराजुल अफाक मुन्ना, युनुस अंसारी, विधान सभा अध्यक्ष भोला यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
जिला महासचिव इलियास मंसूरी, डॉ नवरंग सिंह यादव, भंते पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अरविंद कश्यप , मन्नान खां , संजीव यादव प्रधान, रिंकू यादव प्रधान, लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, अभय यादव, अंशुल यादव, मीडिया सह प्रभारी रवी यादव, अतिन पाल, प्रदीप यादव टीटू, निजाम अंसारी, बिल्लू श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया।
Oct 22 2023, 19:30