नियोजन प्रकोष्ठ की सदस्य ने नगर पंचायत का किया निरीक्षण, ई ओ को दिए दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद- जिले के राज्य स्तरीय निगरानी समिति प्रदेश शासन के मंत्री ने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद अधिशासी अधिकारी के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। नगर पंचायत कार्यालय पर शनिवार को सरकार की राज्य स्तरीय निगरानी समिति प्रदेश शासन कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की सदस्य मंत्री पूजा बाल्मिक ने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया।
साथ ही अधिशासी अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार से नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की, समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री पूजा बाल्मिक ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को क्षेत्र में शासनादेश के मनसा अनुरूप विकास कार्य करने के आवश्यक निर्देश दिए l उन्होंने बताया कि हर हाल में शासनादेश के आदेशों का अनुपालन होना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उसका लाभ जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जाए l प्रभारी मंत्री पूजा वाल्मीकि ने नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल राजपूत से भी विचार विमर्श किया। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को बताया कि शासनादेश के अनुसार जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनको धरातल पर लाने का हर हाल में कार्य किया जाए। ऐसे ही कई दिशा निर्देश प्रभारी मंत्री पूजा बाल्मिक सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति ने लोगों को दिए।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री पूजा बाल्मिक सदस्य राज्य स्तरीय नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत अधिशासी अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार कार्यालय के लिपिक विकास गंगवार नगर पंचायत संगीता के नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल राजपूत सहित सभी पंचायत कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
Oct 22 2023, 19:29