*अशफाक उल्ला ख़ां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान का रजत जयंती समारोह की तैयारी हुई तेज*


अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के रजत जयंती समारोह की शुरुआत अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की अयोध्या जिला जेल के शहीद कक्ष में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा भी कर दी गई।

समिति में वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवश्थी, साहित्यकार,कवि स्वप्निल श्रीवास्तव तथा सलाम जाफरी सदस्य बनाए गए हैं । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में शहादत दिवस पर संस्थान का गठन करके शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया था।


संस्थान ने 25 वर्षों तक के सफर में शानदार उपलब्धि हासिल किया है। संस्थान ने अनेकों ख्यातिप्राप्त लोगों को विभिन्न समारोहों में बुलाने तथा सम्मानित करने की उपलब्धि हासिल किया।उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों की स्थापना करना तथा क्रांतिकारियों के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचना है। इसके लिए आगामी 19 दिसंबर तक व्यापक अभियान चलाया जाएगा।


शहादत दिवस पर रजत जयंती समारोह का समापन किया जाएगा। माटी रतन सम्मान पाने वालों की घोषणा आगामी 22 नवंबर को की जाएगी तथा शहादत दिवस पर प्रदान किया जाएगा। समारोह मंडल कारागार स्थित शहीद कक्ष में आयोजित किया जाएगा ।

इस अवसर पर सलाम जाफरी, ज़फ़र इक़बाल, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर,इरफानुलहक, मोहम्मद जुनैद राईनी,अच्छन ख़ान, डाक्टर शुएब ख़ान, मौलाना शफीक अहमद, मुजम्मिल फिदा, इमरान, अंकित पाण्डेय शिवम् आदि लोग मौजूद रहे।
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल ने पर्यटन विभाग के एम डी के साथ किया निरीक्षण*

अयोध्या ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्थान के उपरांत आयुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एमडी पर्यटन अश्वनी कुमार पांडेय व नगर आयुक्त के साथ चौधरी चरण सिंह घाट पर जेटी निर्माण किए जाने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण भी किया गया तथा उसके निर्माण के संबंध में चर्चा की गई ।

तदोपरांत उक्त अधिकारियों द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण राम पथ के किनारे स्थित भवनों के फसाड के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त व जिलाधिकारी ने कहा कि भवनों के फसाड के कार्यों को उच्च गुणवत्ता, मानकों को सुनिश्चित करते हुए कराया जाए। भवनों की पेंटिंग से पहले अच्छे दीवारों को साफ करके घिसाई करके ही पेंटिंग की जाए।

पेंटिंग उच्च गुणवत्ता की हो तथा फिनिशिंग अच्छी हो । अधिकारी द्वय ने कहा कि फसाड कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। टेक्निकल इंजीनियर व एडीए के अधिकारी नियमित कार्य की मॉनिटरिंग करें और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों को तीव्रता से गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कराया जाए ।

इस अवसर पर आयुक्त ने एडीए को मकान मालिकों से समन्वय कर उनसे वार्ता कर प्रेरित करें की सभी मकान मालिक वार्म लाइट ही लगाए तथा अपनी दुकानों के अंदर ही लगाने हेतु जागरूक एवं सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सचिव अयोध्या विकास कार्यक्रम सत्येंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे सहित अयोध्या विकास प्राधिकरण, अन्य अधिकारी एवं कार्य संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे ।

*आम आदमी पार्टी के दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए सभाजीत सिंह*

अयोध्या।सभाजीत सिंह को दूसरी बार आम आदमी पार्टी का उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । श्री सिंह को पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों तथा का टीवीर्यकर्ताओ में खुशी व्याप्त है । इसकी जानकारी होने पर श्री सिंह को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा ।

आम आदमी पार्टी के दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सभाजीत सिंह ने इसके लिए आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने उन्हें पुनः जो दायित्व दिया है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पार्टी को पूरी ताकत के साथ मजबूती देने का कार्य करेंगे ।

इसी कड़ी में दिनेश पटेल को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है । यह मनोनयन नेशनल जनरल सेक्रेटरी डा संदीप पाठक ने किया है ।

*राम कथा पार्क से मुख्यमंत्री योगी ने सारथी योजना का किया शुभारंभ*

अयोध्या ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सारथी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन मिशन महिला सारथी को लॉन्च करने के साथ-साथ जो लोग कहते महिला वह काम नहीं कर सकती है ।

परिवहन निगम वह काम कर रहा है अब महिला चालक भी परिचालक भी है, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पूरी टीम को बधाई देता हूं महिलाएं स्वावलंबी होगी उनका सम्मान होगा महिलाएं आत्मनिर्भर होगी सर्वांगीण विकास ऊंचाइयों को छूते हुए विकास होगा उनके स्वाभिमान सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जो प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विशेष शक्ति के चतुर द चतुर्थ चरण के अभियान से उसे निरंतर आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है।

अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस और शासन के अन्य विभागों में डेढ़ लाख से अधिक बेटियों को सेवाएं दी है लेकिन परिवहन निगम से बसों में चालकों पर चालाक हो भी साकार हो रहा है बेटियां अब तो पायलट भी बन चुकी है, परिवहन निगम की पहली बस मैं 1947 में चल चुकी थी तब से अब तक एक लंबी दूरी को परिवहन निगम ने तय किया है एकमात्र साधन हुआ करता था परिवहन निगम परिवहन निगम की बस यही लोग चलते थे।

हम सभी लोगों ने अधिकतर परिवहन बस की निगम की बसों से ही चले हैं और आज जब हम परिवहन निगम की बात करते हैं तो उसमें एक नई प्रगति एक नया कार्य करते हुए काम कर रहे हैं अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे, अपनी टेक्नोलॉजी अपने का कार्य चल रहा है।

अब डीजल से बसे इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करता दिखाई उसमें आवाज भी नहीं होता और गति भी समान रहती है। परिवहन निगम की एक कार्य करता को हमने कुंभ में भी देखा संगम में स्नान करने प्रयागराज के अलग-अलग स्थान में जाने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ था जब इस स्थिति की सबसे बड़ी महामारी कोरोना आई थी उसे दौरान भी जब 40 लाख लोग अलग-अलग राज्यों से जुड़े लोग अन्य राज्यों से विस्थापित हुए थे तब परिवहन निगम ने इस चुनौती को स्वीकार किया था।

सभी लोगों को घर तक परिवार निगम की बसों पहुंचाने का काम किया।संकट के समय जो खड़ा हो वही आपका साथी है जो संकट में धोखा दे वह आपका साथ ही नहीं हो सकता आज संकट के साथी में सारथी के रूप में भी मिशन शक्ति के प्रति बिटिया स्वयं इस गाड़ी को चलाते हुए दिखाई देगी।

आज उत्तर प्रदेश में 51 बेस परिवहन निगम की वीडियो में शामिल हो रही है हमने 400 करोड रुपए सेंक्शन किए हैं । अब इलेक्ट्रिक बस भी आएगी उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक बस की अपनी पॉलिसी बनाई है इसमें डीजल पेट्रोल सीएनजी भी नहीं लगता यह बिजली से चार्ज होगी एक बार में 300 किलोमीटर आसानी से चल सकती है जो व्यक्ति इस वस्तु खरीदेगा 20 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी।

चार्जिंग स्टेशन परिवहन निगम वडनगर विकास जगह बनवाएगा। प्रदूषण से मुक्त एक व्यवस्था आम आदमी को मुहैया कराया जाएगा। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री जी का स्वागत प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा किया गया तथा मिशन महिला सारथी योजना की विस्तृत जानकारी दी।

उक्त अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव डॉक्टर अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, परिवहन विभाग के अधिकारी गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, साधु संत व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा कुलदेवी छोटी देवकाली अयोध्या में जाकर पूजा अर्चना किया गया तथा अगले चरण में ऋषभनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा वहां आचार्य, जैन मुनियों, जैन माता से भी आशीर्वाद लिया। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की तथा वहाँ साधु संतों से भी मुलाकात की।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी गोरखपुर के लिए रवाना हुए। उक्त अवसर पर आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह ने जनपदवासियो को अष्टमी व नवमी की बधाई दी।

उपनिदेशक सूचना डॉ मुरली धर सिंह ने मीडिया बंधुओं को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए अष्टमी व नवमी की बधाई दी।

* दुर्गापूजा के अवसर पर अयोध्या महानगर में रूट बदला*

अयोध्या।नवरात्रि दुर्गापूजा के अवसर पर सप्तमी/अष्टमी/नवमी मेले की अयोध्या शहर में यातायात पुलिस के मुताबिक 21,22 व 23 अक्टूबर को शाम पांच बजे से मेला समाप्ति तक निम्न मार्गो पर यातायात डायवर्जन/प्रतिबन्ध लागू रहेगा । पुष्पराज चौराहे से फतेहगंज व मकबरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । रिकाबगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । गुदडी चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

रीडगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । फतेहगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । देवकाली स्थित मनूचा तिराहे से फतेहगंज चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।शान्ति चौक से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।नवीन मंडी चौराहा से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रामनगर तिराहा से नाका हनुमानगढी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।जनौरा से नाका हनुमानगढ़ी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । रिकाबगंज चौराहे से कसाबबाडा फतेहगंज की ओर एम्बुलेंस/मरीज वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

*अयोध्या राम कथा पार्क से मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखा करके किया बसों को रवाना*

अयोध्या।अयोध्या में मिशन शक्ति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडी दिखा करके बसों को रवाना किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि मिशन महिला सारथी को लॉन्च करने के साथ-साथ जो लोग कहते महिला वह काम नहीं कर सकती है परिवहन निगम वह काम कर रहा है अब महिला चालक भी परीचालक भी है । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मैं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पूरी टीम को बधाई देता हूं । उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी होगी उनका सम्मान होगा महिलाएं आत्मनिर्भर होगी सर्वांगीण विकास ऊंचाइयों को छूते हुए विकास होगा ।

उन्होंने कहा कि यह महिलाओ के स्वाभिमान सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जो प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विशेष शक्ति के चतुर्थ चरण के अभियान से उसे निरंतर आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है । मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस और शासन के अन्य विभागों में डेढ़ लाख से अधिक बेटियों को सेवाएं दी है लेकिन परिवहन निगम से बसों में चालकों पर चालक हो करके भी बेटियों का सपना साकार हो रहा है । उन्होंने कहा कि बेटियां अब तो पायलट भी बन चुकी है । मुख्यमंत्री श्री योगी ने बताया कि परिवहन निगम की पहली बस 1947 में चल चुकी थी तब से अब तक एक लंबी दूरी को परिवहन निगम ने तय किया है ।

उन्होंने कहा कि पहले परिवहन निगम एकमात्र साधन हुआ करता था और परिवहन निगम परिवहन निगम की बस यही लोग चलते थे हम सभी लोगों ने अधिकतर परिवहन बस की निगम की बसों से ही चले हैं और आज जब हम परिवहन निगम की बात करते हैं तो उसमें एक नई प्रगति एक नया कार्य करते हुए काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे, अपनी टेक्नोलॉजी अपने का कार्य चल रहा है । अब डीजल से बसे इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करता दिखाई उसमें आवाज भी नहीं होता और गति भी समान रहती है ।

उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की एक कार्य को हमने कुंभ में भी देखा संगम में स्नान करने प्रयागराज के अलग-अलग स्थान में जाने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ था जब इस स्थिति की सबसे बड़ी महामारी कोरोना आई थी उसे दौरान भी जब 40 लाख लोग अलग-अलग राज्यों से जुड़े लोग अन्य राज्यों से विस्थापित हुए थे तब परिवहन निगम ने इस चुनौती को स्वीकार किया था । उन्होंने कहा कि सभी लोगों को घर तक परिवार निगम की बसों पहुंचाने का काम किया । संकट के समय जो खड़ा हो वही आपका साथी है जो संकट में धोखा दे वह आपका साथ ही नहीं हो सकता । मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि आज संकट के साथी में सारथी के रूप में भी मिशन शक्ति के प्रति बिटिया स्वयं इस गाड़ी को चलाते हुए दिखाई देगी ।

आज उत्तर प्रदेश में 51 बेस परिवहन निगम की बेड़ियों में शामिल हो रही है । उन्होंने कहा कि हमने 400 करोड रुपए सेंक्शन किए है । अब इलेक्ट्रिक बस भी आएगी उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक बस की अपनी पॉलिसी बनाई है इसमें डीजल पेट्रोल सीएनजी भी नहीं लगता यह बिजली से चार्ज होगी एक बार में 300 किलोमीटर आसानी से चल सकती है जो व्यक्ति इस वस्तु खरीदेगा 20 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी । चार्जिंग स्टेशन परिवहन निगम व नगर विकास जगह बनवाएगा और प्रदूषण से मुक्त एक व्यवस्था आम आदमी को मुहैया कराया जाएगा ।

इस अवसर पर अयोध्या के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही , परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह , अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह , अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह कमिश्नर गौरव दयाल आई जी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत शासन के दर्जनों वरिष्ठ अधिकारियो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवकाली मंदिर जाकर दर्शन पूजन किया। उसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुख्यमंत्री श्री योगी ने मुलाकात किया । मुख्यमंत्री श्री योगी ने जैन मुनि से भी आशिर्वाद लिया और मौजूद जैन धर्म स्वावलंबियो से मुलाकात किया ।

*परिवहन निगम की बसों को पहली बार चलाएंगी महिलाएं, अयोध्या में आज सीएम बसों को कुछ देर बाद झंडी दिखाकर करेंगे रवाना*

अयोध्या। पहली बार उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की बसों को चलाती नजर आएगी महिला चालक । यही नहीं परिवहन निगम की बसों में महिला परिचालक टिकट काटती नजर आएगी । अयोध्या से इसकी शुरुवात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आज अभी कुछ देर बाद नवरात्रि में मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिलाओं को बड़ा तोहफा के रूप में दिया जाएगा ।

जिसकी सभी तैयारी पूरी हो गई है और अभी कुछ ही देर में मुख्यमंत्री श्री योगी इसका भव्य शुभारंभ बसों को हरी झंडी दिखाकरके रवाना करने जा रहे है । बताया जाता है कि लखनऊ रीजन में दो महिला चालक 15 महिला परिचालक तैनात है । इसी प्रकार से उत्तर प्रदेश के अन्य डिपो में भी महिलाओं की तैनाती हुई है ।

अयोध्या में मुख्यमंत्री श्री योगी जी अभी कुछ ही देर में राम कथा पार्क से 51 परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे । बताया जाता है कि अयोध्या के राम कथा पार्क से परिवहन निगम की ये बसें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना हो रहीं हैं।

अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी क्षमता से काम करें तथा आम जनप्रतिनिधि उसमें सहयोग करें -


अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रामकथा पार्क के हेलीपैड में उतरने के बाद सीधे श्री हनुमानगढ़ी, श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के विकास कार्यो की गहन समीक्षा की गयी।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या विजन की 174 क्रियात्मक परियोजनायें है जो 30,153.19 करोड़ की लागत की है। इसमें 37 कार्यकारी विभाग है जिसमंे प्राथमिकता की 98 परियोजनाएं है। आयुक्त सभागार में विजन का प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव आवास/नोडल अधिकारी ने शासन की तरफ से तथा मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने विकास कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि जो अयोध्या के राम पथ में प्रथम फेज (नयाघाट से उदया चैराहा) के कार्य चल रहे है इसके सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सजावटी कार्यो को दीपोत्सव के पूर्व पूरा करें, जिससे दीपोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्वालुओं को कोई समस्या न हों। मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि सड़क पर गंदगी न रहे इसके लिए निरन्तर साफ सफाई हो तथा सार्वजनिक शौचालय आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में बनाये जायें और अयोध्या क्षेत्र में स्ट्रीट वेन्डरों के लिए अलग से व्यवस्था की जाय एवं विस्थापितों का शत प्रतिशत पुर्नवास किया जाय।

उन्होंने कहा कि जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ सहित आदि मार्गो पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाय तथा इन मार्गो पर स्थित मंदिरों में श्रद्वालुओं के आने जाने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाय। धर्म पथ के भी चौड़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय।

राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर किये जा रहे फसाड सौन्दर्यीकरण के कार्यो को भी शीघ्र पूरा किया जाय। एयरपोर्ट एवं अयोध्या से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी सजावट युक्त कार्य करें।

मुख्यमंत्री जी ने ग्रीनफील्ड आवासीय योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि योजना की प्रगति बहुत धीमी है इसे तीव्रगति से किया जाय तथा यह मान कर चला जाय कि भारत के राज्यों के अलावा विदेशों के भी गेस्ट हाउस बनेंगे तथा भारत में लगभग एक हजार से अधिक पंथ सम्प्रदाय है उनके भी मठ-मंदिर बन सकते है।

इसके लिए इसका और विस्तार करते हुये पोर्टल पर डाला जाय, जिससे सभी को जानकारी प्राप्त हो सकें। अयोध्या का मास्टर प्लान 2031 बन रहा है अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत एवं विश्व फलक के महत्व को देखते हुये इस मास्टर प्लान के विस्तार के लिए शासन को प्रपोजल दिया जाय, जिस पर शासन जल्द निर्णय लें।

उन्होंने कहा कि अयोध्या के मुख्य मार्गो का विस्तार लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। नगर के अंदर के मार्गो/गलियों का निर्माण नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण इस प्रकार आगणन तैयार कर एक प्लानिंग के साथ कार्य करें कि जिन गलियों का लेबल सड़क से नीचा हो गया है उनमें जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो पायें तथा अयोध्या नगर निगम में कुल 60 वार्ड है जिसमें से 15 वार्ड अयोध्या के धार्मिक क्षेत्र में है इन सभी वार्डो में कम्युनिटी/कन्वेन्सन सेन्टर बनाया जाय तथा अयोध्या के कैंट क्षेत्र के शेष 45 वार्डो के प्रत्येक दो-दो वार्ड को मिलाकर एक कन्वेन्सन सेन्टर बनाया जाय जिससे कि सड़क पर कोई कार्यक्रम न कर सकें।

अयोध्या के जिन 33 पार्को का कायाकल्प योजना के तहत नगर निगम द्वारा जीर्णोद्वार किया गया है इन सभी पार्को में दो-तीन पार्को का गु्रप बनाकर प्राइवेट संस्थाओं के माध्यम से बेहतर ढंग से संचालित करायें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ई-रिक्शा और ई-टैक्सी का रूट निर्धारित किया जाय तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि नाबालिग एवं अत्यंत वृद्व चालकों के रूप में कार्य न करें तथा इसके चार्जिंग प्वाइंट पेट्रोल पम्प के आसपास बनाये जाय। स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सहित अन्य श्रद्वालुओं की सुविधाओं हेतु व्यवस्थाएं विकसित की जाय।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने तुलसी स्मारक भवन की समीक्षा के दौरान उसकी धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि संस्कृति विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द अवशेष धनराशि का भुगतान करें तथा तुलसी जी की रचनाओं एवं उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चरणबद्व रूप से प्रकाश डालते हुये आवश्यक तैयारियां की जाय और मानस पर अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाय। मुक्ति पथ/बैकुण्ठ धाम का भी बेहतर ढंग से निर्माण किया जाय, जिससे शहर की पवित्रता में वृद्वि हों और लोगों को आम सुविधा का विस्तार हों। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिक कार्यक्रम में रामपथ जो सहादतगंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन है, की कुल स्वीकृति लागत 797.69 करोड़ रूपये है।

उक्त परियोजनाओं का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। श्री राम जन्मभूमि पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.566 किमी0 है जो सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जायेगी। जिसकी कुल लागत 39.43 करोड़ रूपये है जिसका 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। विभागवार समीक्षा में सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।

जिसमें समय समय पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा भी बिन्दुओं के सम्बंध में मौके पर प्रगति की जानकारी दी गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। अयोध्या विजन के तहत चल रही परियोजनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाय।

परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि विभागों की प्रमुख योजनाएं हैं। उक्त बातें आयुक्त सभागार में आयोजित अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कही समीक्षा बैठक में प्रेजेंटेशन के दौरान ड्रीम प्रोजेक्ट रामपथ परियोजना जो सहादतगंज से नया घाट तक की 12.94 किलोमीटर लंबाई है।

इसी प्रकार भक्ति पथ .74 किलोमीटर जो श्रीराम जन्मभूमि पथ से हनुमानगढ़ी होते हुए रामपथ तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसकी लंबाई 16.50 किलोमीटर और 2 लाइन मार्ग चैड़ीकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

अयोध्या में ही एनएच 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

अयोध्या सहित अन्य सभी मार्गों के अयोध्या अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित मया बाजार फोरलेन बाईपास, सोहावल से नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत तक बाईपास/रिंगरोड, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का सुधार एवं विकास, एनएच 227 बी, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का विकास, स्मार्ट रोड धर्म पथ का कार्य पूर्ण हो जायेगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 100 प्रतिशत तथा भवन निर्माण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। अयोध्या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्षेत्र का विकास, एस्थलेटर एवं लिफ्ट आदि का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए रेल समपार संख्या 111इ तवइ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जायेगा अयोध्या में रामघाट पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग संख्या 112 पर 2 लेन रेल ऊपरीगामी सेतु का निर्माण 82 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।

इसके अलावा वाराणसी लखनऊ रेल सेक्शन दर्शन नगर के पास फोरलेन रेल ऊपरीगामी क्षेत्र का, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड स्थित रेलवे समपार संख्या 105 पर 2 लेन उपरिगामी सेतु का कार्य, फतेहगंज समपार संख्या 118 ए पर 2 लेन ऊपरीगामी सेतु, टेढ़ी बाजार चौराहा पूर्वी वाहन पार्किंग एवं दुकानों, निर्माण कार्य, कौसलेस कुंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण कार्य, कुंडों, घाटों सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।

इस बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण रामचन्द्र यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चौहान, एमएलसी हरिओम पांडेय सहित आदि उपस्थित थे। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास, ऊर्जा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह संजय प्रसाद सहित विभागों के सचिव गण, विभागाध्यक्ष गण, विभागीय वरिष्ठ अभियन्तागण, मण्डलीय अधिकारी, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस महानिदेशक जोन पीयूष मोडिया, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त हुये है उसको जल्द से जल्द समन्वय कर उसको पूरा कराया जायेगा। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात पेइंग गेस्ट का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे तथा आज विश्राम करेंगे तथा अगले दिन 22 अक्टूबर को देवकाली मंदिर का दर्शन तथा संतों के साथ बैठक तथा परिवहन निगम की बसों का फ्लैग आफ करेंगे।

अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला के दर्शन, लिया विकास कार्यों का जायजा

अयोध्या- अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज सरयू तट के रामकथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचने पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह , अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी , भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी राजकरण नय्यर समेत अन्य कई नेताओ ने स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला का दर्शन पूजन करते हुए राममंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियो से निर्माण कार्य प्रगति समेत अन्य जानकारी लिया। मुख्यमंत्री श्री योगी ने हनुमानगढ़ी रामलला दर्शन पूजन के बाद राम जन्म भूमि परिसर से राम कथा संग्रहालय के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की बैठक में शिरकत किया और विकास कार्यों समेत अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अयोध्या के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सांसद लल्लू सिंह अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी नगर आयुक्त विशाल सिंह बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रूदौली विधायक राम चंद्र यादव प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत अन्य विभागों के भी वरिष्ठ अधिकारियो की भी मौजूदगी रही ।

*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या- भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई अयोध्या में जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में पंचायत सम्पन्न हुई। पंचायत में प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने सम्बोधन में किसानों को भारतीय किसान यूनियन के संगठन को मजबूत करने के लिय विशेष चर्चा की। पिछले 16 सूत्रीय ज्ञापन के निस्तारण के लिए कुलभूषण यादव नायब तहसीलदार नगर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने संबोधन ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन संगठन का विस्तार करने के संबंध में सभी ब्लॉकों का चयन और सभी ब्लॉक तहसीलों पर चयन करके संगठन को गांव-गांव चौपाल लगाकर बढ़ाया जाएगा। पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे जिला प्रमुख महासचिव डॉक्टर रामजन्म वर्मा तहसील अध्यक्ष रामबरन व निर्मला देवी तारून समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके का निस्तारण करने के लिय नायब तहसीलदार कुलभूषण यादव को ज्ञापन सौंपा गया।