*देवी मंडप में महागौरी का पूजन, नवरात्र मेला का चढ़ा परवान*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते...। देवी आराधना के पवित्र पर्व शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर रविवार को समूची कालीन नगरी भगवती की भक्ति में लीन नजर आई। घर से लेकर पूजा पंडालों तक देवी के आवाहन मंत्र गूंजते रहे। देवी गीत और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों और पंडालों में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इस दौरान जयकारे लगे।
नवरात्र की महाष्टमी के अवसर पर रविवार को देवी मंडप में आदिशक्ति के महागौरी स्वरूप की उपासना की गई। महाष्टमी पर दर्शन-पूजन के लिए देवी मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नवरात्र में दो दिन व्रत करने वालों अष्टमी पर उपवास रखकर सुख-समृद्धि की कामना की। दूसरी ओर नवरात्र मेला चरम पर पहुंच गया। पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए देर रात नगर की सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखी। ज्ञानपुर नगर स्थित हरिहरनाथ धाम, घोपइला दुर्गा मंदिर, पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ने के कारण नवरात्र मेला चरम पर पहुंच गया है।
देर रात तक जिले की सड़कों पर मेले जैसा नजारा बना रहा। सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है। नवमी पर सोमवार को पंडालों और मंदिरों पर हवन किया जाएगा। उसके बाद विसर्जन का सिलसिला शुरू होगा। ज्ञानपुर नगर स्थित दूधनाथ मंदिर,मिश्रा मार्केट, हरिहरनाथ धाम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, बालीपुर कागभुसुंडी मंदिर, बड़ाडीह, हनुमत कुटिया बालीपुर रोड, पुरानी बाजार, कुंवरगंज नगर पंचायत गली आदि स्थानों पर पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं, जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।




Oct 22 2023, 14:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k