*नवरात्र में फल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दाम बढ़े*
भदोही- नवरात्र में फल के दामों में 10 से 15 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं विभिन्न पंडालों में लगने वाले झालर, झूमर, लाइट के दामो में तेजी आई है। पिछले साल की अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक सामानों में 15- 20 रुपये की वृद्धि हुई है। हालांकि इसके बाद भी लोग जमकर इलेक्ट्रानिक झालरों की खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानों पर झालर, झुमर के खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है।
नवरात्र व दशहरा को लेकर ज्ञानपुर, भदोही, दुर्गागंज, मोढ, चौरी, सुरियावां, गोपीगंज, जंगीगंज, ऊंज, औराई आदि सहित विभिन्न बाजार गुलजार है। दुकानों पर लगी रंग-बिरंगी लाइटे देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं। बाजार में तीस रुपये से लेकर 4000 हजार रुपये तक की लाइटें उपलब्ध हैं। इससे महंगी लाइर्ट आर्डर देने पर ही दुकानदार लाते हैं। मंहगी लाइटें खरीदने के लिए इक्का दुक्का ही ग्राहक गोपीगंज, भदोही के बाजार में आ रहे हैं।
नवरात्र का सीजन होने के कारण फलों के दामों में 10-15 रुपये की तेजी आई है। केला 60-70 रुपये दर्जन, सेब 140-160, अनार 120-140, खरबूजा 100 किलो बिक रहे हैं। इसी तरह पपीता 40 रुपये किलो बिक रहा है। ज्ञानपुर के फल दुकानदार सोनू ने बताया कि नवरात्र का सीजन होने के कारण फल 10-15 रुपये महंगा हुआ है। वहीं ग्राहक राकेश, संदीप, आकाश, अंकित ने बताया कि महंगाई का असर तो है ही, लेकिन त्योहार भी जरूरी होते हैं। इसलिए खरीदारी में कोई कोर नहीं छोड़ना चाहते हैं
Oct 22 2023, 12:39