Jamshedpur

Oct 21 2023, 21:12

भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी के जमशेदपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।


जमशेदपुर। चंदनकियारी के विधायक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष बनने के पश्चात प्रथम शहर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला कार्यालय में उनका पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। 

इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने अमर बाउरी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उन्हें संगठन द्वारा मिले दायित्व पर शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यालय में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद एवं अमर बाउरी जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशियां व्यक्त की। 

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा एक परिवाररूपी पार्टी है। जहां किसी को भी दायित्व मिलने से पूरे परिवार के कार्यकर्ता संकल्पित होकर दायित्व को पूरा करते हैं। अमर बाउरी ने कहा कि यह अवसर भाजपा को चार साल पहले मिलना चाहिए था, परंतु हेमंत सरकार ने जानबूझकर विपक्ष की आवाज को दबाकर रखा। राज्य में नेता प्रतिपक्ष ना होने से अनेकों संवैधानिक मुद्दे गौण रहे। 

जनता के मुद्दे जिस तरह से विधानसभा के पटल पर उठने चाहिए उनसब जनमुद्दों पर सरकार ने इस प्रकरण में एक कवच के रूप में इस्तेमाल कर खुदको बचाये रखा। श्री बाउरी ने कहा कि अब एक वर्ष शेष बचे हैं और पार्टी ने जो दायित्व दिए हैं उनमें झारखंड की साढ़े तीन करोड जनता के जो प्रश्न है, जो विषय है, जिनका सरकार के द्वारा लगातार उपेक्षा की गई है, उनमें प्रमुख रूप से गलत बयानबाजी, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, वादाखिलाफी, महिला अपराध जैसे मुद्दों को सदन के अंदर पुरजोर तरीके से रखकर लड़ाई लड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने जनसंकल्प यात्रा के माध्यम से सभी विधानसभा में दौरा कर जमीनी स्तर पर सरकार की खामियों और जन आक्रोश को लेकर जनमत संग्रह किया है। 

आने वाले दिन में इन सभी विषय और मुद्दों को लेकर विधानसभा के पटल पर सरकार को घेरने का काम करेंगे। श्री बाउरी ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा में झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर बड़ी विजयी प्राप्त करेंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी।

Jamshedpur

Oct 21 2023, 21:09

जमशेदपुर : अभय सिंह मिले सरयू राय से और बन्ना गुप्ता ने रघुवर दास से की मुलाकात,अटकले हुई तेज


 दुर्गा पूजा के अवसर पर शनिवार को जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रघुवर दास से मुलाकात कर ओडिशा के राज्यपाल बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी वहीं दूसरी ओर जेल से निकलने के बाद पहली बार भाजपा नेता अभय सिंह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे और सरयू राय को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. 

इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. इसको लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. लोग अभी से राजनीतिक समीकरण बनाने में लग गए हैं.

 वहीं संवाददाता से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि जेल से निकलने का बाद यह अभय सिंह से औपचारिक मुलाकात है. अभी दुर्गा पूजा उत्सव है इस दौरान एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं और बधाई देने की प्रथा है. 

एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि अभय सिंह के साथ मेरे संबंध बहुत आत्मीय और पुराने है. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दो नेता को छोड़ कर सभी से संबंध अच्छे है. में भाले भाजपा में नही हूं, लेकिन अभी विचारो से भाजपाई ही हूं. 

वहीं अभय सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय का स्नेह समर्थन सहयोग मुझे बराबर मिलता रहा है. मेरे आंदोलन से गिरफ्तारी और जेल जाने तक सरयू राय मेरे साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहे. मेरे अभिभावक है इनका स्नेह समर्थन सहयोग मुझे बराबर मिलता रहेगा. 

इधर रघुवर दास से मुलाकात के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि रघुवर दास मेरे अभिभावक है. ओडिशा के राज्यपाल बनाए जाने पर दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर उनसे मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेवारी में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी. यह महज औपचारिक मुलाकात थी.

Jamshedpur

Oct 21 2023, 15:38

नवमनोनीत राज्यपाल रघुवर दास से मिलने पहुँचे मंत्री बन्ना गुप्ता


ओडिशा के राज्यपाल मनोनीत किये जाने पर जमशेदपुर के वरीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देने उनके आवास पहुँचे राज्य के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड गठन के बाद संभवतः यह पहला अवसर है कि यहाँ के किसी विधायक को राज्यपाल का महत्ती दायित्व प्रदान किया गया है, यह ना केवल रघुवर जी बल्कि पूरे कोल्हान प्रमंडल एवं झारखंड प्रदेश के लिये गौरव का विषय है।

 उन्होंने बधाई देते हुये कहा कि रघुवर दास के रुप में ओडिशा राजभवन को एक निष्पक्ष नेतृत्व प्राप्त होगा.साथ ही रघुवर जी के लंबे राजनैतिक अनुभव का लाभ ओडिशा राज्य को प्राप्त होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह भारत के सुदृढ़ लोकतंत्र की खूबसूरती है जिसमें जनप्रतिनिधि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक दूसरे का सम्मान करते हैं।

Jamshedpur

Oct 20 2023, 19:13

जमशेदपुर: टुइलाडुंगरी पंडाल के पट खुले, आज से श्रद्धालु करेंगे दर्शन

सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी टुइलाडुंगरी के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काट कर किया, पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की देश की आजादी से पहले 1934 से यह पूजा उड़िया पूजा के रूप के प्रसिद्ध रही है, झारखंड राज्य के गठन 2000 के बाद से इस पूजा की भव्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

इस वर्ष भक्तो और श्रद्धालुओं को झारखंड राज्य की परंपरा को पंडाल के बाहरी हिस्से और अंदरखानों में दर्शाए गए है, और लाइटिंग और मेला भी इस पंडाल का आकर्षण का केंद्र रहेगा, उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की मां दुर्गा के नौ रूपों में मां स्कंदमाता शांति, शीतला और भव्यता पा प्रतीक होता है आज के दिन पूजा कमिटी ने पंडाल का पट खोल कर पूरे शहर में भी शांति का संदेश दिया है. 

दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना के लिए की जाती है पूरे वर्ष भर सामाजिक जीवन में कार्य करने वालों व्यक्ति के लिया यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, शक्ति ना संचय कर गरीब जरूरतमंद और वांचितो की सेवा में यह शक्ति कार्य आती है.

अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव ने स्वागत संबोधन किया और मुख्य संरक्षक राजू गिरी ने पूजा और तैयारियों को लेकर विस्तार से अपनी बातो को रखा और उन्होंने कहा की यह पूजा हमारे पूर्वजों की सोच है जिन्होंने इसे संजोया है और आज हम लोग इसको आगे बढ़ा रहे है, कार्यक्रम में विशेष रूप से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गणेश चौधरी, महावीर मुर्मू उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिनेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन लाइसेंसी किशोर कुमार राजा ने दिया, मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता के द्वारा पंडित निरंजन रथ, प्रदिप्त कुमार दास, कृष्णा साहू

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजू गिरी, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, किशोर कुमार राजा, राजकुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह, बी श्रीनिवास राव, प्रशांत गिरी,डॉक्टर संजय गिरी, रंजीत गुप्ता, सतीश कुमार, अजय साहू, महावीर प्रसाद, पांडे प्रधान, संजय साह, जितेंद्र साहू, भौरंजन साहू, राजीव प्रधान, सुजीत कालिंदी, जितेंद्र साहू, पप्पू साहू, सुजीत कालिंदी, पीताम्बर सिंह, मोहन साहू, चित्तू साहू, भोला,

Jamshedpur

Oct 16 2023, 14:06

जमशेदपुर:बिष्टूपुर स्थित होटल अल्कोर में दुर्गापूजा के दौरान 24 घंटे लोग स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ विशेष छूट के साथ उठा सकेंगे


जमशेदपुर: दुर्गापूजा के दौरान 14 से 24 अक्टूबर तक बिष्टूपुर स्थित होटल अल्कोर में 24 घंटे लोग स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।  

इस दौरान होटल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं में भी 15 प्रतिशत तक छूट की व्यवस्था की गई है।  होटल के जीएम हरजोत सिंह, हेड शेफ सोमनाथ भौमिक तथा फूड एंड बेवरेज मैनेजर अखिल पिल्लई ने बताया कि पूजा दौरान होटल का क्लब रूम 7000 रुपये टैक्स के साथ दो के लोगों को मिलेगा,।

 जबकि 8 हजार रुपये सुइट रूम जीएसटी सहित दो व्यस्क के लिए होगा। आगमन पर स्वागत आगमन पर कमरे में निःशुल्क बंगाली मिष्टी थाली, निःशुल्क भव्य बुफे नाश्ता, शीतल पेय पदार्थों पर 15 फीसदी की छूट, सैलून और स्पा सेवाओं पर 15 फीसदी की छूट ,  प्रारंभिक चेकइन सुबह 8 बजे से और अपराह्न 4 बजे तक देर से चेकआउट, 

7 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क बाल आवास उपलब्ध होगा ।  

बार में डीजे का आनंद लोग उठा सकेंगे। वहीं, शहर के रेस्टोरेंट, क्लब और समितियों में भी पूजा के दौरान नवरात्र की थाली की अलग से व्यवस्था करने का प्रचार किया जा रहा है। 

क्लब में दुर्गापूजा के साथ विश्वकप क्रिकेट देखने के लिए भी बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लोगों के खाने-पीने के लिए भी रियायत दर पर थाली और ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है। नवरात्र की थाली विजयादशमी तक तथा विश्वकप क्रिकेट मैच आखिरी दिन तक रहेगी।

Jamshedpur

Oct 14 2023, 20:21

सिंहभूम चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी श्री मंजूनाथ भजंत्री आईएएस से मुलाकात की, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा


जमशेदपुर: सत्र 2023-25 के लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने साकची स्थित डीसी कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम के डीसी श्री मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की और स्थानीय व्यवसायों और नागरिकों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर व्यापक चर्चा की.

यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद विजय आनंद मूनका और मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी.

अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि सिंहभूम चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की और स्थानीय व्यवसायों और नागरिकों द्वारा अतिक्रमण, यातायात के मुद्दों, बिजली शुल्क, बाजार समिति और उसके विक्रेताओं के सामने आने वाली चुनौतियों आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बैठक बहुत ही सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और माननीय डीसी ने आश्वासन दिया कि व्यवसायियों को किसी भी अनावश्यक समस्या और कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

 

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष उद्योग पुनित कांवटिया, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव उद्योग विनोद शर्मा, सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण भरत मकानी, सचिव वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया। , सचिव व्यापार एवं वाणिज्य सुरेश शर्मा लिपू, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Jamshedpur

Oct 14 2023, 16:24

सोनारी वेस्ट दुर्गा पूजा समिति (सोनारी तरुण संघ) का इस वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष,पंडाल का आकार दिया गया अक्षरधाम मंदिर का


जमशेदपुर। दुर्गा पूजा के अवसर पर सोनारी वेस्ट दुर्गा पूजा समिति (सोनारी तरुण संघ) के तत्वावधान में इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सोनारी तरुण संघ मैदान में आयोजित होगी। 

 जयंती समारोह के तहत समिति के द्वारा पूजा पंडाल अक्छर धाम के प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इस वर्ष 22 फीट ऊंचा देवी दुर्गा की प्रतिमा तैयार किया जा रहा है, जो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकार पश्चिम बंगाल के सनातन रुद्रपाल तैयार कर रहे है।

 पश्चिम बंगाल के चंदन नगर की आकर्षक विद्युत सज्जा पूजा पंडाल तथा आसपास लगाया जा रहा है। बांग्ला देश से ढाक बादक दुर्गा पूजा में अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।  

समिति के द्वारा चतुर्थी के दिन जरूरमंद 25 बच्चों को वस्त्र दिया जाएगा व सप्तमी के दिन जमशेदपुर वृद्धश्रम के बुजुर्ग महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। समिति के द्वारा सप्तमी से नवमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें चतुर्थी के दिन जी सारेगामापा के प्रतिभागी सतीश गजमेर, पंचमी के दिन कोलकाता के तृषा पाडूई, षष्टी के दिन कोलकाता के तान्या दत्त व सुभ्र सुभ, सप्तमी के दिन सरायकेला खरसावां जिले के लालचंद महतो के टीम के द्वारा झुमुर संगीत, अष्टमी व नवमी को "हार्मनी" जमशेदपुर के टीम के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। पूजा पंडाल के सुरक्षा हेतु सीसीटीवी, अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था की गई है।

Jamshedpur

Oct 13 2023, 21:34

भाजपा नेता अभय सिंह को जमानत मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दी बधाई


कहा- सत्यमेव जयते! साजिश रचकर प्रताड़ित करने वालों का समय आने पर जनता करेगी हिसाब

जमशेदपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं धनबाद जिला प्रभारी अभय सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उन्हें बधाई दी है। प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सत्यमेव जयते!

 सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि अभय सिंह को साजिश के तहत जेल भेजकर प्रताड़ित करने वालों का समय आने पर जनता पूरा हिसाब करेगी। छह महीने के लंबे संघर्ष के बाद अभय सिंह को न्याय मिलने दर्शाता है कि झूठ कितना ही बलवान क्यों ना हो सत्य के सामने अधिक समय तक टिक नही सकती। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास था, यह समय उनके परिवार और भाजपा परिवार के लिए कठिन था।

Jamshedpur

Oct 13 2023, 17:31

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में फिर 108 के कारण दो मौत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर किया गया हंगामा

जमशेदपुर:- फिर आज 108 के चलते दो मौत हो गई परिजनों ने विमल बैठा को खबर किया विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक को लिखित शिकायत दिया विमल बैठा ने कहा लगातार एमजीएम अस्पताल में 108 के अभाव में लोगों की जान जा रही है लगातार वी 108 के विषय को लेकर आंदोलन कर रहे हैं परंतु राज्य सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एमजीएम प्रशासन जमशेदपुर प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

108 लोगों की जान बचाने के लिए है कि लोगों की जान लेने के लिए है यह आज के समय बहुत बड़ा विषय है उन्होंने अधीक्षक को भी यह कहा कि अगर 108 लोगों की जान लेने के लिए है तो इस योजना का होना या ना होना बराबर है।

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में वह गरीब लोग आते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते कि वह रांची रिम्स जा पाए या किसी बड़े अस्पताल में जा पाए उसके बावजूद भी सरकार की छुपी स्वास्थ्य मंत्रालय की छुपी जिला प्रशासन की छुपी बरकरार है ऐसे में कितने शिकायत दे देकर थक गया है पर इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

18 वर्ष की खुशबू कुमारी जो होम पाइप की रहने वाली थी रात में ही इसे रेफर किया गया परिजन लगातार 108 को फोन करते रह गए पर 108 नहीं पहुंचा जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने लिखित शिकायत अधीक्षक को दिया।

आरती महतो जिसकी उम्र 46है पटमदा लावा के रहने वाली थी इसे सांस लेने की समस्या हो रही थी कल रात में ही इसे रिम्स रेफर किया गया परिजन 108 को लगातार फोन करते रहे पर 108 नहीं पहुंचा।

दोनों को ही परिजन भाजपा नेता विमल बैठा को लगातार फोन किए विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे वह भी 108 को फोन किया पर 108 नहीं पहुंचा और दोनों ही पेशेंट का मृत्यु हो गया।

Jamshedpur

Oct 13 2023, 17:17

जमशेदपुर में आकर्षण का केंद्र रहे आदित्यपुर स्थित प्रवीण सेवा संस्था का पूजा पंडाल बनकर तैयार


जमशेदपुर नवरात्र शुरू होने में महज 2 दिन बाकी है और जमशेदपुर में आकर्षण का केंद्र रहे आदित्यपुर स्थित प्रवीण सेवा संस्था द्वारा पूजा पंडाल लगभग बनकर तैयार हो गया है।

 इस बार पूजा कमेटी ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए दक्षिण भारत में स्थित एक मंदिर की परिकल्पना कर जताई है कि सरकार इस मंदिर का जीणोद्धार करे।

 बंगाल के माचेदा से लगभग 200 कारीगर 3 महीने से दिन-रात मेहनत कर पंडाल तैयार किया है इस बार आकर्षण का केंद्र माँ की प्रतिमा रहेगी।