यौन शोषण के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, बेगूसराय में नाबालिग ने लगाया है आरोप, फरार चल रहा है आरोपी

बेगूसराय पुलिस ने नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोपी के घर पर ढोल-बाजा बजाकर पुलिस ने कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है। बताते चले कि भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मखबा निवासी अजीत कुमार के ऊपर एक नाबालिग ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है।आज फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय से इश्तेहार लेने के बाद थाना में पदस्थापित एएसआई अमित कुमार और पीएसआई शोभा कुमारी अपने पुलिस बल के साथ मखबा गांव पहुंच कर ओम प्रकाश उर्फ महलु महतो के घर ढ़ोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया। 

इस दौरान उसे जगह लोगों की काफी भीड़ लग गई। पुलिस के द्वारा आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाने के बाद उसके परिजन तथा आसपास के लोगों को उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने को कहा।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में दर्ज कांड संख्या 231/23 में मखबा निवासी ओम प्रकाश उर्फ महलु महतो के पुत्र अजीत कुमार के विरुद्ध एक नाबालिक लड़की ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था,जो फरार चल रहा है.जिसे न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार तामिला कराया गया है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सोए हुए युवक को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या

मृत युवक की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गुरदासपुर वार्ड नंबर 21 के रहने वाले भूषण महतो का बेटा छोटू कुमार महतो के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि छोटू कुमार महतो खाना खाने के बाद पिता के साथ घर पर सोने के लिए चला गया था। इस दौरान बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और छोटू कुमार महतो को गोली मार दी

परिजनों बताया कि 3 बजे सुबह पता चला कि किसी ने छोटू कुमार महतो को गोली मारकर हत्या कर दी। छोटू कुमार महतो को किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। इसके बावजूद भी अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है।

परिजनों ने बताया कि छोटू के पिता ने 3 बजे सुबह चिल्लाना शुरू कर दिया। किसी ने छोटू कुमार महतो को गोली मार कर हत्या कर दी। आनन-फानन में जब घर पर सभी लोग पहुंचे तो देखा छोटू गोली लगी है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने एफसीआई थाना पुलिस को दी है। मौके पर एफसीआई थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गुरदासपुर गांव में किसी अज्ञात अपराधी ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। 

फिलहाल परिजनों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे अपने स्तर से छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक छोटू कुमार महतो मजदूरी करता था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

10 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

बेगूसराय में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फुलवरिया थाना की पुलिस ने 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है I गिरफ्तार आरोपी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के अमरपुर गंगा प्रसाद बिंद टोली वार्ड संख्या 13 निवासी अकबरी महतो के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गई है।

गिरफ्तार आरोपी पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है I फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की बरौनी के अजीत पत्रकार रोड में एक व्यक्ति देसी महुआ शराब लेकर सप्लाई के लिए जा रहा है। इसी आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो गिरफ्तार, 3 गोली बरामद

बेगूसराय जिला अंतर्गत डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतारपुर ग्राम में देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि बीते रात प्रतारपुर ग्राम में दो पक्षों के साथ भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना के बाद मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर ग्राम वार्ड संख्या 15 निवासी प्रथम पक्ष से पुनीत यादव का 32 वर्षीय पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के जगदीश यादव का 24 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव के रूप में बताया गया है।

वहीं उन्होंने कहा घटना की जानकारी के बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही थी, इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी संजय यादव के बथान के समीप से 3 गोली भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ डंडारी थाना में अग्रिम कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत के लिए बेगूसराय जेल भेज दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

रेलकर्मी का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

भगवानपुर धमहारा स्टेशन के नजदीक ट्रेन हादसे में रसलपुर निवासी ग्रुप डी में कार्यरत एक रेल कर्मी की मौत हो गई। रेलकर्मी का शव घर रसलपुर पहुंचते ही परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया। शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घर पर इस हृदय विदारक दृश्य देख शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसकी आंखें नम नहीं हुईं हों।बताया जाता है कि मृतक राजीव कुमार कुछ माह पूर्व ही रेलवे में ग्रुप डी में योगदान दिया था।

इसी क्रम में धमहारा के समीप काम करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया था। वहीं राजीव की मौत हो गई। असामयिक मौत से पिता कपिलदेव सहनी, माता पूना देवी मर्माहत हैं। मृतक दो भाई व तीन बहन था। पंचायत के मुखिया मुन्ना सहनी, सरपंच राम सागर सहनी आदि ने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के सदर अस्पताल में शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा​​​​​​​

बेगूसराय के सदर अस्पताल में एक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पुलिस ने शराबी को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए सदर अस्पताल लाया था। जहां युवक ने शराब के नशे में शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी। हाई वोल्टेज ड्रामा को शांत करने में पुलिस को घंटों तक पसीना छूट गया।

शराब के नशे में धूत युवक ने बिहार सरकार और पुलिस को जमकर बद्दी बद्दी गालियां दी। वहीं गिरफ्तार शराबी पहले भी कई बार शराब पीने के आरोप में जेल जा चुका है। इस दौरान शराबी ने पुलिस के संरक्षण में शराब बेचने की बात कहते हुए हर जगह शराब मिलने की बात कहते हुए गाली देता रहा।

शराबी युवक ने कहा कि शराबबंदी बस नाम की है। शराब तो हर जगह मिलता है। शराबबंदी रहती तो शराब हमको कैसे मिलता और शराब हम कैसे पीते। शराबी युवक ने साफ तौर से पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस की देख-रेख में ही शराब हर चौक चौराहे पर मिल रहा है।

शराबी युवक की पहचान सिंघौल थाना अंतर्गत उलाव शर्मा टोला निवासी रामविलास शर्मा का बेटा संतोष शर्मा है। युवक को शराब के नशे में नगर थाना पुलिस ने ट्रैफिक चौक से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह युवक शराब पीकर सड़क पर हंगामा कर रहा था। आने-जाने वाले रिक्शा चालकों से भी लड़ाई झगड़ा और रोड पर नौटंकी करते नजर आ रहा था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सिमरिया धाम में प्रसिद्ध ‘कल्पवास मेला’ का आज से होगा शुभारंभ, जल संसाधन मंत्री संजय झा करेंगे उद्घाटन

बेगूसराय - उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित सिमरिया धाम में प्रसिद्ध ‘कल्पवास मेला’ का शुभारंभ आज बुधवार 18 अक्टूबर को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के द्वारा किया जाएगा।

जल संसाधन विभाग द्वारा कल्पवास मेला क्षेत्र में लगभग एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में मिट्टी भराई के साथ-साथ रिटेनिंग वॉल के निर्माण और प्रकाशीय व्यवस्था का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित सिमरिया धाम में हर साल लगने वाले प्रसिद्ध ‘कल्पवास मेला’ का बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा बुधवार (18 अक्टूबर) को शुभारंभ करेंगे। कल्पवास मेला क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग एक लाख वर्गमीटर में मिट्टी भराई, रिटेनिंग वॉल के निर्माण और प्रकाशीय व्यवस्था का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल संसाधन मंत्री इन कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इस कार्यों से कल्पवास मेला क्षेत्र बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित हो गया है।

इनके अलावा जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट और धर्मशाला सहित कई अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे जून 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

उल्लेखनीय है कि मिथिला वासियों की आस्था के केंद्र सिमरिया धाम में उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण इसका धार्मिक महत्व काफी अधिक है। यहां कल्पवास मेला की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां संक्रांति से संक्रांति तक कल्पवास करने वाले साधु-संत इस वर्ष 18 अक्टूबर को ध्वजारोहण कर कल्पवास शुरू कर देंगे, जबकि पूर्णिमा से पूर्णिमा तक कल्पवास करने वाले साधु-संत अश्विन पूर्णिमा के दिन 27 अक्टूबर को ध्वजारोहण कर कल्पवास शुरू करेंगे।

सिमरिया कल्पवास मेले में संपूर्ण मिथिला के अलावा पड़ोसी राज्यों और नेपाल तक से श्रद्धालु आते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सिमरिया मेले को एक दशक से अधिक से राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है। यहां वर्ष 2011 में अर्ध कुंभ और वर्ष 2017 में महाकुंभ का भी आयोजन हो चुका है।

पिछले वर्ष अक्टूबर माह में कल्पवास मेला क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ का पानी घुस जाने और रास्ते में कीचड़ हो जाने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसकी सूचना मिलने पर मंत्री श्री संजय कुमार झा ने जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ सिमरिया का दौरा किया था और कल्पवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जरूरी कार्य करवाया था। साथ ही उनके निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण का एक कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया।

फिर नवंबर 2022 में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं और साधु-संतों का फीडबैक लिया था। उन्होंने सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार कॉन्सेप्ट प्लान की समीक्षा कर विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 114.97 करोड़ रुपये की विस्तृत योजना तैयार की, जिसे 22 मार्च 2023 को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिली। योजना का कार्यारंभ खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 मई 2023 को किया था।

श्री संजय कुमार झा ने बताया कि जल संसाधन विभाग ने कल्पवास क्षेत्र में लगभग एक लाख वर्ग मीटर में मिट्टी भराई के अलावा रिटेनिंग वॉल और प्रकाशीय व्यवस्था का कार्य पूर्ण कर लिया है। इस कार्य से कल्पवास मेला क्षेत्र अब बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित हो गया है। कल्पवास के लिए यहां पर्णकुटी बनाकर रहने वाले श्रद्धालुओं को अब गंगा नदी की बाढ़ से कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा धर्मशाला के फाउन्डेशन का कार्य प्रगति पर है। लगभग 150 मीटर लंबाई में शीट पाईलिंग का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। करीब 80 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट का निर्माण प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण की जल संसाधन विभाग की योजना में मौजूदा राजेंद्र पुल और उसके दक्षिण में निर्माणाधीन सिक्स-लेन सड़क पुल के बीच करीब 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट के निर्माण एवं रीवर फ्रंट के विकास के अलावा चेंजिंग रूम, गंगा आरती का स्थान, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, धर्मशाला, शौचालय परिसर, ओपन एयर थियेटर, पार्क, पार्किंग, पाथवे, प्रशासनिक भवन, वाच टावर और प्रकाश की व्यवस्था इत्यादि को शामिल किया गया है। इन सभी कार्यों को जून 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

श्री संजय कुमार झा ने कहा कि सिमरिया धाम में मिथिला ही नहीं, बिहार और पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ नेपाल तक से हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहे हैं। सुविधाओं के विकास के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति होगी। इससे यहां धार्मिक पर्यटन का विकास होगा और आसपास के इलाके में होटल तथा परिवहन सहित कई तरह के कारोबार एवं रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के इशु दरबार में तेल-पानी हर बीमारी का इलाज, कैंसर जैसी घातक बीमारी के ठीक होने का किया जा रहा दावा

बेगूसराय : जिले में इनदिनों इशु बाबा का दरबार बड़ी चर्चा में है। इशु बाबा उर्फ ललिता देवी नाम की महिला तेल-पानी से कैंसर समेत कई बीमारियों का इलाज करने का दावा कर रही है। नया नगर बिष्णुपुर के धबौली गांव में इशु बाबा का दरबार लगा हुआ है। इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।

इलाज के लिए ललिता देवी एक बस के घेरे में खड़ी होती हैं एक मंत्र पढ़ती है और कहती हैं बाबा से बात हो गई है। अब अपने-अपने हाथ में रखा पानी पी लीजिए और तेल शरीर पर लगा लीजिए सब ठीक हो जाएगा।

भीड़ में शामिल अधिकतर लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मानते हैं और उनका कहना है कि यहां आने से रोग ठीक हो जाते हैं। तेल और पानी से ही होने वाले इस इलाज को लोग चमत्कार मानते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ललिता देवी दलित बस्तियों में इस तरह का दरबार लगती हैं। वहां वह अनपढ़ लोगों को टारगेट कर उनका धर्म परिवर्तन करवाती हैं। 

फिजिशियन डॉक्टर अखिलेश कुमार कहते हैं यह मूर्ख बनाने का काम है। इस तरह से कोई इलाज नहीं होता है। हालांकि ललिता देवी का कहना है कि यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है अगर ऐसा होता तो मैं भी अपना धर्म बदल लेती।

धबौली गांव मैं यीशु बाबा के दरबार में लोग कई किलोमीटर दूर से चले आ रहे हैं आसपास तेल और पानी की दुकान लग चुकी हैं। ₹10 की पानी की बोतल ₹20 में बिक रही है। छोटे-छोटे बच्चे यहां तेल और पानी बेच रहे हैं। लोग टेंट बनाकर आसपास के इलाकों में रुके हुए हैं। भंडारे चल रहे हैं। कुछ लोग तो खाने की स्टाल भी लगा ली है। यहां पहुंचने वाले लोगों से परमपिता परमेश्वर यीशु प्रभु प्रस्थान के नाम पर पर्ची व जा रही है।

वहीं दरबार में पहुंची खातून का कहना है कि अगर भरोसा कर लिए तो एक हफ्ते में बीमारी ठीक हो जाती है। पानी पीने और प्रार्थना करने से बीमार खत्म हो जाती है। महिला का कहना है कि वह मंत्र पढ़ती हैं और आप भरोसा करके पानी पी लीजिए सब ठीक हो जाएगा। मैं भी भरोसा नहीं करती थी, लेकिन 20 साल से बच्चेदानी की समस्या थी। मैं झाड़ू भी नहीं लगा पाती थी लेकिन मैडम ललिता देवी के पास गई और प्रार्थना के बाद एकदम ठीक हो गई।

वही दरबार में पहुंचे महेंद्र राय का कहना है कि वह अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए यीशु बाबा के दरबार में आए। उनका कहना है कि कई लोगों से उन्होंने दरबार के बारे में सुना था 65 साल के राम बहादुर का कहना है कि वह दूर से मंत्र पढ़ती हैं और हमारी बीमारी ठीक हो जाती हैं। इन्हें बाबा का नाम नहीं पता वह कहते हैं। यीशु बाबा के पास आए हैं। वहीं बबीता देवी का कहना है कि यीशु बाबा रोसड़ा के रहने वाले हैं। वह दूर से मंत्र पढ़ते हैं और उसके बाद पानी पीने और तेल लगाने से बीमारी ठीक हो जाती है। मनोहर कुमार का कहना है कि वह यहां के स्थानीय है तेल और पानी के कहीं इलाज होता है सब फेक है यह सब गलत है।

ललिता देवी का कहना है की प्रार्थना से हम भी ठीक हुए हैं। इसी तरह 56 करोड़ देवी देवताओं के पास गए। ललिता देवी का कहना है कि मैं किसी के को यहां नहीं बुलाती लोग खुद आते हैं। धर्म परिवर्तन करने के सवाल पर ललिता देवी ने कहा कि मैं खुद धर्म परिवर्तन नहीं किया तो लोगों का क्या करवाऊंगी। मैं केवल इलाज करती हूं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

बेगूसराय – जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां अपराधी और एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। महिला को गोली हाथ में लगी है। घटना खुदाबनपुर थाना क्षेत्र के बिजोलिया गांव की है। 

घटना की शिकार महिला लक्ष्मी देवी का कहना है कि उसका पति कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है और वह गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। जब वह अपनी जेठानी के साथ मजदूरी करके पास लौट रही थी इस वक्त मिथिलेश कुमार नामक युवक ने उसे रोक एवं छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसने गोली चला दी। गनीमत रही की गोली उसके हाथ में लगीस जिससे उसकी जान बच गई। फिलहाल पिरित महिला का इलाज बेगूसराय सदस्य अस्पताल में चल रहा है। 

महिला की जेठानी ने बताया कि मिथिलेश कुमार लंबे समय से लक्ष्मी देवी पर बुरी नजर रखता था और उससे बातचीत करने की कोशिश भी करता था। लेकिन लक्ष्मी देवी इसका लगातार विरोध करती थी और जब दोनों मजदूरी करके वापस आ रहे थे। उसी वक्त मिथिलेश कुमार ने बुरी नीयत से उसे रोकने की कोशिश की और जब लक्ष्मी देवी ने इसका विरोध किया तो उसने गोली चला दी। 

फिलहाल पुलिस महिला के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक का हुआ आयोजन, प्रधान महासचिव ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओ से कही यह बात

बेगूसराय : स्थानीय परिसदन के सभागार भवन में, जिला राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय के सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला पार्टी के सभी पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव साथियों के साथ वूथ कमेटी समीक्षा बैठक, बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव विधायक रणविजय साहू के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला पार्टी के सभी पदाधिकारी ,राष्ट्रीय जनता दल सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,जिला प्रधान महासचिव, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी उपस्थित साथियों ने प्रदेश प्रधान महासचिव विधायक रणविजय साहू एवं बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु जी का अंग वस्त्र एवं बुके भेट कर गर्म जोशी से स्वागत किया। सभी उपस्थित साथियों ने संगठन विस्तार को लेकर बूथ कमेटी पर विस्तार से अपनी बातों को मुख्य अतिथि के समक्ष रखने का कार्य किये।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रणविजय साहू ने कहा एकता में बल है ,आज देश का बागडोर जन विरोधी के हाथों में चला गया है,। देश की भोली भाली जनता महंगाई की मार झेल रही है, देश के युवाओं रोजगार के लिए भटक रहे हैं, देश मे निकम्मी सरकार है ,देश के खजाना विदेशी के हाथों लूटा रही है, यह देश के लिए दुर्भाग्य है ,आज देश का संविधान खतरे में है। देश की आम जनता की भलाई के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित भारतीय संविधान को बचाने के लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रयास से इंडिया गठबंधन बना है यह देश हित के लिए है हमारे संगठन में सबसे नौजवान देश के युवाओं के आइकॉन के रूप मिला है। 

कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ,अपने युवा नेता के नेतृत्व में अपना संगठन को मजबूत और धारदार बनाने का हम लोग कार्य करें, माता शबरी सरीखे माताएं के घर जाकर हम कार्यकर्ता को फर्ज बनता है भोजन करें, भगवान बलदेव के शाखा रूपी सुदामा का सेवा करते हुए, बूथ को मजबूत करने का कार्य करें, यही नेता का आदेश है। 

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में महानगर जिला अध्यक्ष शिव जी महतो, जिला प्रधान महासचिव राम शाखा महतो, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ,जिला उपाध्यक्ष मदन रजक ,साहेबपुर कमल विधानसभा संगठन प्रभारी रामविलास यादव, बखरी विधानसभा संगठन प्रभारी सुशील कुमार उर्फ हरे राम महतो, तेघड़ा विधानसभा संगठन प्रभारी जनार्दन यादव, बछवारा विधानसभा संगठन प्रभारी प्रशांत कुमार उर्फ मनोज यादव, मटिहानी विधानसभा संगठन प्रभारी त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू ,युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष मोहम्मद फैजू रहमान ,महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान ,आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साहेब पासवान, जिला किसान प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव जय किशोरी यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुड्डू ,मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामानंद यादव, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मती प्रेमलता यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मती सुमन देवी, ग्रामीण शिल्प कला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ,राजद की वरिष्ठ नेता मोहम्मद नौशाद, राजद के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता राम विनोद यादव ,अधिवक्ता पवन गांधी ,अधिवक्ता वाल्मीकि महतो, अधिवक्ता मोहम्मद इम्तियाज अली, वही कार्यक्रम में उपस्थित बछवारा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक ,साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, डंडारी प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सहनी, नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष गंगाराम महतो, बखरी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ,गढ़पुरा कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष राम तानुक यादव ,मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, तेघरा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर सहनी, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव, जिला महासचिव अर्जुन यादव, जिला महासचिव कमल किशोर यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष बहादुर यादव, राजद वरिष्ठ नेता ब्रह्मदेव प्रसाद यादव ,युवा रजत प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश, जिला महासचिव अरुण यादव ,युवा नेता राम उदित यादव ,राजद नेता प्रभु चंद्रवंशी, जिला सचिव सरस्वती चंद्र ठाकुर, अनिल पासवान, अनुराग सिंह, महिला नेत्री सोफिया तरन्नुम, छौराही प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा, पवन पोद्दार, जिला सचिव मोहम्मद साजिद , जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रभु यादव, मोहम्मद मकबूल आलम, सच्चिदानंद ठाकुर माहेश्वरी यादव सोनेलाल साह, रितेश पोद्दार ,दीपक आजाद ,दिलीप यादव, इत्यादि मौके पर उपस्थित थे। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट