*विकास कार्यों को लेकर डीएम ने की समीक्षा*
फर्रुखाबाद l विकास कार्यो को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्माणाधीन कोटे की दुकानों का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
नव निर्माणाधीन दोनों गोशालाओं का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। जिन पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां जल्द से जल्द मार्गों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करे जल निगम। अभियान चलाकर आवारा गोवंश पकडवाने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी कायाकल्प के अन्तर्गत नव निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर जल्द से जल्द सभी पैरामीटर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश। बेसिक शिक्षा के विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा विभाग से समन्वयन स्थापित कर सभी पैरामीटर पूर्ण कराए।
एम्बुलेंस रेस्पांस टाइम में सुधार लाया जाए। लोहिया अस्पताल में सेम-डे सीसीटीवी रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराए। 15 वें वित्त आयोग/ राज्य वित्त आयोग के कार्यो की 100% फीडिंग कराने के निर्देश दिए। पशुधन सहभागिता योजना के अन्तर्गत दिए गए गोवंश का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 21 2023, 19:52