*सात दिन में मिले डेंगू के 52 केस, पीड़ितों की संख्या हुई 119 हाॅटस्पाट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में डेंगू का बढ़ता आंकड़ा डराने लगा है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल तेजी से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते एक सप्ताह में डेंगू के 52 से अधिक मरीज पाए गए हैं। जिसमें बीते चार दिनों में लगातार कुल 38 मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पाॅजिटिव आई है। जिले में एक बार फिर डेंगू के आठ नए मरीज मिले।
जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। जिले में बीते साल 101 डेंगू केस मिले थे। इस साल अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 119 हो गए है। बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आठ और हाॅटस्पाट बढ़ा दिए हैं। जिले में एक बार फिर ज्ञानपुर, भदोही, नईबाजार, औराई, घमहापुर सहित कई स्थानों पर डेंगू के आठ मरीज मिले हैं।
बीते साल डेंगू मरीजों की संख्या 101 थी, लेकिन इस साल 119 मरीज हो चुके हैं। बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में बीते सप्ताह में रविवार को 12, मंगलवार को 12 , बृहस्पतिवार को नौ, और शनिवार को आठ मरीज मिल चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
Oct 21 2023, 16:55