*अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन*
अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे पके कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप पर फ्लैग ऑफ न कर अब सरयू अतिथि गृह के पास परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। आज शाम को 8:00 बजे संतों से मुलाकात करेंगे। कल सुबह 8:00 बजे मणिराम दास की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे।बड़ी देवकली मंदिर में दर्शन पूजन के बजाय छोटी देवकाली मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम
अपराह्न 3.35 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, 3.45 पर हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन, 4.05 पर रामजन्मभूमि पर कर पहुंचकर राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन, 4.40 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक, 6.15 से 7:15 तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 8 बजे पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, संतो के साथ करेंगे मुलाकात, उन्हीं के साथ करेंगे भोजन, करेंगे रात्रि विश्राम।
22 अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे छोटी देवकली मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, 8 बजे पहुंचेंगे मणिराम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास से करेंगे मुलाकात, 9 बजे पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, परिवहन निगम की बसों को दिखाएंगे हरी झंडी, 10 बजे राम कथा पार्क हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
Oct 21 2023, 15:25