AIIMS के एकाउंटेंट का कारनामा, फर्जी रसीद देकर किया 27.89 लाख रुपये का गबन, केस दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के वित्त विभाग में राशि के गबन मामले में फर्जी कूटरचित दस्तावेज, धोखाधड़ी और गबन समेत कई अन्य धारा के तहत आमानाका थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित कनिष्ठ लेखाधिकारी योगेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वर्तमान में 27 लाख से ज्यादा राशि का गबन पकड़ा गया है, लेकिन यह राशि पांच करोड़ से ज्यादा होने की आशंका है। इसमें कई अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत की भी आशंका है।

एम्स प्रबंधन ने थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। प्रबंधन के सामने जुलाई-2022 में राशि मामला खुला था। कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नितिन रामभाऊ वंजारी ने तत्कालीन कुलसचिव प्रो. नितिन आर गायकवाड़ से शिकायत की थी कि कुलसचिव कार्यालय में पीजी जेआर डा. अनिरूद्ध स्वप्र मेश्राम ने नो-ड्यूज के साथ जो रसीद दी है, वह पूर्व प्राप्त रसीद संख्या से अलग थी। शक होने पर डा. मेश्राम से इसे लेखा विभाग से सत्यापित कराने कहा गया।

फर्जी रसीद देकर 27.89 लाख रुपये गबन

वंजारी ने बताया कि कर्मचारी योगेंद्र पटेल ने काल करके नो-ड्यूज करने को कहा और 20 हजार रुपये देने की भी पेशकश की। इधर वंजारी की शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच की गई। रिपोर्ट में कमेटी ने बताया कि योगेंद्र पटेल ने 20 कर्मचारियों और छात्रों को एक ऐसी रसीद बुक से काटकर दी है, जो प्रचलित नहीं है। इनसे मिले 27,89,400 रुपये भी एम्स के खाते में जमा नही की गई है।

आमानाका थाना प्रभारी संतराम सोनी ने कहा, एम्स की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर लिया गया है। हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। जिनके नाम सामने आएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम भूपेश बोले- शाह-मोदी सफेद झूठ बोलते हैं : जगदलपुर में कहा- 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला केंद्र का नहीं राज्य सरकार का है

जगदलपुर-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर आज जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हुए. नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अमित शाह बोले नगरनार स्टाइल प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन उसका आदेश कहा है, ये सिर्फ चुनाव तक ही है.

कार्यक्रम में बस्तर जिले के तीनों प्रत्याशी जगदलपुर से जतिन जयसवाल, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से दीपक बैज, छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तऋषि, पूर्व विधायक रेखचंद जैन के साथ कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. नामांकन का आज आखरी दिन है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव में कांग्रेस प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरेंगे.

आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 5 साल तक स्थिति कैसी भी रही, लेकिन हमने काम करके दिखाया. भारतीय जनता पार्टी के लोग बस्तर से दुर्व्यवहार करते थे, फर्जी मुठभेड़ करते थे. समय पर राशन कार्ड नहीं बनते थे. महुआ रोड पर सड़ती थी. आपकी जमीन छीनी जाती थी. ये दौर भी आप लोगों ने देखा. खेती करने के लिए लोन नहीं मिलता था, धान को औने-पौने दाम पर खरीदते थे. जब 2018 का चुनाव आया और जब परिणाम आए तो 12 से 11 सीट हम जीते.

सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस सरकार आते ही 24 घंटे नहीं सिर्फ 2 घंटे है सभी किसानों का कर्ज माफ किए. धान खरीदी की व्यवस्था की. रोजगार का मौका आपको प्राप्त हुआ. वनोपज का वेल्युएडीशन दिया. वन अधिकार का पट्‌टा दिया. पट्टे के माध्यम से धान की खरीदी भी की. बस्तर में 300 स्कूल बंद थे उसको खोलने का काम किया है. पहले मलेरिया से मौत हो जाती थी, नक्सलियों के गोली से ज्यादा मलेरिया से जवानों की मौत होती थी, लेकिन मलेरिया उन्मूलन के बाद अब दर काफी कम हुई है. सड़कों का जाल हमने बिछाया. बिजली कोने-कोने तक पहुंचाई, रमन सिंह के समय 12 लाख किसान धान बेचते थे, अब 130 लाख मेक्ट्रिक टन धान खरीदी होगी. इस बार भी समर्थन मूल्य आपके खाते में पहुचेंगे.

डबल इंजन की सरकार आई तो 10 क्विंटल ही खरीदेंगे धान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री आए और बोले कि धान हम खरीदते हैं. डबल इंजन की सरकार थी तब 10 क्विंटर की जगह पर 15 क्विंटल धान की खरीदी होती थी. इस साल 20 क्विंटल खरीदेंगे. डबल इंजन की सरकार ये काम नहीं कर पाई. मोदी जी ने कहा तुम्हारा चावल हम नहीं खरीदेंगे, लेकिन हमने जब कह दिया था तो हमने समर्थंन मूल्य दिया. आचार संहिता लगने वाला था, उससे पहले हमने आपके खाते में पैसा डाला है. ये डबल इंजन की सरकार है. आदिवासियों की जमीन बिकवा दी. ये डबल इंजन की सरकार अगर गलती से आई तो 10 क्विंटल धान की ही खरीदी होगी. बिजली हाफ हुई उसको बंद करवा देंगे. ये सब बस्तार से नफरत करते हैं.

नान घोटाले, मुन्नी बाई मामले पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई

सीएम बघेल ने कहा, हम गौ माता के लिए 4000 गोठान बनाए, कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा दिए थे सब बंद था, उस वक्त सभी के घर 3 महीने का राशन दिया. इसके अलावा कोटवार से लेकर पुलिस के जवान के मानदेय में वृद्धि की. जब हम विपक्ष में थे तब से कहते थे किसानों की ऋण माफ, बिजली हाफ होगा. भाजपा के लोग जब आते हैं तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार की सरकार को उल्टा लटका देंगे. अरे नान घोटाला में क्यों कार्रवाई नहीं किए, केदार कश्यप मंत्री रहते मुन्नी बाई वाली घटना हुई, उस पर क्यों कार्रवाई नहीं हुई. अमित शाह बोले नगरनार स्टाइल प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन उसका आदेश कहा है, ये सिर्फ चुनाव तक ही है.

सीएम बघेल ने कहा, नगरनार स्टील प्लांट निजी हाथों में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए, इस पर सभी जनता ने हाथ उठाकर कहा नहीं जाना चाहिए. भूपेश बघेल ने कहा, हम नहीं जाने देंगे बचा देंगे. ये पंजा छाप है. एक साथ मिल जाए तो मुट्‌ठी बनकर इतनी ताकतवर होगी कि हमसे कोई कुछ नहीं छीन सकता है, ये बहुत धर्मांतरण की बात करते हैं. बस्तर दशहरा हमेशा घाटे में रहता था, जबसे दीपक बैज अध्यक्ष बने हैं तब से उधारी में नहीं चलती. यहां की सिरहा गुनिया मोहरिया सबको 7 हजार रुपये दिए, ये संस्कृति को बचाने का काम किया है.

बस्तर को बेचना चाहती है भाजपा : सीएम

भूपेश बघेल ने कहा, आपके पास भाजपाई बरगलाने के लिए आएंगे. बोधघाट परियोजना लगने की बात करेंगे, लेकिन हम दूसरी व्यवस्था करेंगे, लेकिन हम बोधघाट परियोजना नहीं लगाएंगे. जब तक आप नहीं कहेंगे, हमने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं, कंग्रेस की जो टीम बैठी है वो टीम बस्तर व छत्तीसगढ़ को बचाना चाहते हैं और जो कल आए थे वो छत्तीसगढ़ व बस्तर को बेचना चाहते हैं. इसे हमें बचाना है. 7 नवंबर को जैसे पहले आपने आशीर्वाद दिया था उसी प्रकार आप दीजिए.

बस्तर से जीत की शुरुआत करेगी कांग्रेस : बैज

जनसभा को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने जमकर बीजेपी को कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आते हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस को गाली देकर जाते हैं. आप गाली दे या मार दे, लेकिन बस्तर की जनता जानती है. छत्तीसगढ़ का रास्ता बस्तर से शुरू होता है और कांग्रेस बस्तर से जीत की शुरुआत करेगी. संबोधन के समापन के दौरान उन्होंने कांग्रेस को वोट करने की अपील की.

कांग्रेस विधायक अनूप नाग निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, शक्ति प्रदर्शन कर भरा नामांकन

कांकेर-    जिले की अंतागढ़ विधानसभा में इस बार का विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है. अन्तागढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस में बगावत हो गई है. वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करते हुए आज नामांकन भी दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है.

वर्तमान विधायक नाग ने कहा, मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से बात नहीं हुईहै, न मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूं. मेरे विधानसभा की जनता चुनाव लड़ने कह रहे हैं. स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव फाइट करूंगा.

नाम वापस लेने को लेकर अनूप नाग ने कहा, मैं कभी नाम वापस नही लूंगा. बता दें कि अन्तागढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकिट काटकर रुपसिंह पोटाई को टिकिट दिया है. रुपसिंह पोटाई को टिकिट देने से अनूप नाग के समर्थकों में नाराजगी है. साथ ही अनूप नाग के समर्थकों ने आज जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में शक्ति सख्ती प्रदर्शन करते हुए नामांकन रैली भी निकाली

नशे के सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी, 2 हजार प्रतिबंधित टैबलेट के साथ विदेशी तस्‍कर गिरफ्तार

रायपुर-  राजधानी रायपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने रायपुर में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक तस्‍कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विदेशी तस्कर मार्टिन सैम्यूल के पास से 2 हजार प्रतिबंधित टैबलेट नेट्रोसन-10 बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर मठपुरैना स्थित सिमरन सिटी स्थित घर में रहता था और वहीं से नशीली गोलियों को सप्‍लाई करता था।दरअसल, यह मामला टिकरापारा थाना का है।

रायपुर में विदेशी तस्‍कर गिरफ्तार

टिकरापारा थाना की पुलिस ने बताया कि बताया कि पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मठपुरैना स्थित सिमरन सिटी के एक मकान में मार्टिन सैम्यूल नाम के एक विदेशी तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपित के पास से प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित काफी दिनों से नशीली टैबलेट की तस्करी में लगा हुआ था।

21 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार

इधर, 21 किलोग्राम गांजा का परिवहन करते दो गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ग्राम पारागांव स्थित बस स्टाप के पास आरोपितों को पकड़ा गया है। चारपहिया वाहन में गांजा तस्करी कर रहे थे। गांजा को ओडिशा से लेकर आए थे। आरोपितों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में रखे कुल 21 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है। आरोपित दिनेश डहरिया निवासी भिलाई जामुल और शिव कुमार टंडन निवासी भिलाई को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने BJP से सवाल – मोदी सरकार ने ED, IT के इस्तेमाल के सिवाय और क्या किया

रायपुर. राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राज्यस्थान में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार है. मध्यप्रदेश में चुनाव जनता लड़ रही है, कांग्रेस की सरकार तय है.

प्रमोद तिवारी ने कहा, राजस्थान में हमने झगड़ा सुलझा लिया है. वहां सरकार को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में लहर है. परिवर्तन दिख रहा है. मिजोरम में गठबंधन के साथ सरकार हमारी ही बनेगी. मैं भाजपा के नेताओं और मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं, ईडी, आईटी के इस्तेमाल के सिवाय और क्या किया है. मैं एक आकंड़ा बता रहा हूं,

मोदी सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने के लिए भूपेश सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. ऐसे में भूपेश सरकार पर भाजपा नेताओं को सवाल उठाने का मतलब ही नहीं रह जाता.

तिवारी ने कहा, देश के श्रेष्ठतम मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल को जाना जाता है. भूपेश सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता को सीधा फायदा हुआ है. आर्थिक उन्नति हुई है. उन्होंने कहा, मोदी सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण कर रही है. इस मामले में अमित शाह और मोदी सरकार झूठ बोल रहे हैं. मोदी सरकार के कैबिनेट की कॉपी लहराते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, ये वो दस्तावेज हैं, जिसमें नगरनार को बेचने का निर्णय हुआ. अगर ये गलत है तो मोदी सरकार भी ऐसे ही दस्तावेज निरस्तीकरण का लहरा के दिखाएं. झूठ बोलने से कोई फायदा नहीं होगा.

उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भाजपा बनाना ही नहीं चाहती थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद और जनता की भावना के साथ राम मंदिर बन रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में राजीव भवन के सामने कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रायपुर-   कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं.

केवल गोरेलाल बर्मन के समर्थकों में ही नहीं बल्कि शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने से अनेक कांग्रेस नेताओं में भी रोष देखने को मिल रहा है. पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सालों से लगातार काम कर रहीं पूर्व लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ स्व. परसराम भारद्वाज की बेटी रोमा परसराम भारद्वाज ने भी टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है.

रोमा भारद्वाज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘टिकट उन्हीं को मिलता है, जिनके पास जुगाड़ होता है. बाकी सर्वे तो फसल का भी होता है, लेकिन बीमा नहीं मिलता.

भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खड़गे, सोनिया, राहुल सहित ये दिग्गज संभालेंगे प्रचार की कमान

रायपुर-   कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए 40 प्रचारकों तूफानी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। स्टार प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के अलावे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिद्धारमैया, सुखविंदर सुक्खू, अधीर रंजन, दीपक बैज सहित कई मंत्री शामिल हैं।

रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल की मांग हुई और तेज

रायपुर-   छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में नाराज कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है, इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण से समाजसेवी कन्हैया अग्रवाल की उम्मीदवारी को लेकर उनके समर्थक बड़ी संख्या में राजीव भवन पहुंचे। समर्थकों का कहना है कि विगत कई वर्षों से कन्हैया अग्रवाल समाज सेवा के क्षेत्र में रायपुर दक्षिण विधानसभा में सक्रिय हैं, बावजूद उसके टिकट वितरण के समय कन्हैया अग्रवाल को टिकट न देना उचित नहीं है। समर्थकों ने बताया कि दक्षिण विधानसभा में जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे को लगातार कन्हैया अग्रवाल उठाते आए हैं, उन्हें अगर पार्टी टिकट देती तो उनसे जुड़े हजारों समर्थक कांग्रेस को जीताने के लिए दिन-रात एक कर देते। समर्थक बड़ी संख्या में 12:00 से राजीव भवन में पहुंचने लगे थे।

डिप्टी सीएम सिंहदेव का बृहस्पति सिंह के बयान पर पलटवार, कहा-

बलरामपुर-   डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दो दिन की तैयारी से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता और प्रत्याशी चयन के लिए कई दौर के सर्वे रिपोर्ट का सहारा लिया जाता है. पार्टी ने 90 में से 83 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा है. वहीं टीएस सिंहदेव ने बगैर नाम लेते हुए नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी से जिनके जुड़े रहने की भावना है. उन्हें पार्टी आलाकमान का निर्णय मानना चाहिए.

टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश में अबतक 83 प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं, 7 सीटों पर नाम बाकि हैं. आगे उन्होंने कहा कि चुनाव के संदर्व की तैयारी दो दिन की नहीं हो सकती. एक चुनाव बीतता है तो दूसरे की तैयारी शुरू हो जाती है जो आप काम करते हैं, लोगों से संपर्क करते हैं. ये सतत प्रक्रिया बनी रहती है. ऐसा नहीं होता की अब चुनाव आ गया तो नया काम चालू होना है. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए अब अंतिम समय प्रबंधन का है. तो प्रबंधन के लिए सभी साथ में बैठकर जिम्मेदारियां अपने अपने क्षेत्र में इकाइयों की पोलिंग बोथ की बैठक लेंगे.

विधायकों के टिकट काटने पर उनके नाराजगी पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस से जुड़ने की जिनकी भावना है. उनको कांग्रेस हाईकमान का निर्णय स्वीकार करना चाहिए और कांग्रेस परिवार के दायरे में बने रहना चाहिए. व्यक्तिगत बातें अलग होती है कि मैं की बात होगी तो फिर वो पार्टी की बात नहीं रह जाती. चर्चाएं कई प्रकार की होती हैं, अपवाद भले हो लेकिन इस बार की प्रकिया में मैंने देखा की जो निर्णय हुए हैं ये व्यक्तिगत किसी की राय से बहुत कम और अमूमन सर्वे कराए गए हैं. संघन सर्वे कराए गए हैं अनेकों एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराए गए हैं और उस सर्वे में जो बातें सामने आई है उसके आधार पर निर्णय हुए हैं. पूरे 90 विधानसभा सीटों में लगभग ये ही स्थिति है.

दरअसल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आज अल्प प्रवास के दौरान रामानुजगंज पहुंचे थे. डिप्टी सीएम बलरामपुर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश में अबतक 7 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन नहीं किया है. और बचे सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है.

मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक, प्रकाशन के पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक

रायपुर-  भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में इलेक्ट्रानिक और इंटरनेट मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मतदान दिवस और उसके एक दिवस पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के लिए पहले चरण के मतदान दिवस के एक दिन पूर्व तथा मतदान दिवस को (अर्थात छह और सात नवंबर 2023 को) और दूसरे चरण के मतदान दिवस के एक दिन पूर्व तथा मतदान दिवस को (अर्थात 16 व 17 नवंबर 2023 को) प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है।

स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी

इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यस्तरीय तथा जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन के लिए प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व व मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं, उनके पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता। ऐसे में स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी है।