*अवध विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित*
अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 के अन्तर्गत आवासीय परिसर के पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का खिताब प्राप्त किया। अविवि क्रीड़ा परिषद द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार चल रही प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पदक विजेता खिलाडियो को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि निरंतर लगन, अभ्यास एवं परिश्रम से सफलता को प्राप्त की जा सकती है। खिलाड़ी सम्मान समारोह का संचालन डॉ. अनुराग पाण्डेय ने किया।
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में वित्त अधिकारी पूर्णेंद्र शुक्ला, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, आवासीय क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष प्रो. नीलम पाठक, सचिव डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा, डॉ. त्रिलोकी यादव, बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल की टीम मैनेजर स्वाती उपाध्याय, वेट लिफ्टिंग के टीम मैनेजर डॉ. नीतेश दीक्षित, मोहनी पाण्डेय, आनन्द मौर्य मौजूद रहे।
Oct 20 2023, 20:54