*शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय ने दी जानकारी*
अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान आगामी 22 अक्टूबर से संस्थान का रजत जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत करेगा। संस्थान के पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा इस दिन शहीद कक्ष स्थित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ करेंगे । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि 22 अक्टूबर अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती है।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा भी की जाएगी। यह सम्मान गत पचीस सालों से हिंदी, उर्दू तथा कला, संगीत,खेल,समाजसेवा, चिकित्सा, आदि से किसी एक व्यक्ति को दिया जाता है।उन्होंने दावा किया कि माटी रतन सम्मान पाने वाले अनेक लोगों को देश का सर्वोच्च सम्मान पद्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
माटी रतन सम्मान पाने वालों में अदम गोंडवी, अष्टभुजा शुक्ल,डा दूधनाथ सिंह,वेकल उत्साही, अरुणिमा सिन्हा, अनवर जलालपुरी, मुनव्वर राना, प्रोफेसर मलिकजादा मंजूर, नेहा राठौर प्रमुख हैं। इसके अलावा अनेक ख्यातिप्राप्त लोगों को यह सम्मान दिया गया है।आयोजन के संबंध में श्री पाण्डेय ने बताया कि संस्थान के लोगों द्वारा प्रातः काल 11 बजे शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा करके संस्थान 19 दिसंबर 2023 तक विभिन्न प्रकार के आयोजन के माध्यम से जनजागरण के माध्यम से स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों से समाज को अवगत कराएगा।
Oct 20 2023, 20:53