*अवध विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 के अन्तर्गत आवासीय परिसर के पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का खिताब प्राप्त किया। अविवि क्रीड़ा परिषद द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार चल रही प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने पदक विजेता खिलाडियो को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि निरंतर लगन, अभ्यास एवं परिश्रम से सफलता को प्राप्त की जा सकती है। खिलाड़ी सम्मान समारोह का संचालन डॉ. अनुराग पाण्डेय ने किया।

खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में वित्त अधिकारी पूर्णेंद्र शुक्ला, कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, आवासीय क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष प्रो. नीलम पाठक, सचिव डॉ. सुरेन्द्र मिश्रा, डॉ. त्रिलोकी यादव, बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल की टीम मैनेजर स्वाती उपाध्याय, वेट लिफ्टिंग के टीम मैनेजर डॉ. नीतेश दीक्षित, मोहनी पाण्डेय, आनन्द मौर्य मौजूद रहे।

*शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय ने दी जानकारी*

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान आगामी 22 अक्टूबर से संस्थान का रजत जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत करेगा। संस्थान के पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा इस दिन शहीद कक्ष स्थित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ करेंगे । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि 22 अक्टूबर अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती है।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा भी की जाएगी। यह सम्मान गत पचीस सालों से हिंदी, उर्दू तथा कला, संगीत,खेल,समाजसेवा, चिकित्सा, आदि से किसी एक व्यक्ति को दिया जाता है।उन्होंने दावा किया कि माटी रतन सम्मान पाने वाले अनेक लोगों को देश का सर्वोच्च सम्मान पद्म पुरस्कार भी मिल चुका है।

माटी रतन सम्मान पाने वालों में अदम गोंडवी, अष्टभुजा शुक्ल,डा दूधनाथ सिंह,वेकल उत्साही, अरुणिमा सिन्हा, अनवर जलालपुरी, मुनव्वर राना, प्रोफेसर मलिकजादा मंजूर, नेहा राठौर प्रमुख हैं। इसके अलावा अनेक ख्यातिप्राप्त लोगों को यह सम्मान दिया गया है।आयोजन के संबंध में श्री पाण्डेय ने बताया कि संस्थान के लोगों द्वारा प्रातः काल 11 बजे शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा करके संस्थान 19 दिसंबर 2023 तक विभिन्न प्रकार के आयोजन के माध्यम से जनजागरण के माध्यम से स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों से समाज को अवगत कराएगा।

*मुस्लिम समाज ने की मांग*

अयोध्या।अयोध्या के मुस्लिम समाज की मांग, राम मंदिर की तरह मस्जिद का भी भूमि पूजन करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । मुस्लिम समाज का तर्क, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर । सुप्रीम कोर्ट ने ही मस्जिद बनाने के लिए सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में दी है 5 एकड़ जमीन, शिलान्यास और उद्घाटन दोनों करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर लखनऊ हाईवे पर सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में राज्य सरकार ने दी है मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन।

*अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप*

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप, कई जाने भी जा चुकी लेकिन स्वास्थ महकमा और नगर निगम ने अभी तक किसी भी वार्ड में न फागिग और न एंटी लार्वा छिड़काव का किया उचित इंतज़ाम ।

जिस तरह से डेंगू का कहर पूरे अयोध्या में फैला है उससे अयोध्या कोई घर ऐसा नहीं होगा जो इससे बचा हो महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ महकमा की लापरवाही का नतीजा है कि आज डेंगू पूरे अयोध्या में फैल चुका है और अब वह खतरनाक रुप ले चुका है और लोगों को जान गवानी पड़ रही है।

ज़िला अस्पताल की इतनी खराब व्यवस्था है की लोगो को बेड नही मिल पा रहा है, मजबूरी में लोगो को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है । पूरे नगर निगम में जल भराव है, मच्छर उसमे ही पनप रहे हैं लेकीन प्रशासन व स्वास्थ महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

महानगर के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था फेल हो चुकी है । महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने आरोप लगाया कि ज़िला अस्पताल में कोई वार्ड ऐसा नहीं है जहा डेंगू के मरीज न हो कोई सैप्रेट वार्ड में मरीजों को न रखकर हर वार्ड मे भर्ती कर रहे है, बहुत से लोगो को रिफर भी कर दे रहे है जिससे लोगो की अब जाने जा रही है नगर निगम युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान के छिड़काव का अभियान शुरू करे।

बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टायफाइड, डेंगू और मलेरिया बुखार से महानगर के लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा, अगर अब भी स्वास्थ महकमा नही जागा तो समाजवादी पार्टी नगर निगम का घेराव करेगी ।

*अयोध्या में खत्री सभा करेगी शस्त्र पूजन*

अयोध्या।24 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व दशहरा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद धूमधाम से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस मनाएगा ।

उक्त जानकारी देते हुए खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि विजयदशमी दशहरा पर्व पर शहर के धार रोड ककरी बाजार स्थित श्री विद्नेश्वर नाथ शिव मंदिर पर प्रात 8:30 बजे से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा जिस कार्यक्रम में खत्री समाज की महिलाएं व पुरुष सादर आमंत्रित हैं बैठक में सर्वसम्मति से खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के महामंत्री डीसी टंडन के द्वारा पूर्व में दिए गए इस्तीफा को स्वीकार किया गया ।

साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि अगली कार्यकारिणी की बैठक में नए महामंत्री का चयन किया जाएगा । बैठक में यह भी तय किया गया कि 31 अक्टूबर को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती पर समाज द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए खत्री सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा ने कहा कि विजयदशमी पर्व खत्री दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने की आवश्यकता है जिससे समाज की युवा पीढ़ी को समाज के प्रति एक संदेश पहुंचे ।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक आलोक मनचंदा उपाध्यक्ष संजय कपूर उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचिन निखिल टंडन संगठन मंत्री संजय सरीन आलोक मनोचा आशीष महिंद्रा राणा सिंबल सुरेंद्रपुरी संजय मेहरोत्रा उद्योग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अक्टूबर को होगा आगमन

अयोध्या।अयोध्या में 21 अक्टूबर को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशासन ने कार्यक्रम जारी किया है । प्रशासन ने बताया कि 21 अक्टूबर को अपराहन 3.35 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड । 3.45 पर हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन ।

मुख्यमंत्री 4.05 पर रामजन्मभूमि पर कर पहुंचकर राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन । उसके बाद 4.40 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक ।

साथ ही साथ 6.15 से 7:15 तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण और 7.30 पर पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, करेंगे रात्रि विश्राम । 22 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे बड़ी देवकली मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, भगवान श्री राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मां का करेंगे दर्शन पूजन ।

सुबह 8:15 पर पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, संतो से करेंगे मुलाकात करते हुए जलपान करेंगे । उसके बाद मुख्यमंत्री श्री योगी 9:30 पर पहुंचेंगे अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप और परिवहन निगम की बसों को दिखाएंगे हरी झंडी । उसके बाद 10:30 पर राम कथा पार्क हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

परास्नातक में 675 व पीएचडी में 272 रिक्त सीटों पर प्रवेश

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही विशेष ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्रशन्नता जाहिर की साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

इस दौरान परास्नातक में कुल 675 एवं पी एचडी में 272 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परास्नातक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 269 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 74 का अपग्रेडेशन हुआ। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में परास्नातक में 221 ने प्रवेश लिया एवं 32 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, मेरठ में कुल 89 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 32 का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 96. ने प्रवेश लिया तथा 38 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। डा सुशांत ने बताया कि पीएचडी में आचार्य नरेंद्रदेव अयोध्या में 91 ने प्रवेश लिया जबकि 6 अभ्यर्थियों का अपग्रडेशन हुआ।

कानपुर कृषि विवि में पीएचडी में 86 ने प्रवेश लिया और दो अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन हुआ। बांदा कृषि विवि में पीएचडी में 26 ने प्रवेश लिया और 06 का अपग्रेडेशन हुआ। मेरठ कृषि विवि में 61 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया और 06 छात्रों का अपग्रेडेशन हुआ।

काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने मे कमेटी के सभी सदस्यों एवं कुलसचिव कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गरबा नाइट में महिलाओं और बच्चों ने बिखेरा अपनी कला का जादू

अयोध्या।खूबसूरत झिलमिल दूधिया रोशनी से सजा जगमगाता मैदान। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं और बच्चे बरबस हर किसी को अपनी ओर खींच रहे थे । मौका था अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान द्वारा आयोजित गरबा डांडिया नाइट का नगर के धारा रोड स्थित एक मैदान में गुरुवार की शाम ढलते ही पहले भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती का कार्यक्रम हुआ। 

तत्पश्चात शुरू हुआ बच्चों और महिलाओं का गरबा डांडिया कार्यक्रम। दूधिया लाइट से सजा यह मैदान जन्नत सरीखे नजर आ रहा था। डीजे पर बज रहे भक्ति मय गीतों पर जहां बच्चे अपने हुनर का जादू बिखेर तालियां बटोर रहे थे ,वहीं पारंपरिक परिधानों में सजी सवरी महिलाएं भी सधे अंदाज में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटती नजर आईं । 

गरबा और डांडिया कार्यक्रम के बीच बच्चों का एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य अतिथियों का मन मोह रहा था। माहौल में खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी। झिलमिल लाइटों से सजे मैदान में बज रहे देवी गीत पूरे माहौल को खुशनुमा बना रहे थे। देर शाम शुरू हुआ यह कार्यक्रम आधी रात तक चलता रहा ।

 खासी बात यह नजर आई की एक तरफ जहां महिलाएं भारतीय परंपरा की झलक पेश करती नजर आईं तो वहीं संगठन का पुरुष वर्ग भी पीछे नहीं रहा। संगठन के सभी पदाधिकारी पारंपरिक कुर्ता पैजामे में अतिथियों का स्वागत करते नजर आए।

 महिला विंग की एकता श्रीवास्तव के संयोजन मैं हुए इस शानदार कार्यक्रम की खूब चर्चा हो रही है । कार्यक्रम के अंत में भोजन के बाद संगठन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने अतिथियों सहित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव ,जय प्रकाश श्रीवास्तव ,अनिल श्रीवास्तव राजू ,प्रतीक श्रीवास्तव स्वप्निल श्रीवास्तव ,शिखर श्रीवास्तव जय ,दीपक श्रीवास्तव, दीपक जौहरी ,सीएम श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, व महिला विंग की मोना श्रीवास्तव,अंजू श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव,आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (नवीन) में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपशिष्ट पदार्थों का सरयू व अन्य नदियों में जाने से रोकने हेतु नदी के आसपास के निवासियों को जागरूक करने तथा इस पर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि नदियों को प्रदूषण से रोकने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए। नदी के किनारे के ग्रामों के निवासियों को अर्थ गंगा योजना से जोड़ा जाय, उन्हें अर्थ सृजन के साधन हेतु रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के किनारे के ग्रामों को इको विलेज के रूप में विकसित किया जाए जिससे उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तथा आय का सृजन होगा। इस अवसर पर गंगा समिति द्वारा प्रत्येक माह गंगा आरती एवं योग के लिए एक तिथि निर्धारित कर इसका संचालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/खंड विकास अधिकारी मसौधा सुश्री पूजा साहू, प्रभागीय वन अधिकारी सीतांशु पांडेय, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित जिला गंगा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

साकेत महाविद्यालय में हुआ आयोजन

अयोध्या।प्राचार्य प्रो.अभय कुमार सिंह के निर्देश पर साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के विधि-विभाग में "दी काँसेप्चुअल फ्रेमवर्क ऑफ दी कॉन्‌ट्रैक्‍ट्‌ " विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ । मुख्य वक्ता प्रो० ए०के०मिश्रा, वाणिज्य विभाग, साकेत महाविद्यालय थे। 

उन्होंने संविदा की अवधारणा एवं प्रकृति पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन डॉ० शशि कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.एके राय ने किया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, विधि विभाग प्रो.ए.के.राय के साथ समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।