*अयोध्या में खत्री सभा करेगी शस्त्र पूजन*

अयोध्या।24 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व दशहरा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद धूमधाम से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस मनाएगा ।

उक्त जानकारी देते हुए खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि विजयदशमी दशहरा पर्व पर शहर के धार रोड ककरी बाजार स्थित श्री विद्नेश्वर नाथ शिव मंदिर पर प्रात 8:30 बजे से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा जिस कार्यक्रम में खत्री समाज की महिलाएं व पुरुष सादर आमंत्रित हैं बैठक में सर्वसम्मति से खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के महामंत्री डीसी टंडन के द्वारा पूर्व में दिए गए इस्तीफा को स्वीकार किया गया ।

साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि अगली कार्यकारिणी की बैठक में नए महामंत्री का चयन किया जाएगा । बैठक में यह भी तय किया गया कि 31 अक्टूबर को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती पर समाज द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए खत्री सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा ने कहा कि विजयदशमी पर्व खत्री दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने की आवश्यकता है जिससे समाज की युवा पीढ़ी को समाज के प्रति एक संदेश पहुंचे ।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक आलोक मनचंदा उपाध्यक्ष संजय कपूर उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचिन निखिल टंडन संगठन मंत्री संजय सरीन आलोक मनोचा आशीष महिंद्रा राणा सिंबल सुरेंद्रपुरी संजय मेहरोत्रा उद्योग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अक्टूबर को होगा आगमन

अयोध्या।अयोध्या में 21 अक्टूबर को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशासन ने कार्यक्रम जारी किया है । प्रशासन ने बताया कि 21 अक्टूबर को अपराहन 3.35 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड । 3.45 पर हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन ।

मुख्यमंत्री 4.05 पर रामजन्मभूमि पर कर पहुंचकर राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन । उसके बाद 4.40 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक ।

साथ ही साथ 6.15 से 7:15 तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण और 7.30 पर पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, करेंगे रात्रि विश्राम । 22 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे बड़ी देवकली मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, भगवान श्री राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली मां का करेंगे दर्शन पूजन ।

सुबह 8:15 पर पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, संतो से करेंगे मुलाकात करते हुए जलपान करेंगे । उसके बाद मुख्यमंत्री श्री योगी 9:30 पर पहुंचेंगे अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप और परिवहन निगम की बसों को दिखाएंगे हरी झंडी । उसके बाद 10:30 पर राम कथा पार्क हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

परास्नातक में 675 व पीएचडी में 272 रिक्त सीटों पर प्रवेश

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में रिक्त सीटों पर चल रही विशेष ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्रशन्नता जाहिर की साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

इस दौरान परास्नातक में कुल 675 एवं पी एचडी में 272 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परास्नातक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 269 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 74 का अपग्रेडेशन हुआ। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में परास्नातक में 221 ने प्रवेश लिया एवं 32 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि, मेरठ में कुल 89 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 32 का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 96. ने प्रवेश लिया तथा 38 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। डा सुशांत ने बताया कि पीएचडी में आचार्य नरेंद्रदेव अयोध्या में 91 ने प्रवेश लिया जबकि 6 अभ्यर्थियों का अपग्रडेशन हुआ।

कानपुर कृषि विवि में पीएचडी में 86 ने प्रवेश लिया और दो अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन हुआ। बांदा कृषि विवि में पीएचडी में 26 ने प्रवेश लिया और 06 का अपग्रेडेशन हुआ। मेरठ कृषि विवि में 61 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया और 06 छात्रों का अपग्रेडेशन हुआ।

काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने मे कमेटी के सभी सदस्यों एवं कुलसचिव कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गरबा नाइट में महिलाओं और बच्चों ने बिखेरा अपनी कला का जादू

अयोध्या।खूबसूरत झिलमिल दूधिया रोशनी से सजा जगमगाता मैदान। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं और बच्चे बरबस हर किसी को अपनी ओर खींच रहे थे । मौका था अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान द्वारा आयोजित गरबा डांडिया नाइट का नगर के धारा रोड स्थित एक मैदान में गुरुवार की शाम ढलते ही पहले भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती का कार्यक्रम हुआ। 

तत्पश्चात शुरू हुआ बच्चों और महिलाओं का गरबा डांडिया कार्यक्रम। दूधिया लाइट से सजा यह मैदान जन्नत सरीखे नजर आ रहा था। डीजे पर बज रहे भक्ति मय गीतों पर जहां बच्चे अपने हुनर का जादू बिखेर तालियां बटोर रहे थे ,वहीं पारंपरिक परिधानों में सजी सवरी महिलाएं भी सधे अंदाज में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटती नजर आईं । 

गरबा और डांडिया कार्यक्रम के बीच बच्चों का एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य अतिथियों का मन मोह रहा था। माहौल में खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी। झिलमिल लाइटों से सजे मैदान में बज रहे देवी गीत पूरे माहौल को खुशनुमा बना रहे थे। देर शाम शुरू हुआ यह कार्यक्रम आधी रात तक चलता रहा ।

 खासी बात यह नजर आई की एक तरफ जहां महिलाएं भारतीय परंपरा की झलक पेश करती नजर आईं तो वहीं संगठन का पुरुष वर्ग भी पीछे नहीं रहा। संगठन के सभी पदाधिकारी पारंपरिक कुर्ता पैजामे में अतिथियों का स्वागत करते नजर आए।

 महिला विंग की एकता श्रीवास्तव के संयोजन मैं हुए इस शानदार कार्यक्रम की खूब चर्चा हो रही है । कार्यक्रम के अंत में भोजन के बाद संगठन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने अतिथियों सहित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव ,जय प्रकाश श्रीवास्तव ,अनिल श्रीवास्तव राजू ,प्रतीक श्रीवास्तव स्वप्निल श्रीवास्तव ,शिखर श्रीवास्तव जय ,दीपक श्रीवास्तव, दीपक जौहरी ,सीएम श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, व महिला विंग की मोना श्रीवास्तव,अंजू श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव,आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (नवीन) में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपशिष्ट पदार्थों का सरयू व अन्य नदियों में जाने से रोकने हेतु नदी के आसपास के निवासियों को जागरूक करने तथा इस पर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि नदियों को प्रदूषण से रोकने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए। नदी के किनारे के ग्रामों के निवासियों को अर्थ गंगा योजना से जोड़ा जाय, उन्हें अर्थ सृजन के साधन हेतु रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के किनारे के ग्रामों को इको विलेज के रूप में विकसित किया जाए जिससे उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तथा आय का सृजन होगा। इस अवसर पर गंगा समिति द्वारा प्रत्येक माह गंगा आरती एवं योग के लिए एक तिथि निर्धारित कर इसका संचालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/खंड विकास अधिकारी मसौधा सुश्री पूजा साहू, प्रभागीय वन अधिकारी सीतांशु पांडेय, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित जिला गंगा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

साकेत महाविद्यालय में हुआ आयोजन

अयोध्या।प्राचार्य प्रो.अभय कुमार सिंह के निर्देश पर साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के विधि-विभाग में "दी काँसेप्चुअल फ्रेमवर्क ऑफ दी कॉन्‌ट्रैक्‍ट्‌ " विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ । मुख्य वक्ता प्रो० ए०के०मिश्रा, वाणिज्य विभाग, साकेत महाविद्यालय थे। 

उन्होंने संविदा की अवधारणा एवं प्रकृति पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन डॉ० शशि कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो.एके राय ने किया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, विधि विभाग प्रो.ए.के.राय के साथ समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विद्यालय समय में ही प्रवेश परीक्षा की मांग

अयोध्या।नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की अतिरिक्त कक्षाएं विद्यालय समय में ही की जाएं संचालित नीलमणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेसीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के उस आदेश को अव्यवहारिक माना है जिसमें की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं सायं तीन बजे से 5:00 बजे तक न्याय पंचायत स्तर पर संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं ।

संघ के जिला अध्यक्ष एव प्रांतीय आडिटर नीलमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस आदेश से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा एवं उनकी पठन-पाठन क्षमता घट जाएगी, प्रातः 8:00 बजे घर से निकलने वाला दस, ग्यारह साल का विद्यार्थी सायं 5:00 बजे तक कैसे अध्ययन कर सकता है? एक तरफ जहां इससे उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा वहीं दूसरी ओर सुबह_ शाम बच्चों को माता-पिता के कृषि कार्यों में जाने पर छोटे बच्चों की देखभाल की भी जिम्मेदारी इन्ही विद्यार्थियों पर ही रहती है।

 ऐसी स्थिति में इतना अधिक समय विद्यालय में उनको दे पाना संभव नहीं है।श्री त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय समय में ही जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों की अतिरिक्त क्लास चलाई जानी चाहिए इसके लिए विद्यालय के ही क्षेत्रीय इच्छुक शिक्षक को जिम्मेदारी सौंप जानी चाहिए व अच्छा परिणाम देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए कि यदि उनके विद्यालय का छात्र चयनित होता है तो उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।

वहीं दूसरी ओर संघ के जिला मंत्री डा चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि यह आदेश पूर्णतया अव्यवहारिक है एवं दिखावा मात्र होकर रह जाएगा यदि करना हो तो विद्यालय समय में अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाए जिससे कि इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा बच्चे सफल हो सके विद्यालय समय के बाद न्याय पंचायत स्तर पर बच्चों को उपस्थित होकर पुनः शिक्षण कार्य तैयारी का कर पाना संभव नहीं है ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए 

उल्लेखनीय है की इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार राय द्वारा जनपद में प्रवेश परीक्षा में आवेदन किए हुए।

 10500 छात्र छात्राओं के लिए सायं कालीन 3 बजे से 5 बजे तक न्याय पंचायत स्तर पर अतिरिक्त कच्छा संचालित किए जाने का निर्देश जारी क्या गया है इसे शिक्षक व छात्र स्वीकार नहीं कर पा रहे।वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावको की ऐसी भी स्थिति नहीं है कीअपना काम धंधा छोड़ कर 3:00 बजे के बाद विद्यालय से बच्चों को लेकर न्याय पंचायत पर जाकर 3 बजे से 5:00 बजे तक रुक सकें ,वर्तमान समय में दिन छोटा हो रहा है ऐसी स्थिति में शाम को 5:00 बजे के बाद यदि छात्र-छात्रा न्याय पंचायत से निकलकर आते हैं तो उनके साथ किसी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी किसकी होगी? यह भी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

छात्रों में जीशान व हर्ष एवं छात्राओं में इंदू व मानसी ने मारी बाजी

 

अयोध्या।डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में एमबीए फाइनेंस के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें प्रथम सेमेस्टर के छात्र जीशान प्रथम व हर्ष पांडेय द्वितीय मिस्टर फ्रेशर बने। इंदू प्रथम व मानसी द्वितीय मिस फ्रेशर बनीं।

 अतिंद्र मिश्र को बेस्ट परफार्मर चुना गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ल, विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ल ने कहाकि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिलता है। 

विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि पढ़ाई के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। आयोजनों में प्रतिभागिता से प्रबंधन के सूत्रों को भी समझने का अवसर मिलता है।

 प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने कहाकि कार्यक्रमों में प्रतिभागिता से आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन निकिता व पलक ने किया।

 इससे पहले हुए आयोजन में बीकाम में प्रथम सेमेस्टर की आस्था सिंह मिस व हर्ष राज मिस्टर फ्रेशर चुने गए। अंशिका सिंह को बेस्ट परफार्मर चुना गया। बीसीए में प्रियांशु यादव मिस्टर व प्रीति मिस फ्रेशर एवं अंतिम वर्ष के छात्र अरविंद सोनी मिस्टर व कोमल श्रीवास्तव मिस फेयरवेल चुनी गईं।

 इस अवसर पर प्रो. राना रोहित सिंह, डा. अनुराग तिवारी, डा. महेंद्र पाल, डा. कपिलदेव चौरसिया, डा. प्रवीण राय, डा. निमिष मिश्र, डा. अंशुमान पाठक, डा. रविंद्र भारद्वाज, डा. विवेक उपाध्याय, डा. राकेश कुमार, डा. आशीष पटेल, डा. प्रियंका, संजीत पांडेय, सूरज सिंह, जूलियस कुमार, योगेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

जनपद के पहले माल मॉल ऑफ अवध का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा किया गया

अयोध्या।जनपद के पहले माल मॉल ऑफ अवध का हुआ उद्घाटन । इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया उद्घाटन । अंगूरी बाग के पास राम पथ पर बना है माल ऑफ़ अवध, अतुल सिंह है मलिक, माल आफ अवध में बने ढिशुम सिनेमा का पहले ही हो चुका है।

 उद्घाटन, अयोध्या पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने राम लला का किया दर्शन पूजन, एके शर्मा का बयान, अयोध्या में व्यापक स्तर पर चल रहा विकास कार्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी जल्द ही राम मंदिर का करेंगे उद्घाटन, अयोध्या में बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या, गोंडा से अयोध्या पहुंचे थे मंत्री एके शर्मा।

गांवों के विकास से ही संभव है प्रदेश व देश का विकास- विधायक वेद

 प्रकाश गुप्ता

अयोध्या।पूरा बाजार ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया प्रधान संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों और ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह। अयोध्या।शुक्रवार को पूरा बाजार ब्लॉक सभागार मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह द्वारा विकासखंड पूरा बाजार प्रधान संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों और ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास संभव है।इसी अवधारणा को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा गांवो का विकास तेजी से कराया जा रहा है।

गांवो के विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका होती है।कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप गांव के अंतिम व्यक्ति को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांवो में कराए जा रहे कार्यों के बारे में ग्राम प्रधानों से राय मांगी।इस कड़ी में ग्राम प्रधानों द्वारा गांव में आ रही समस्याओं के बारे में बताए जाने तथा मुख्य अतिथि विधायक श्री गुप्ता द्वारा इसका गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिए जाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया तथा विकास गांव के विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की राय लिए जाने के साथ सभी समस्याओं का निराकरण दो सप्ताह के अंदर करा दिए जाने का आश्वसन दिया गया।

इस क्रम में मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकुर सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियो और ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में विकासखंड पूरा के प्रधानों के साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।