किसान यूनियन ने थानाध्यक्ष को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
नवाबगंज फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन जन लोक शक्ति के पदाधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन थानाध्यक्ष को दिया है थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में थाने पर आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष सत्यवान झा ने अपनी मांगों को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा को सोपा जिसमें उन्होंने अपनी मांग करते हुए बताया क्षेत्र में चल रहे।
कमर्शियल वाहनों की चेकिंग साधारण तरीके से कराई जाए जिससे कि लोग घबराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिससे कि कोई दुर्घटना होने से बच सके सीएनजी वाहनों टेंपो पर चालकों के पास आगे चार-चार सिम लगी होती हैं जिस पर चार-चार सवारियां बैठाई जाती हैं यह कोई दुर्घटना होती है तो ऐसे में आगे बैठे सवारियों की अक्सर मौत हो जाती है।
जिससे उन सीटों को कटवा कर साधारण तरीके से टेंपो चलाने के निर्देश दिए जाएं वहीं चौराहे पर तीन शराब के ठेके हैं जो कि कस्बे से दूर कर जाएं जिससे आने-जाने वाले व्यक्तियों तथा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पर दोस्त प्रभाव पड़ता है वही वहां मौजूद आसपास के दुकानदार खुले आम सुबह से ही लोगों को शराब पिलाते हैं।
खुले में शराब पिलाने से छात्र-छात्राओं पर भी दोस्त प्रभाव पड़ता है जो शराब के ठेके कस्बे से दूर कर दिए जाएं इस मौके पर इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन जन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष सत्यवान झा मोनू सिंह ऋषिपाल अमन कुमार सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे l
Oct 20 2023, 20:42