गरबा नाइट में महिलाओं और बच्चों ने बिखेरा अपनी कला का जादू
अयोध्या।खूबसूरत झिलमिल दूधिया रोशनी से सजा जगमगाता मैदान। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं और बच्चे बरबस हर किसी को अपनी ओर खींच रहे थे । मौका था अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान द्वारा आयोजित गरबा डांडिया नाइट का नगर के धारा रोड स्थित एक मैदान में गुरुवार की शाम ढलते ही पहले भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती का कार्यक्रम हुआ।
तत्पश्चात शुरू हुआ बच्चों और महिलाओं का गरबा डांडिया कार्यक्रम। दूधिया लाइट से सजा यह मैदान जन्नत सरीखे नजर आ रहा था। डीजे पर बज रहे भक्ति मय गीतों पर जहां बच्चे अपने हुनर का जादू बिखेर तालियां बटोर रहे थे ,वहीं पारंपरिक परिधानों में सजी सवरी महिलाएं भी सधे अंदाज में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटती नजर आईं ।
गरबा और डांडिया कार्यक्रम के बीच बच्चों का एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य अतिथियों का मन मोह रहा था। माहौल में खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी। झिलमिल लाइटों से सजे मैदान में बज रहे देवी गीत पूरे माहौल को खुशनुमा बना रहे थे। देर शाम शुरू हुआ यह कार्यक्रम आधी रात तक चलता रहा ।
खासी बात यह नजर आई की एक तरफ जहां महिलाएं भारतीय परंपरा की झलक पेश करती नजर आईं तो वहीं संगठन का पुरुष वर्ग भी पीछे नहीं रहा। संगठन के सभी पदाधिकारी पारंपरिक कुर्ता पैजामे में अतिथियों का स्वागत करते नजर आए।
महिला विंग की एकता श्रीवास्तव के संयोजन मैं हुए इस शानदार कार्यक्रम की खूब चर्चा हो रही है । कार्यक्रम के अंत में भोजन के बाद संगठन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने अतिथियों सहित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव ,जय प्रकाश श्रीवास्तव ,अनिल श्रीवास्तव राजू ,प्रतीक श्रीवास्तव स्वप्निल श्रीवास्तव ,शिखर श्रीवास्तव जय ,दीपक श्रीवास्तव, दीपक जौहरी ,सीएम श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, व महिला विंग की मोना श्रीवास्तव,अंजू श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव,आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
Oct 20 2023, 20:35