मढ़िया माता मंदिर प्रांगण में कवि सम्मेलन आयोजित

रायबरेली । बीते बुधवार को जगदीशपुरम त्रिपुला चौराहे स्थित मढ़िया माता मंदिर प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन हुआ। नवरात्रि के अवसर पर कवि सम्मेलन का यह मंच सजाया गया । गीतकार प्रवीण त्रिपाठी ने माँ के वंदन से शुभारम्भ किया।

कवि व शिक्षक प्रताप नारायण मिश्र ने 'कल के राहगीर आज मीर हो गए, लाज के लुटेरे सब फकीर हो गए' सुनाकर तालियाँ बटोरी।

संचालक प्रवीण त्रिपाठी ने 'शीश सबको झुकाने आया हूं, प्यार सबको लुटाने आया हूं जैसी कविता से अप्रतिम प्रस्तुति दी। राघवेन्द्र सिंह राघव ने 'कुछ काम नहीं पास क्या बैठे हुए हो यूं, इक काम करो , आओ,मुझे प्यार ही कर लो' पढ़कर लोगों को गुदगुदाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग़ज़लकार शिवबहादुर 'दिलबर' ने ' पूजते हैं लोग देवी देवताओं को यहां, किंतु निज माता-पिता को पूजता कोई नहीं ' पढ़कर श्रोताओं की ताली बटोरी । ओजकवि अभिषेक सिंह रुद्र ने ' रथ के घोड़े मुड़कर जब-जब कुरुक्षेत्र से जाएंगे, चक्रव्यूह में फंसकर अभिमन्यु तब तब मर जाएगा ' पढ़कर लोगों को ख़ूब हँसाया ।

युवा ग़ज़लकार प्रदीप प्यारे ने ' आसमां तकता रहा वो रात भर, पेट भूखे उसको सो जाना पड़ा' पढ़कर सभी का मन मोहा । ओजकवि अंकित यादव अंकुल ने ' उन्नति व अवनति की चाल हम तुम ही कहेंगे , दिव्य भारत देश का सब हाल हम तुम ही कहेंगे ' सुनाकर भावविभोर कर दिया ।

श्रोताओं ने कवियों को जमकर सराहा । आयोजक मण्डल ने सभी को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्रा, रामफल मिश्रा ,सुनील अवस्थी, गंगा भगत सिंह ,राहुल मिश्रा ,संतोष शुक्ला, वीरेंद्र रावत, बबलू दीक्षित ,संदीप अवस्थी, अभिषेक मिश्रा, हितेंद्र सिंह, अनूप शुक्ला, केशव शुक्ला ,ज्ञानेंद्र सिंह , राहुल मिश्रा, संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे ।

*अब धार्मिक आयोजन कराने पर किए जा रहे पाबंद*

रायबरेली। जिले में रामलीला कमेटियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने एक लाख की प्रतिभूति के साथ पाबंद किया है। जिसकी सूचना सभी आयोजकों को दी गई है। इससे आयोजक परेशान है कभी तो ऐसा नही हुआ इस बार उनके आयोजन से शांति कैसे भंग होने की संभावना है जो उन्हे पाबंद किया जा रहा है।

इस संबंध में भाजपा के एक जिम्मेदार से बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया की कही कुछ नही है बस चुनाव के चोचले है उसी में सब दिखता है। आयोजक भी परेशान हैं की यदि हिंदुत्व वाली सरकार में भी उनके धार्मिक आयोजन कर्ताओं को इस तरह पाबंद किया जायेगा तो फिर इन आयोजनों की तरफ कौन रुझान करेगा। बात करे सुरजूपुर रामलीला कमेटी की तो यहां करीब 250 वर्षो से रामलीला होती आ रही है अभी तक कभी कोई विवाद नही हुआ।

पहली बार किसी सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी रामलीला और अन्य धार्मिक आयोजन कर्ताओं के आयोजकों को पाबंद कर दिया है।इससे जिले में खासी नाराजगी है।

क्या बोले आयोजक

इस व्यवहार पर आयोजक अवधेश तिवारी ने बताया की यह बहुत ही गलत हुआ है उन अधिकारियों को अब हनुमान जी ही देखेंगे। जो धार्मिक कार्यक्रम में भी खलल डालने का प्रयास करते हैं।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से बात करने का प्रयास किया गया उनके दफ्तरी ने फोन उठाया और कहा अभी मैडम बिजी हैं मीटिंग में है बाद में बात होगी और फोन रख दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने फोन ही उठाना मुनासिब नहीं समझा।अब जिस जिले के जिम्मेदार ऐसे होंगे वहां की व्यवस्था सुचरु रुप से कैसे चलेगी।

रामलीला कमेटियों को किया पाबंद , सभी में आक्रोश धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगो को पाबंद की नोटिस मिलने पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे आयोजक रायबरेली। शहर के सभी दुर्गा पूजा के आयोजको, रामलीला समिति व साउंड संचालको को सिटी मजिस्ट्रेट ने पाबंद करने की नोटिस भेजे जाने से जिले के तमाम आयोजको में आक्रोश व्याप्त हो गया।

बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थिति होकर सभी ने अपनी बात रखी। कल मुलाक़ात ना होने पर आज मिलने का आश्वासन दिया गया है। हाल ये है की जिले के आला अधिकारी योगी राज की छवि धूमिल करने पे लगे है।

आयोजकों का कहना था की लगभग 250 वर्ष पुरानी परंपरा को चलाना इस आधुनिक युग में बहुत मुश्किल हो रहा है। बिना किसी परिश्रमिक के छोटे छोटे बच्चे मंचन करते है। जबकि अब स्कूलों में इसी वक्त परीक्षा हो रही एवं अवकाश भी सीमित हो गए। एक या दो दिन उधर विश्व कप की वजह से श्रोताओं को इकठ्ठा करना मुश्किल रहता है। यह 15 दिन का आयोजन कैसे होता है।आयोजक ही जानते है।

क्योंकि जगह जगह दुर्गा पूजा होने से पब्लिक भी कम हो रही है रामलीला में अब चंदा भी न के बराबर ही मिलता है।अब ये सब कराने के साथ ज़मानत भी करानी पड़ेगी।छोटे-छोटे कलाकार भी सदमे में हैं कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं की उन्हें भी जमानत की नोटिस आ जाए।

बुधवार को जिलाधिकारी से मिलने की मंशा नहीं पूरी हो सकी अब आज फिर जिले की सभी कमेटी के कार्यकर्त्ता इकट्ठा होंगे। खाली सहट रामलीला से स्वप्निल अध्यक्ष,सत्याशु दुबे संरक्षक, अलोक श्रीवास्तव संरक्षक मीडिया प्रभारी, आशु श्रीवास्तव, जोशीयाना पुल दुर्गा पूजा समिति, मनोज जोशी, अमर नगर दुर्गा पूजा, प्रत्युश अवस्थी सूरजपुर रामलीला समिति, सौरभ निगम प्रभु टाउन पूजा समिति, मो. मकबूल शबबीर साउंड, दुन्नर रफ़ी साउंड से, मो मुस्ताक, मुस्ताक साउंड से,विनय श्रेयस साउंड सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*गुरुजी ही विवाद पर उतारु कैसे होगी बच्चो की पढ़ाई*

शिवगढ़।उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिगवा स्टाफ की गुट बंदी का शिकार है l स्टाफ की गुटबंदी का सीधा असर बच्चों पर प़ड रहा है बच्चों के साथ आए दिन स्टाफ के कुछ शिक्षकों और चपरासी द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बच्चों और अभिभावकों ने बीईओ से की है l 

खंड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़ गौतम प्रकाश को दिए शिकायती पत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिगवा के पढ़ने वाले करीब डेड़ दर्जन छात्र छात्राओ और हरि प्रसाद, रोशनी, राम विलास, नीरज आदि अभिभावकों ने कहा है कि शिक्षिका तारा वर्मा और अनुचर हृदय शंकर मिश्र पर बच्चों से अभद्र व्यवहार करने, गधी जैसे शब्दों से नवाजने का काम कर रहे हैं और इंचार्ज प्रअ सुरेन्द्र कुमार मौर्य पर इन्हें भड़काने का आरोप है l

 इतना ही नहीं अनुचर अपना काम न कर पढ़ाने का काम कर रहा है l इस तरह विद्यालय के 260 बच्चों का भविष्य अंधकार में है l 

आए दिन विवाद से नही रहा पढ़ाई का माहौल

विद्यालय में शिक्षकों के विवाद के कारण बच्चों में शिक्षा का माहौल खराब हो रहा है। आए दिन खराब माहौल से बच्चे पढ़ने में भी अब रुचि नही ले रहे और न ही अध्यापक उन्हें पढ़ा पा रहे हैं आए दिन ही विद्यालय में लड़ाई झंझट होने से पढ़ाई का स्तर निम्न हो गया है।

 अब इन बच्चो का भविष्य अंधकार में हो गया है।गुरुजन क्या देंगे सीख जब खुद ही कर रहे विवाद ऐसे गुरुजनों से ज्ञान की क्या उम्मीद की जा सकती है जो विद्यालय परिसर को विवाद का अखाड़ा बना के रख दिए हों।

 यही हाल रहा तो अभिभावक स्कूल में बच्चों को भेजना बंद कर देंगे। आए दिन विवाद ने स्कूल पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया है।

क्या बोले जिम्मेदार 

इस संबंध में बीईओ गौतम प्रकाश ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, शिक्षिका और अनुचर दोनों अवकाश पर हैं जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी l

हर्षोल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम 

रायबरेली। बालिका विद्या मन्दिर में विवेकानन्द हाउस के सौजन्य से शारदीय नवरात्रि का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नवरात्रि पर विद्यालय के विशाल प्रांगण में मातारानी का आकर्षक दरबार सजाया गया। 

अनन्या सिंह और अरल विश्वकर्मा को आदिशक्ति माँ दुर्गा तथा उनके वाहन सिंह के जीवन्त रूप की आकर्षक झांकी में देखकर उपस्थित अभिभावक एवं अन्य सभी आगन्तुकों का मन मुग्ध हो गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह एवं हेड-मिस्ट्रेस संध्या अग्रवाल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्रद्धा-भक्ति पूर्वक माँ का पूजन अर्चन सम्पन्न किया।

मेधावी छात्र,छात्रा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ऊँचाहार ।नगर स्थित डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उँचाहार विधान सभा के विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन में मेधावी छात्र,छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय और विशिष्ट अतिथि डॉ दिवाकर त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा दिव्यान्शी, मानसी, शबाना और अमिता ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

 प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को बुके, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।अतिथि ने अपने उद्बोधन में समस्त महाविद्यालय परिवार को आशीष और शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने अपने व्यापक अनुभवों को पूरी आत्मीयता के साथ व्यक्त किया। माननीय अतिथि ने महाविद्यालय परिसर के विकास जैसे– मुख्य प्रांगण के सौंदर्यीकरण, कॉमन लैब, लाइब्रेरी, पी जी ब्लॉक आदि–के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

 उसके बाद विधायक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार,सम्मान पत्र प्रदान किया। साथ ही निर्धन छात्रा कंचन की फीस नगद प्रदान करने के साथ अन्य 10–12 छात्र,छात्राओं को सहयोग धनराशि उनके खाते में प्रदान करने की प्रक्रिया के लिए आश्वस्त किया। मेधावी छात्र,छात्रा अपना सम्मान पत्र ग्रहण कर खुशी से झूम उठे। अंत में प्राचार्य की ओर से समारोहक व संचालक डॉ बालेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, का आभार व्यक्त किया है। 

डॉ.अनुपमा, प्रोफेसर अर्चना, डॉ. सुषमा, डॉ. नीता, डॉ. विकास, एम.पी.सिंह, डॉ. संतोष, डॉ. सुमन, डॉ. विनोद, डॉ. विमलेश, डॉ. दीक्षा व डॉ. पंकज ने संतुलित संयोजन कर अपनी उत्कृष्ट भूमिका अदा की। 

वेतन भुगतान न होने पर जताया क्षोभ

रायबरेली।वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उक्त विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विगत 4 महीने से वेतन भुगतान न होने पर क्षोभ व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि दशहरा और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर वेतन भुगतान होना ही चाहिए।

 शीघ्र वेतन भुगतान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उच्चाधिकारियों से मिलकर वार्ता करुगा। उन्होंने शीघ्र वेतन भुगतान हेतु प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया।

    उक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा इलाहाबाद से लखनऊ जाते हुए जिला संगठन के पदाधिकारियों से स्थानीय एक होटल में कहीं। अध्यक्ष से जिले के शिक्षकों,कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई।

 जिसमें तदर्थ शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान, प्रदीप कुमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं अबूद रजा वरिष्ठ प्रवक्ता वसी नकवी नेशनल इंटर कॉलेज के वेतन का भुगतान आदि प्रमुख रूप से थी। अध्यक्ष ने कहा की संघर्ष चल रहा है मांग पत्र की यह प्रमुख मांग है। 

विश्वास है कि यथाशीघ्र समस्याओं का निराकरण होगा।इससे पूर्व अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जगजीवन प्रसाद शुक्ल मंडलीय मंत्री लखनऊ मंडल, शैलेश कुमार बाजपेई जिला मंत्री, प्रदीप कुमार सदस्य जिला कार्यकारिणी आदि उपस्थित रहे।

178 छात्राओं को वितरित किए स्मार्टफोन 

खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के दुकनहा रोड स्थित श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में तहत आयोजित कार्यक्रम में कुल 178 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर सभी छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीडीओ खीरों, व विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार खीरों रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ महादेव सिंह ने किया।

श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पीजी कॉलेज के सचिव व पूर्व अपर शासकीय अधिवक्ता राजेंद्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्ष व वहां उपस्थित अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का माल्यार्पण कर, प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट करते हुए सभी को सम्मानित किया।

 आयोजित कार्यक्रम में बीए व बीएससी फाइनल वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी 178 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। साथ ही बीए व बीएससी फाइनल वर्ष की परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाली सभी छात्राओं को पीजी कॉलेज की तरफ से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के इस मौके पर खंड विकास अधिकारी खीरों डॉ अंजू रानी वर्मा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार खीरों अभिजीत गौरव व पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर महादेव सिंह ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन पीजी कॉलेज के शिक्षक प्रवीण भदौरिया ने किया। इस मौके पर खीरों कस्बा स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजीत जायसवाल, श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजू शुक्ला, श्री विवेकानंद बिहारी लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक चंद्रिका प्रसाद श्रीवास्तव व न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक बीडी चक्रवर्ती कार्यक्रम में पहुंचे। 

पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सीता उपाध्याय ने कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पीजी कॉलेज के पूर्व चीफ प्राक्टर श्रीराम वर्मा, कॉलेज के शिक्षक राजेश कुमार, मोहम्मद इलियास व शिक्षिका अर्चना सिंह, दिव्या गुप्ता, सुष्मिता सिंह समेत समस्त कॉलेज स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लाक में कराएगा चुनाव

आगामी 28 से शुरु होगी चुनाव प्रक्रिया 

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अब अपनी ब्लॉक कार्यकारिणी के जल्द ही चुनाव कराएगा। सोमवार को जिला कार्यकारिणी की हुई संयुक्त बैठक में संघ की तरफ से ब्लॉकों में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। ब्लॉकों में कार्यकारिणी का गठन करने के लिए प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 5 नवंबर तक सभी ब्लॉकों में चुनाव करा लिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करने के लिए प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। 28 अक्टूबर को ऊंचाहार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज, सलोन के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन, शिवगढ़ की बीआरसी, सेरनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरेनी, संताव की बीआरसी, हरचंदपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कठवारा में चुनाव सम्पन्न होगा। 29 अक्टूबर को रोहनिया की बीआरसी, बछरावां की बीआरसी, लालगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय लालगंज, अमावां में प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर, नगर क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय किला बाजार, डीह में उच्च प्राथमिक विद्यालय रोखा में चुनाव होगा।

जिला कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह ने बताया कि शेष ब्लॉकों में चुनाव 5 नंवबर को कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जगतपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय जगतपुर, छतोह में उच्च प्राथमिक विद्यालय छतोह, महराजगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय महराजगंज, डलमऊ में उच्च प्राथमिक विद्यालय चंद्रभूषणगंज, राही की बीआरसी, गौरा मे उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा और खीरों ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय खीरो में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर चुनाव कराने की सहमति संरक्षक समर बहादुर सिंह की तरफ से मिल गई है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए जिला स्तर से पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे। सभी ब्लॉकों में चुनाव उनकी ही निगरानी में कराए जाएंगे।

बैठक में मंडल कोषाध्यक्ष शिवसागर पाल, जिला महामंत्री सियाराम सोनकर, उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ बाजपेई, विक्रमादित्य सिंह, प्रवक्ता सुनील कुमार यादव, संयुक्त मंत्री शिवकुमार सिंह, शांति अकेला, आशीष तिवारी, सुरेश सिंह, देवदत्त यादव, लाल बहादुर यादव, अवधेश बहादुर, अखिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार वर्मा, ईश्वरदिन, योगेंद्र सिंह, लक्ष्मी सिंह, नीरज कुमार, सुनीता सिंह गिरिजेश सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, कुसुम चंद्र, साधना शर्मा, मोहम्मद आजम, संदीप कुमार यादव, राजेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मां के दरबार में लगाई हाजिरी

जायस । मां दुर्गा पूजा समिति चौधराना जायस के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर बहुत ही भव्य रुप से सुंदर डिजिटल लाईटों वा फूल मालाओं से मां भगवती का पंडाल सजाया गया । 

शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन भी भक्ति के रंग में रंगा दिखा । मोहल्ला चौधराना में भोर से ही शंख और घंटे के साथ जय माता दी के जयकारे गूंजने लगे। खूबसूरती से सजे पंडाल पर मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप आराधना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और श्रद्धालुओं ने मां को चुनरी नारियल भेंट की ।

मान्यता है की जो भी भक्त सच्चे हृदय से पूजा करता है। उसकी मन की मुराद जरूर पूरी होती है। हजारों श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

मां के मंदिरों में लगी रही भक्तो की कतार

सिंहपुर। नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की। मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे। अहोरवा भवानी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार मंदिर के बाहर तक लगी रही। लोगों ने मां की पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की। 

नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिषर में दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने मुंडन,कर्ण छेदन जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी सम्पन्न किया। मां दुर्गा और अहोरवा भवानी के जयकारों से मंदिर व आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा। घण्टा घड़ियाल की गूंज के साथ जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा।

 मेला परिसर के देखरेख में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही lघरों में भक्तों में उपवास रखा और पूजन अर्चन किया। गांवों में सजे पंडालों में मां दुर्गा का नेत्र पूजन के बाद आरती की गई। रात में जगराता, रासलीला सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का लोगों ने लुत्फ उठाया।

आदि शक्ति की हुई आराधना

रायबरेली।सोमवार को न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल में आदि शक्ति के ‘ब्रह्मचारिणी‘ स्वरूप की आराधना भक्ति-भाव के साथ की गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने माँ दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावपूर्ण सुमनांजलि समर्पित की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा संजना सरोज माँ दुर्गा की भूमिका में आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रही, वहीं विद्यालय की छात्रा रिद्धिमा, जान्हवी, हिमांशी, फातिमा और श्रेया ने अपने भजन-‘सबसे बड़ा तेरा नाम वो शेरोवाली बिगड़ी बना दे मेरे काम’ की संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय प्रांगण को भक्तिमय कर दिया।

जगदम्बा के दरबार में जुटे भक्त, किया पूजन-अर्चन

लालगंज ।नगर के रामलीला मैदान स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में गत वर्षों की भांति इस साल भी मां दुर्गा अराधना समिति के तत्वावधान में नव दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई है। श्रद्धालु सुबह से ही हाथों में धर्म ध्वजा व नारियल लेकर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा है। यह सिलसिला देर शाम आरती कार्यक्रम तक रहा है। भक्तों ने जहां भक्तों ने मां जगदम्बा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। वही भक्तों ने मां जगदम्बा से मन की मुराद पूरी होने की आस लगाई है यहां पर सुबह से ही महिला, पुरुष व बच्चों के पहुंचने से खासी भीड़ दिखाई दे रही थी। दूर-दराज से भी लोग दर्शन को पहुंचे हैं।

 मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, संतोष शर्मा, हरिशंकर श्रीवास्तव आदि लोगों मंदिर के कार्यों में सुबह से लेकर शाम तक लग रहे हैं। स्थानीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियमित गस्त व भ्रमणशील रही है ।

छात्र और अध्यापकों का हुआ सम्मान

डीह। सोमवार न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन सलेथू महाराजगंज मे बीएड चतुर्थ सेमेस्टर एवं डीएलएड तृतीय सेमेस्टर में महाविद्यालय छात्र अध्यापकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शशिकांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मि शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । लखनऊ विश्वविद्यालय एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रबंध निदेशक डॉ. शर्मा ने कहा कि जो छात्र अपने विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करेगा उसका भविष्य आने वाले समय में हीरे के समान चमकेगा, प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बेहतर शिक्षा के द्वारा देश का जिम्मेदार आत्मनिर्भर नागरिक बनाना है । बी.एड. की टॉपर पूजा तिवारी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहां की हमारी सफलता का श्रेय यहां के शिक्षक हैं । उप विजेता के रूप में टीम को एक लाख ग्यारह हजार रुपए का नगद पुरस्कार सलोन विधायक श्री अशोक कुमार द्वारा बालिका खिलाड़ियों को प्रदान किया गया। टीम ट्रॉफी व टीम कैप्टन को एक मोबाइल फोन भी प्राप्त हुआ l 

विधायक ने कालेज की बालिका टीम सुनैना, प्रीती भारती, सलोनी मौर्या, सुषमा भारती, अंतिमा, सविता, शबनम, शालिनी, पलक सिंह, प्रीती, अर्पिता, मिनी को जीत की हार्दिक बधाई एवं खेलकूद में बड़े स्तर पर बेहतरीन मुकाम हासिल करने की शुभकामनाएं दी हैं l कॉलेज की प्रबंधक आशा मौर्य एवं प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने सभी बालिकाओं व टीम को इस स्तर पर तैयार करने के लिए कॉलेज के सभी शिक्षकों व कोच अखिलेश सिंह व विवेक कुमार, के प्रयास की सराहना की l

 इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षिकाए सुरेश कुमार, बृजेश कुमार, अमित कुमार मौर्य, नरेंद्र कुमार, अनुराग तिवारी, सरिता, धर्मेंद्र ,भोला पाल,संतोष कुमार, रामकरन, आनंद कुमार, निरंजन, विपिन आदि कालेज स्टाफ, अभिभावक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

देवी की पूजा आराधना से पूरी होती हैं भक्तों की मनोकामनाएं

ऊंचाहार/ रायबरेली। शारदीय नवरात्रि पर आदि शक्ति जगतजननी मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं घरों में मां दुर्गा की पूजा के लिए भक्तों ने कलश स्थापना की है। मां देवी की आराधना भक्तों द्वारा नौ दिनों तक की जाती है। क्षेत्र में दुर्गा पूजा की धूम है। तमाम स्थानों पर देवी की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित की गई है। जहां वैदिक मंत्रों के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना शुरू की गई है। देवी पंडालों में भक्तों की भीड़ जमा हो रही है। उधर, क्षेत्र के बहेरवा स्थित मां ज्वालादेवी मंदिर में नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि यहां देवी की पूजा आराधना से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है।

ग्रामीणों के मुताबिक काली देवी की प्राचीन मूर्ति करीब चार दशक पहले तक बहेरवा के निकट वीरान जगह पर एक मंडप की शक्ल में थी, जहां काली माता की दुर्लभ प्राचीन मूर्ति विराजमान थी। जहां दूरदराज के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी थी और विशेषकर सोमवार व शुक्रवार की शाम भक्तों का रेला लगता था। बाद में यहां एनटीपीसी की स्थापना के दौरान वहीं के रामलखन यादव नाम के एक कर्मचारी ने लोगों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया और मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति की स्थापना कराई और स्वयं पुजारी बन गए। नवरात्रि पर उन्होंने भव्य मेला का आयोजन शुरू कराया। उनके कई चमत्कारिक ढंग से बीमार लोगों के इलाज के तरीके व मुराद पूरी होने की ख्याति से यहां विभिन्न प्रदेश व जिलों से लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। लेकिन रक दुर्घटना ने उनके चमत्कार पर ग्रहण लगा दिया। हालांकि मंदिर के जीर्णोद्धार में बाबा रामलखन यादव का योगदान विस्मरणीय है।उन्होंने ही बहेरवा की मंडप वाली काली देवी की पहचान मां ज्वालादेवी मंदिर के नाम से कर दी। तभी से मंदिर ज्वालादेवी मंदिर के नाम से जाना जाता है।

यहां नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है यहां देवी से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर एनटीपीसी कालोनी गेट के पास ऊंचाहार-सलोन रोड से खोजनपुर को जोड़ने वाले मार्ग के ऐहारी स्केप के बगल स्थित है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से भक्तों की मांगी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। इसी लिए विभिन्न मनोकामनाएं लेकर रोजाना बड़ी संख्या लोग माता के दरबार में पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारी की माने तो यहां क्षेत्र के अलावा विभिन्न जिलों से लोग नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए आते हैं। यहां नवरात्रि पर पूरे 9 दिन भक्तों का तांता लगा रहता है।

गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में लगाई डुबकी

ऊंचाहार,रायबरेली। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा देकर पुण्य की कामना की। इसके बाद भक्तों ने आदिशक्ति जगतजननी मां दुर्गा की पूजा आराधना कर कल्याण की कामना की। आधीरात के बाद से ही श्रद्धालुओं के गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। हर हर गंगे, हर हर महादेव, जय दुर्गा के जयकारों तथा घंटा घड़ियाल की ध्वनि से घाट गुंजायमान रहे। नैवेद्य, धूप, अगरबत्ती व हवन की समिधा से पूरा वातावरण सुगंध से गमकता रहा। नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों ने गंगा स्नान के बाद देवी मंदिरों में माता की पूजा अर्चना की। वहीं तमाम भक्तों ने घरों में कलश स्थापित किया। जहां नौ दिनों तक भक्त पूजा अर्चना करेंगे। वहीं विभिन्न स्थानों पर भक्तों की ओर से पंडालों में नवदुर्गा की मूर्तियों की स्थापना कर पूजा अर्चना की शुरूआत की जा रही है।

मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि भोर से ही घाट पर स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग गई। भक्तों ने स्नान के बाद गंगा मैया की पूजा अर्चना की और मंदिरों में जलाभिषेक कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण का आशीर्वाद लिया। नवरात्रि की प्रथम दिन होने पर भक्तों की ओर से मां दुर्गा की आराधना के लिए कलश स्थापना व पंडालों में दुर्गा मां की प्रतिमाओं की स्थापना की शुरूआत भी होगी। समिति की ओर से शनिवार को मंदिरों एवं घाटो की साफ-सफाई भी कराई गई। समिति ने स्नान के दौरान लाउडस्पीकर से सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान स्नानार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर नाव, नाविक व गोताखोरों की व्यवस्था रही। तहसील प्रशासन के कर्मचारियों के अलावा पुलिस बल की मौजूदगी रही।

क्षेत्र के 119 प्रमुख स्थानों पर की जा रही मां दुर्गा की पूजा

महाराजगंज/ रायबरेली।रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रही है। नौ दिन की नवरात्रि में जगत जननी माता की स्थापना तहसील क्षेत्र के 119 प्रमुख स्थानों पर की जा रही ।नवरात्र में क्षेत्र के 119 गांव मां की जय जयकार एवं आरती भजन संध्या से जगमगाते रहेंगे।

महाराजगंज क्षेत्र के हलोर कुबना,मऊ, हरदोई,अत्रेहटा सहित 60 स्थानो पर मां की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कस्बे के गढ़ी महराजगंज रायबरेली मार्ग स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मेला के साथ दशहरा में रावण का पुतला दहन भी होगा

इसी प्रकार बछरावां क्षेत्र के 30 स्थान पर मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही पांच प्रमुख स्थान हरदोई थुलेंडी,सेंहगो पश्चिम, नीमटीकर में मेला के साथ ही बछरावां में बछरावां शिवगढ़ पुल के नीचे भरत मिलाप के साथ ही क्षेत्र के तीन स्थानों सेंहगो पश्चिम, इचौली एवं डिजुआ खेड़ा गांव में कलाकारों द्वारा भगवान श्री रामलीला का मंचन भी किया जाएगा। दशहरा में पुतला दहन बछरावां कस्बे के किदवई पार्क इचौली एवं थुलेंडी सहित तीन स्थानों पर किया जाना प्रस्तावित है।

इसी प्रकार शिवगढ़ क्षेत्र के 29 स्थान पर जगत जननी माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही आसान जगतपुर भवानीगढ़ एवं कोटवा में मेला भी लगाया जाएगा।

एसडीएम राजित राम गुप्ता ने बताया नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को देखते हुए राजस्व एवं पुलिस की सन्युक्त टीम को सभी प्रतिमा स्थलों पर सतर्क रहने के साथ ही पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों एवं आम जनमानस से आवाहन किया है कि वह नवरात्र एवं दशहरा पर्व बड़े ही उल्लास पूर्ण माहौल में मनाए और शांति व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें।

कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ पूजन

लालगंज। क्षेत्र में रविवार से चहुंओर भक्ति की बयार बहेगी। रविवार से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व को लेकर जहां पंडालों की भव्यता को अंतिम रूप दिया गया है। वही श्रद्धालु शुभ मुहूर्त में जगत जननी के कलश की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न कर पूजन अर्चन भी घर घर में शुरू हुआ। क्षेत्र के 59 मां दुर्गा समितियों में मूर्ति की स्थापना कर श्रद्धालु नौ दिन तक मां शक्ति की भक्ति में लीन होकर परिसरों को भक्ति मय वातावरण में तब्दील कर दिया है। कस्बे के रामलीला मैदान दुर्गा मंदिर मां दुर्गा अराधना समिति, बरदहाई मोहल्ला, पूरे नवरंग सिंह, रिसालपुर लोटनहा, पूरे लक्ष्मण आदि मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। घरों में की जाने वाली पूजा के लिए सजी छोटी प्रतिमाओं की दुकानों पर भी खरीदारी की गई। नगर पंचायत द्वारा सजने वाले पंडालों सहित मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था कराई गई। जिसका नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता प्रतिनिधि दीपेंद्र गुप्ता व सफाई नायकों द्वारा जायजा लिया जा रहा है।

विधि-विधान से हुआ जगत जननी का पूजन

महाराजगंज/ रायबरेली। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने जगत जननी माता शैलपुत्री की विधि विधान से पूजन अर्चन किया। तमाम भक्तों ने 9 दिन की नवरात्रि के अवसर पर अपने-अपने घरों में कलश स्थापित किए हैं। जहां कलश स्थापित नहीं हुए हैं वहां भी भक्तों द्वारा जगत जननी माता का विधिवत श्रंगार करते हुए पूजन अर्चन किया गया है।

कस्बे के जसवन्त्री देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की दर्शनार्थ भीड़ उमड़ी ।महिलाओं पुरुषों तथा बच्चों ने जगतजननी माता के दरबार में पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए मां से आशीर्वाद की कामना की। जय माता दी जय माता दी प्यार से बोलो जय माता दी सारे बोलो जय माता दी के नारे से मंदिर परिसर पूरे दिन गुंजायमान रहा। पर्व को देखते हुए खाकी के जवान भी मुस्तैद रहे।

गह-जगह दुर्गा पंडालो में मां दुर्गा की मूर्ति हुई स्थापित*

सलोन। शारदीय नवरात्र के पहले दिन जगह दुर्गा मंदिरों में देवी दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नवरात्र के पहले दिन जगह-जगह दुर्गा पंडालो में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने के लिए सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। वही क्षेत्र के देवी मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजाया गया है। कहीं-कहीं तो पूरे 9 दिन मंदिरों पर मेला लगता है। क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन दुर्गा मंदिर कमासिन धाम को फूलों से सजाया गया है सुबह से ही भक्ति माता कमासिन को चुनरी व प्रसाद चढ़ाने में लग गए थे। इस प्राचीन मंदिर की मान्यता है की जो भी सच्चे मन से कुछ मांगता है तो उसकी मुराद पूरी होती है।

यहां मंदिर की व्यवस्था देख रहे हैं राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नवरात्र में पूरे 9 दिन यहां मेला चलता है आखिरी दिन भंडारे का कार्यक्रम होता है। यहां दूर दराज से लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। कमासिन धाम मंदिर परिसर में एक विशाल शिवजी का मंदिर भी बना हुआ है शिव मंदिर की भव्यता देखते बनती है। मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि यह 63 वा नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर देवी पूजा के साथ-साथ कलश यात्रा, भजन संध्या, जवाबी कीर्तन, कन्या पूजन, तथा भंडारे का कार्यक्रम होता है। मुख्य रूप से मंदिर के सहयोगी अशोक कुमार पुजारी, नवरंग सिंह, भोला ,रामदेव बाबा, शिवम आदि लोग हैं।

घरों में कलश स्थापना के बाद हुई मां शैल पुत्री की आराधना

रायबरेली। रविवार से नवरात्र शुरू हो गए।माताओं ने अपने घरों में कलश स्थापना कर प्रथम दिन मां शैल पुत्री स्वरूप की पूजा की। इसके बाद दुर्गा मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ उपस्थिति रही।जगह-जगह मां के भजन, कीर्तन और देवी जागरण भी शुरू होंगे। अधिकांश माताएं नौ दिनों के उपवास भी रखेंगी। दुर्गा पूजा पंडालों को सजाने के काम तेजी से शुरू रहा शाम तक सभी पंडालों में रौनक पाई गई।

चातुर्मास और पितृ पक्ष में बंद चल रहे मुंडन और मांगलिक कार्यक्रम हुए शुरू

चातुर्मास और पितृ पक्ष में बंद चल रहे मुंडन और मांगलिक कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गए इसी क्रम में मां संकटा मंदिर गेगासो में मुंडन संस्कार के लिए भीड़ दिखाई पड़ी। माताओं ने मां के मंदिर में अपने बच्चों का मुंडन करा कर उन सबको मां के दर्शन कराए सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

बाजारों में बढ़ी खरीदारी

रविवार को वाहन, सराफा और कपड़ा बाजार में काफी भीड़ उमड़ी। कभी दोनो बाद बाजार में रौनक लौट आई और ग्राहक उमड़ने लगे।क्योंकि अभी तक पितृ पक्ष के कारण बाजार सुने पड़े थे इक्का दुक्का ग्राहक ही आ रहे थे। अब नवरात्रि के प्रारंभ के साथ ही बाजार में ग्राहकों ने खरीददारी शुरू कर दी है।

जमीनों, मकानों की राजिस्ट्री और निर्माण भी हो गया शुरू

अच्छे दिन आते ही लोगों ने अपने खाली प्लाट पर काम लगाने के लिए मजदूर मिस्त्री और गृह निर्माण के समान की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। दरअसल ये दिन किसी भी कार्य की शुरूवात के लिए बहुत ही अच्छे दिन माने जाते हैं। इस कारण लोग इन दिनों में ही कोई नई शुरूवात करना पसंद करते हैं।

फल और पूजन सामग्री की दुकानों पर जम कर रही भीडÞ

फल फूल, पूजन सामग्री, व्रत में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मेवा मिष्ठान की मांग बढ़ने से अचानक बाजार इन दुकानों पर रौनक आ गई है। लगभग हर घर में फल खरीदे गए क्योंकि सभी घरों में पहले दिन तो अधिकांश लोग व्रत रखते ही हैं और मां के लिए पूजन सामग्री भी सभी घरों में प्रयुक्त हुई। हर हिंदू घर में मां की कलश स्थापना जरुर की जाती है।

फिलिस्तीन हमास गुट के पक्ष में स्टेटस लगाने के खिलाफ मुस्लिम युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

रायबरेली।लालगंज में उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े निदेर्शों के बावजूद कोतवाली क्षेत्र कस्बा लालगंज के एक विशेष सम्प्रदाय के युवक ने फिलिस्तीन हमास आतंकवादी गुट के समर्थन में स्टेटस लगाया था और सरकार के खिलाफ बयान बाजी की थी जिसके कारण हिंदू समुदाय की जन भावना आहत हुई थी। इजराइल व फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है जिसको लेकर भारत ने इसराइल को समर्थन दिया है। साथ ही फिलिस्तीन के द्वारा हमला किए जाने को गलत ठहराया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर महेश नगर लालगंज निवासी आदिल पुत्र अशफाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और आईटी धारा 66 सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। आदिल पप्पू प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का लड़का है ।उसने पूर्व में भी हिंदू विरोधी कार्य किया था जिसके कारण उसके खिलाफ कोतवाली लालगंज में मुकदमा लिखा गया था ।

भाजपा मीडिया संयोजक ने बताया कि आदिल ने फिलीस्तीन व इजरायल युद्ध से संबंधित भड़काऊ वीडियो व्हाट्सएप पर डाला था। साथ ही भाजपा को इस्लाम विरोधी करार देते हुए भड़काऊ टिप्पणी की थी। आदिल की टिप्पणी से समाज का आपसी सामंजस्य खराब हुआ है। साथ ही आम जनमानस की भावना भी आहत हुई है ।प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। समाज में घृणा और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर से लेकर गांव मंदिर और पंडाल होंगे गुलजार, सुबह से शाम तक मां के दरबार में रहेगा भक्तो का तांता

रायबरेली- आज से देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि शुरू हो रहा है।रविवार को घट स्थापना होगी।ये पर्व 23 अक्टूबर तक चलेगा इस साल देवी दुर्गा का वाहन हाथी है।शास्त्रों की मान्यता है कि नवरात्रि में जब देवी हाथी पर सवार होकर आती हैं, तब ज्यादा बारिश के योग बनते हैं।

नवरात्रि पर योग

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी(रजत)की मानें तो इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिनों का होगा और 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है।शारदीय नवरात्रि पर बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का आरंभ आज रविवार से हो रहा है।देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि महालया के दिन जब पितृगण धरती से लौटते हैं तब मां दुर्गा अपने परिवार और गणों के साथ पृथ्वी पर आती हैं। जिस दिन नवरात्र का आरंभ होता है उस दिन के हिसाब से माता हर बार अलग-अलग वाहनों से आती हैं।

माता का अलग-अलग वाहनों से आना भविष्य के लिए संकेत भी होता है जिससे पता चलता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा। वैसे तो देवी दुर्गा का वाहन सिंह है, लेकिन नवरात्रि की शुरुआत में वार के अनुसार देवी का वाहन बदल जाता है।इस बार नवरात्रि रविवार से शुरू हो रही है, इस कारण देवी का वाहन हाथी रहेगा। देवी के इस वाहन का संदेश ये है कि आने वाले समय में देश को लाभ हो सकता है।लोगों को सुख-समृद्धि मिलेगी।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है।मां दुर्गा की उपासना का पर्व साल में चार बार आता है। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होती है। शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। नवरात्रि की शुरुआत आज रविवार से होगी।23 अक्टूबर को नवरात्रि समाप्त होगी।वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 की रात 11:24 मिनट से शुरू होगी। ये आज दोपहर 12:32 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से होगी।

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन के आधार पर मां दुर्गा की सवारी के बारे में पता चलता है।नवरात्रि में माता की सवारी का विशेष महत्व होता है।माता हाथी पर सवार होकर धरती पर आ रही हैं।हाथी पर माता का आगमन इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि इस साल खूब अच्छी वर्षा होगी और खेती अच्छी होगी।देश में अन्न धन का भंडार बढ़ेगा।

क्या रहेगा असर

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत) ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है। हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं।मां का वाहन हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक है। इससे देश में आर्थिक समृद्धि आयेगी। साथ ही ज्ञान की वृद्धि होगी।हाथी को शुभ का प्रतीक माना गया है। ऐसे में आने वाला यह साल बहुत ही शुभ कार्य होगा। लोगों के बिगड़े काम बनेंगे। माता रानी की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों पर विशेष कृपा बरसेगी।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत)ने बताया कि पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को यानी पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 तक है। ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस साल 48 मिनट ही रहेगा।

आज होगी घटस्थापना

घटस्थापना मुहूर्त: आज प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08: 47 मिनट तक

अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 मिनट तक

यह हैं शारदीय नवरात्रि की तिथियां

15 अक्टूबर 2023 मां शैलपुत्री पहला दिन प्रतिपदा तिथि

16 अक्टूबर 2023 मां ब्रह्मचारिणी दूसरा दिन द्वितीया तिथि

17 अक्टूबर 2023 मां चंद्रघंटा तीसरा दिन तृतीया तिथि

18 अक्टूबर 2023 मां कुष्मांडा चौथा दिन चतुर्थी तिथि

19 अक्टूबर 2023 मां स्कंदमाता पांचवा दिन पंचमी तिथि

20 अक्टूबर 2023 मां कात्यायनी छठा दिन षष्ठी तिथि

21 अक्टूबर 2023 मां कालरात्रि सातवां दिन सप्तमी तिथि

22 अक्टूबर 2023 मां महागौरी आठवां दिन दुर्गा अष्टमी

23 अक्टूबर 2023 महानवमी नौवां दिन शरद नवरात्र व्रत पारण

24 अक्टूबर 2023 दशहरा

मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

कैसे करे कलश स्थापना

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश स्थापना को घट स्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ ही होती है। घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है।मान्यता है कि गलत समय में घट स्थापना करने से देवी मां क्रोधित हो सकती हैं।रात के समय और अमावस्या के दिन घट स्थापित करने की मनाही है।

घट स्थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है।अगर किसी कारण वश आप उस समय कलश स्थापित न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्थापित कर सकते हैं। प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है। सामान्यत: यह 40 मिनट का होता है। हालांकि इस बार घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

क्या होगी कलश स्थापना की सामग्री

पंडित शिवकुमार तिवारी ने बताया कि मां दुर्गा को लाल रंग खास पसंद है इसलिए लाल रंग का ही आसन खरीदें। इसके अलावा कलश स्थापना के लिए मिट्टी का पात्र, जौ, मिट्टी, जल से भरा हुआ कलश, मौली, इलायची, लौंग, कपूर, रोली, साबुत सुपारी, साबुत चावल, सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते, नारियल, चुनरी, सिंदूर, फल-फूल, फूलों की माला और श्रृंगार पिटारी भी चाहिए।

कैसे करें कलश स्थापना

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत)ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा को सुबह स्नान कर लें। मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद सबसे पहले गणेश जी का नाम लें और फिर मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योत जलाएं।कलश स्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज बोएं।अब एक तांबे के लोटे पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। लोटे के ऊपरी हिस्से में मौली बांधें।अब इस लोटे में पानी भरकर उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाएं. फिर उसमें सवा रुपया, दूब, सुपारी, इत्र और अक्षत डालें। इसके बाद कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते लगाएं।अब एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर उसे मौली से बांध दें।फिर नारियल को कलश के ऊपर रख दें।अब इस कलश को मिट्टी के उस पात्र के ठीक बीचों बीच रख दें जिसमें आपने जौ बोएं हैं। कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि के नौ व्रतों को रखने का संकल्प लिया जाता है।आप चाहें तो कलश स्थापना के साथ ही माता के नाम की अखंड ज्योति भी जला सकते हैं।

शादी का झांसा दे कर किया युवती से दुराचार, अब युवक कर रहा शादी से इंकार

रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती को शादी करने झांसा देकर यौन शोषण किया और लेकिन युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया।युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के असलहापुर गाँव निवासी एक युवक एक वर्ष पूर्व रिश्तेदारी गया हुआ था।जहां एक युवती से उसकी आंखे चार हुई। फिर क्या दोनों एक दूसरे से फोन पर बात भी करने लगे। कुछ दिनों बाद युवक ने युवती से शादी करने की बात कही और उसके बाद आरोप है कि युवक ने युवती जबरन दुराचार भी किया।बताते हैं कि युवक-युवती को लेकर प्रयागराज के होटल में भी दो सप्ताह तक रुका था।

जहां उसने युवती के साथ यौन शोषण किया।जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया।शुक्रवार को युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी कोतवाली इंचार्ज लोकेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर उदयराज के विरुद्ध यौन शोषण का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।