छात्रों में जीशान व हर्ष एवं छात्राओं में इंदू व मानसी ने मारी बाजी

 

अयोध्या।डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में एमबीए फाइनेंस के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें प्रथम सेमेस्टर के छात्र जीशान प्रथम व हर्ष पांडेय द्वितीय मिस्टर फ्रेशर बने। इंदू प्रथम व मानसी द्वितीय मिस फ्रेशर बनीं।

 अतिंद्र मिश्र को बेस्ट परफार्मर चुना गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ल, विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ल ने कहाकि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिलता है। 

विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि पढ़ाई के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। आयोजनों में प्रतिभागिता से प्रबंधन के सूत्रों को भी समझने का अवसर मिलता है।

 प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने कहाकि कार्यक्रमों में प्रतिभागिता से आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन निकिता व पलक ने किया।

 इससे पहले हुए आयोजन में बीकाम में प्रथम सेमेस्टर की आस्था सिंह मिस व हर्ष राज मिस्टर फ्रेशर चुने गए। अंशिका सिंह को बेस्ट परफार्मर चुना गया। बीसीए में प्रियांशु यादव मिस्टर व प्रीति मिस फ्रेशर एवं अंतिम वर्ष के छात्र अरविंद सोनी मिस्टर व कोमल श्रीवास्तव मिस फेयरवेल चुनी गईं।

 इस अवसर पर प्रो. राना रोहित सिंह, डा. अनुराग तिवारी, डा. महेंद्र पाल, डा. कपिलदेव चौरसिया, डा. प्रवीण राय, डा. निमिष मिश्र, डा. अंशुमान पाठक, डा. रविंद्र भारद्वाज, डा. विवेक उपाध्याय, डा. राकेश कुमार, डा. आशीष पटेल, डा. प्रियंका, संजीत पांडेय, सूरज सिंह, जूलियस कुमार, योगेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

जनपद के पहले माल मॉल ऑफ अवध का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा किया गया

अयोध्या।जनपद के पहले माल मॉल ऑफ अवध का हुआ उद्घाटन । इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया उद्घाटन । अंगूरी बाग के पास राम पथ पर बना है माल ऑफ़ अवध, अतुल सिंह है मलिक, माल आफ अवध में बने ढिशुम सिनेमा का पहले ही हो चुका है।

 उद्घाटन, अयोध्या पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने राम लला का किया दर्शन पूजन, एके शर्मा का बयान, अयोध्या में व्यापक स्तर पर चल रहा विकास कार्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी जल्द ही राम मंदिर का करेंगे उद्घाटन, अयोध्या में बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या, गोंडा से अयोध्या पहुंचे थे मंत्री एके शर्मा।

गांवों के विकास से ही संभव है प्रदेश व देश का विकास- विधायक वेद

 प्रकाश गुप्ता

अयोध्या।पूरा बाजार ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया प्रधान संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों और ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह। अयोध्या।शुक्रवार को पूरा बाजार ब्लॉक सभागार मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह द्वारा विकासखंड पूरा बाजार प्रधान संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों और ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास संभव है।इसी अवधारणा को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा गांवो का विकास तेजी से कराया जा रहा है।

गांवो के विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका होती है।कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप गांव के अंतिम व्यक्ति को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांवो में कराए जा रहे कार्यों के बारे में ग्राम प्रधानों से राय मांगी।इस कड़ी में ग्राम प्रधानों द्वारा गांव में आ रही समस्याओं के बारे में बताए जाने तथा मुख्य अतिथि विधायक श्री गुप्ता द्वारा इसका गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिए जाने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा इस समस्या के निराकरण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया तथा विकास गांव के विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की राय लिए जाने के साथ सभी समस्याओं का निराकरण दो सप्ताह के अंदर करा दिए जाने का आश्वसन दिया गया।

इस क्रम में मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकुर सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियो और ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में विकासखंड पूरा के प्रधानों के साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

अयोध्या में हुई बस चालक परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन की बैठक

अयोध्या।अयोध्या बस स्टेशन पर संविदा चालक/परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन द्वारा गुरुवार को एक आम सभा आयोजन किया गया। जिसमे संविदा चालक/परिचालक पर हो रहे शोषण और उत्पीड़न को लेकर विस्तृत चर्चा की गईं, तथा आठ मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।

प्रमुख मांगों में सभी कर्मचारियों को नियमानुसार छुट्टी पर लिया जाए, मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 10 पैसा बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, कम लोड फैक्टर आने पर चालक परिचालक का उत्पीड़न समाप्त किया जाए, निगम आय बढ़ाने हेतु डग्गामार वाहन पर रोक लगाया जाए, पांच डिपो के सभी मार्गो का प्रमुख बस स्टेशनों पर समय सारणी का निर्धारण कराया जाए, डीजल रिकवरी समाप्त किया जाये, मुख्यालय द्वारा 6 माह पर चालक परिचालक को मिलने वाले अतिरिक्त प्रोत्साहन को तत्काल प्रभाव से दिलाया जाए जैसा कि पहले मुख्यालय द्वारा दिया जा रहा था।

संविदा समाप्त करने से पहले कर्मचारियों को सूचित किया जाए इन आठ प्रमुख मांगो को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संविदा चालक/परिचालक संघर्ष यूनियन के प्रदेश महामंत्री कन्हैया पाण्डेय रहे। इस मौके पर सुनील मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, मानवेंद्र मिश्र, पवन सिंह, राजकुमार, अंकुर द्विवेदी, राधेश्याम, विनय कुमार, राम गोपाल आदि दर्जनों चालक परिचालक मौजूद रहें।

*अयोध्या में समाजवादी अधिवक्ता मनोनयन पत्र का हुआ वितरण*

अयोध्या।अधिवक्ता मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी फैजाबाद में बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सिकंदर यादव पहुंचे । प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नवनियुक्त कमेटी के पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने की व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया।।इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए जो कार्य किया था उसे अधिवक्ता समाज आज भी याद करता है ।

आने वाली 2024 की लोकसभा चुनाव में अधिवक्ता समाज पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने का काम करेगी । मुख्य अतिथि के साथ लखनऊ से चलकर आए हुए सेराज अहमद खां राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कृष्ण प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश यादव नरेंद्र वर्मा ने अधिवक्ता सभा के जिला पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र वितरित किया ।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधायक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीताकर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार अखिलेश यादव के सहयोग से बनाना है । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सपा सरकार में सभी वर्गों के लिए विकास का कार्य किया था ।

सपा सरकार में महिलाओं को पेंशन बेरोजगारी भत्ता दवाई लैपटॉप व जांच फ्री सहित तमाम योजना जनता को मिल रही थी लेकिन इस सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया है ।

पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अधिवक्ताओं को हमेशा सम्मान देने का काम किया है जो वर्तमान सरकार ने अधिवक्ताओं के मान सम्मान को हर जगह ठेस पहुंचाने का काम किया है ।

वरिष्ठ नेता अनूप सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसान नौजवान बेरोजगार की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी उनके सम्मान में लडती रहेगी । जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि इस तानाशाही सरकार से अधिवक्ता सभा लड़ सकती है और प्रदेश व देश से इस सरकार को बाहर कर सकती हैं ।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्तमान की तानाशाही सरकार में सभी वर्ग परेशान हैं तथा आम जनता त्रस्त है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे अयोध्या के महानगर महासचिव हामीद जफर मीसम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों को एक साथ लेकर विकास का काम किया है और आगे भी करेंगे ।

अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आए हुए सभी अतिथियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद किया । तथा अधिवक्ता साथियों को समाजवाद के रास्ते पर चलने व नेताजी के विचारों को आत्मसर करने को कहा ।

श्री जाफरी ने आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अधिवक्ता सभा अहम भूमिका निभायेगी । सपा जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि के आगमन पर अधिवक्ता सभा के पदाधिकारीयो ने उनको माला पहनकर स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया गया ।

इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता नेता अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ता साथी व महिलाएं भी शामिल रही । सभी ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेंद्र प्रताप यादव योगी एजाज अहमद सरोज यादव के के पटेल दूधनाथ यादव नरेंद्र वर्मा अवधेश यादव विजय कुमार यादव कापिंजल निषाद सुहेल अंसार अहमद बबन मंसूर इलाही सूर्यभान यादव गौरव पांडेय अर्पण जायसवाल शाहबाज लकी लाल बहादुर छोटे लाल यादव रितेश यादव शशांक यादव गरिमा यादव नेहा यादव निगार फातिमा अवधेश सिंह एडवोकेट अजीमुद्दीन लाल बहादुर शुक्ला अजय यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

*खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों के घरों पर हाई मास्ट लाइट लगाने की किया घोषणा*

सोहावल अयोध्या।पत्रकार समाज के स्तम्भ हैं, इनकी सुख-सुविधा का ख्याल रखना समाज का कर्तव्य है। यह बातें नगर पंचायत खिरौनी-सूचिततागंज अध्यक्ष रेशमा भारती के प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती ने पत्रकारों की बैठक में कहीं।

अनोपचारिक वार्ता के दौरान उपजा सोहावल के संरक्षक लालजी तिवारी ने जब अध्यक्ष प्रतिनिधि से सोहावल के सभी पत्रकारों के घर के सामने हाई मास्ट लाइट लगाने का आग्रह किया तो उन्होंने तत्काल सहमति प्रदान करते हुए घोषणा की कि सोहावल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन पत्रकारों के घर उक्त लाइट लगवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन पत्रकारों का घर नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा से बाहर है उनके घर पर भी हम अपने निजी कोष से यह लाइट लगवाएंगे। डॉ भारती की इस घोषणा से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रामपथ निर्माण कार्य का लिया जायजा

अयोध्या। अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया । इस दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही और ढिलाई नही करने की कड़ी हिदायत दिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रामपथ, जन्मभूमि पथ एवं भक्तिपथ का निरीक्षण किया ।

दीपोत्सव के लिए स्वयंसेवक दीपों को सजाने व जलाने से प्रशिक्षित हुए

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान के लिए इण्टर कालेजों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल दिशा-निर्देशन में दीपोत्सव नोडल अधिकारी एवं शिक्षकों ने महाराजा इण्टर कालेज, महाराजा पब्लिक स्कूल, शिवदयाल इण्टर कालेज व अवध जनता इण्टर कालेज के स्वयंसेवकों को पीपीटी एवं वीडियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया।

विवि प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के समन्वय में दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए अयोध्या में प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष बाद दीपोत्सव के दिन आगमन पर 21 लाख से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित कर स्वागत करने की तैयारी है। इसे लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह देखते ही बन रहा है। 25 हजार स्वयंसेवकों की मदद से राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह के 51 घाट पर 24 लाख दीए बिछाकर एवं प्रज्ज्वलित कर पुन: गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम कराने की तैयारी है। इससे उनमें अध्यात्मिक चेतना के विकास के साथ ऊर्जा का संचार होगा । विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि कुलपति के कुशल मार्गदर्शन में 11 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां तेजी के साथ की जा रही है।

51 घाटों की मार्किंग का कार्य विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील के देखरेख में जारी हैं। पहली बार सातवीं दीपोत्सव में जनपद के 19 इण्टर कालेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे। स्वयंसेवकों को पीपीटी एवं वीडियों के माध्यम से घाटों की मार्किंग, दीपों को बिछाना, बाती लगाना, दीपों में बोतल से तेल डालना, खाली तेल के बोतल को गत्ते में डालना, दीपो को तय समय पर जलाना व अनुशासन में रहते हुए दीपोत्सव स्थल छोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया।

अयोध्या में टेंट सिटी का होगा निर्माण

अयोध्या।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाई जाएगी टेंट सिटी । इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट की निजी भूमि तीर्थ क्षेत्र पुरम बाग बिजेशी में 25000 लोगों के ठहरने की हो रही है व्यवस्था । टेंट सिटी बनाए जाने के लिए हुआ भूमि पूजन । राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा और प्रचारक गोपाल मौजूद रहे । डॉ अनिल मिश्रा ने तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट सिटी की पहले वैदिक ब्राह्मण के मौजूदगी में किया भूमि पूजन । प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की जमीन पर 25000 लोगों के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था होगी ।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या में हुई कार्यशाला

अयोध्या।देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं एक राज्य- एक कर की व्यवस्था को मदेनजर रखते हुए वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम 2016, एक जुलाई 2017 से देश में लागू किया गया। उक्त बातें पीयूष सिंघल लीगल प्रैक्टिशनर्स ने साकेत महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। वस्तु एवम् सेवाकर पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि पीयूष सिंघल, प्राचार्य प्रोफेसर डा. अभय कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. बी डी द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

डॉ. शिप्रा सिंह के नेतृत्व में वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया । प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्र/छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रोफेसर डॉ मिर्जा शहाब शाह ने पीयूष सिंघल का परिचय कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पीयूष सिंघल वाणिज्य संकाय के ही छात्र रहे। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ बी डी द्विवेदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन डा. पीयूष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डा.अशोक कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ. देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉ.अरशद खान, डा. आशुतोष सिंह, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. आशीष प्रताप सिंह, डा. संदीप वर्मा, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. कनक बिहारी पाठक, डॉ. वन्दना जायसवाल, डॉ. उपमा वर्मा, शोध छात्र सद्दाम खान, एवं रामलखन सिंह के अतिरिक्त छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।